सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   UK: British govt will roll out chemical castration for offenders, News in Hindi

UK Chemical Castration: ब्रिटेन में यौन अपराधियों का रासायनिक बंध्याकरण; जेलों में बढ़ती भीड़ पर नकेल की कवायद

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 23 May 2025 04:54 AM IST
विज्ञापन
सार

UK Chemical Castration: ब्रिटेन सरकार ने यौन अपराधों को दोहराने से रोकने और जेलों में बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए एक नई योजना की घोषणा की है। इसके तहत कुछ यौन अपराधियों को दवाओं के जरिए उनका यौन आकर्षण कम करने का इलाज (जिसे 'केमिकल कास्ट्रेशनट कहा जाता है) दिया जाएगा।

UK: British govt will roll out chemical castration for offenders, News in Hindi
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिटेन सरकार यौन अपराधियों को केमिकल बंध्याकरण (केमिकल कास्ट्रेशन) करने जा रही है। इसका मकसद जेलों में भीड़ कम करना है। इस योजना के तहत यौन अपराधियों को ऐसी दवा जाएगी, जिससे उनकी यौन इच्छा में जबरदस्त कमी आएगी। इससे इस तरह के हजारों अपराधियों को उनकी सजा का सिर्फ एक तिहाई हिस्सा जेल में काटने के बाद रिहा किया जा सकता है।
loader
Trending Videos


ब्रिटेन की न्याय मंत्री शबाना महमूद ने गुरुवार को गंभीर यौन अपराधियों के लिए अनिवार्य केमिकल कास्ट्रेशन (रासायनिक बंध्यता) लागू करने कहा, यह कदम जेलों में बढ़ती भीड़ को कम करने और यौन अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए कारगर साबित होगा। सरकार पहले से ही कुछ क्षेत्रों में पायलट प्रोजेक्ट चला रही है, और अब इसे दो क्षेत्रों के 20 जेल में लागू करने की तैयारी है। यह योजना एक स्वतंत्र सजा समीक्षा रिपोर्ट की सिफारिशों पर आधारित है, जिसमें 48 सुझाव दिए गए हैं। इस रिपोर्ट का नेतृत्व पूर्व न्याय मंत्री डेविड गॉक ने किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - Jewish Protest: US में इस्राइली कपल की हत्या पर प्रदर्शन; व्हाइट हाउस ने कहा- ट्रंप क्रोधित, नहीं बचेंगे दोषी

जेलों की हालत गंभीर, सरकार की चिंता
ब्रिटेन की जेलें लगभग पूरी तरह भर चुकी हैं - करीब 90,000 कैदी इन जेलों में हैं। अपराध दर घटी है, लेकिन सख्त सजाओं और लंबी जेल अवधि के कारण जेलों पर दबाव बढ़ा है। शबाना महमूद ने कहा कि अगर समय रहते सुधार नहीं किया गया, तो न्याय प्रणाली चरमरा सकती है। इससे न केवल अपराधियों को सजा मिलने में देरी होगी, बल्कि पुलिस भी गिरफ्तारी से पीछे हट सकती है।
शबाना महमूद ने कहा कि यह तरीका तब ही कारगर होता है जब इसके साथ-साथ मनोवैज्ञानिक इलाज भी दिया जाए, जिससे अपराध के पीछे की मानसिकता- जैसे किसी पर हक जताना- को भी बदला जा सके।

60% तक अपराध दोहराने की संभावना कम
एक स्वतंत्र समीक्षा में पाया गया कि यह तरीका कुछ मामलों में 60% तक अपराध दोहराने की संभावना को घटा सकता है। हालांकि यह हर तरह के यौन अपराधियों पर लागू नहीं होता, खासकर उन पर जिनका मकसद यौन संतुष्टि नहीं बल्कि नियंत्रण और शक्ति का प्रदर्शन होता है।

यह भी पढ़ें - Illegal Migrants: '2300 से अधिक अवैध प्रवासियों की राष्ट्रीयता को सत्यापित करें', बांग्लादेश से बोला भारत

क्या है केमिकल कास्ट्रेशन?
यह एक चिकित्सकीय प्रक्रिया है, जिसमें कुछ दवाओं के जरिए यौन इच्छा और विचारों को दबाया जाता है। यह पहले से जर्मनी, डेनमार्क और पोलैंड जैसे देशों में इस्तेमाल हो रहा है।

मानवाधिकार संगठनों और विपक्ष ने जताया विरोध
कंजरवेटिव पार्टी के प्रवक्ता रॉबर्ट जेनरिक ने कहा कि छोटे अपराधों पर जेल की सज़ा खत्म करना चोरी, हमला और सेंधमारी जैसे अपराधों को 'गैर-आपराधिक' बना देगा। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक टैगिंग (कैदियों की निगरानी के लिए पहनाई जाने वाली डिवाइस) की तुलना 'आग बुझाने वाले अलार्म' से की - जो आग नहीं बुझा सकते। इसके जवाब में शबाना महमूद ने कहा कि वह पूर्व सरकार की 14 साल की लापरवाही की सफाई कर रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ब्रिटेन में विक्टोरियन युग के बाद अब तक की सबसे बड़ी जेल विस्तार योजना शुरू की गई है। यह योजना जहां एक ओर अपराधियों को सुधारने की दिशा में एक प्रयास है, वहीं कई मानवाधिकार संगठनों और निगरानी संस्थाओं ने इसकी नैतिकता और प्रभावशीलता पर सवाल उठाए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed