सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   UK Foreign Secy urges Pakistan to uphold fundamental human rights amid poll violence

Pakistan Election: ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने नतीजों में देरी पर जताई चिंता, चुनावी हिंसा पर पाक को दी नसीहत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: यशोधन शर्मा Updated Sat, 10 Feb 2024 05:53 AM IST
विज्ञापन
सार

मंत्री डेविड ने लोगों के जनादेश के साथ नागरिक सरकार के चुनाव के महत्व को भी रेखांकित किया और कहा कि नई सरकार को उन लोगों के प्रति जवाबदेह होना चाहिए, जिनकी वह सेवा करती है। 

UK Foreign Secy urges Pakistan to uphold fundamental human rights amid poll violence
डेविड कैमरन - फोटो : Reuters
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड कैमरन ने पाकिस्तान में चुनवी नतीजों में देरी पर चिंता जताई। उन्होंने शुक्रवार को पाकिस्तान के अधिकारियों से मौलिक मानवाधिकारों को बनाए रखने का आग्रह किया। इसके साथ ही स्वतंत्र न्यायिक प्रणाली के माध्यम से स्वतंत्र और निष्पक्ष सुनवाई करने की भी बात कही। उन्होंने मतदान के दिन इंटरनेट के उपयोग पर लगाए गए प्रतिबंधों पर भी चिंता व्यक्त की।

loader
Trending Videos


ब्रिटिश विदेश मंत्री ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'यूके ने पाकिस्तान में अधिकारियों से सूचना तक निःशुल्क पहुंच और कानून के शासन सहित मौलिक मानवाधिकारों को बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा इसमें उचित प्रक्रिया के पालन के माध्यम से निष्पक्ष सुनवाई का अधिकार और हस्तक्षेप से मुक्त एक स्वतंत्र और पारदर्शी न्यायिक प्रणाली शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मंत्री डेविड ने लोगों के जनादेश के साथ नागरिक सरकार के चुनाव के महत्व को भी रेखांकित किया और कहा कि नई सरकार को उन लोगों के प्रति जवाबदेह होना चाहिए, जिनकी वह सेवा करती है। 

नई सरकार को होना चाहिए जनता के प्रति जवाबदेह
ब्रिटिश विदेश मंत्री के हवाले से बयान में आगे कहा गया, 'महत्वपूर्ण सुधार लाने के जनादेश के साथ जनता द्वारा चुनी गई सरकार का चुनाव पाकिस्तान के फलने-फूलने के लिए आवश्यक है।नई सरकार को उन लोगों के प्रति जवाबदेह होना चाहिए, जिनकी वह सेवा करती है। साथ ही सरकार को समानता और न्याय के साथ पाकिस्तान के सभी नागरिकों और समुदायों के हितों का प्रतिनिधित्व करने के लिए काम करना चाहिए।

गौरतलब है कि वर्तमान में जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को दोषी पाए जाने पर चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके बाद में पाकिस्तान शीर्ष अदालत द्वारा समर्थित एक फैसले में ईसीपी ने पीटीआई का चुनाव चिह्न भी छीन लिया था। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, परिणामस्वरूप, पीटीआई नेताओं और समर्थकों ने स्वतंत्र उम्मीदवारों के रूप में चुनाव लड़ा था। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed