सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   UK kabaddi tournament 3 Indian-origin men jailed for violent disorder News In Hindi

डर्बी कबड्डी टूर्नामेंट हिंसा: दो साल बाद दोषी पाए गए भारतीय मूल के तीन लोग, कोर्ट ने सुनाई जेल की सजा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, डर्बी Published by: शुभम कुमार Updated Sat, 20 Dec 2025 07:12 PM IST
सार

ब्रिटेन के डर्बी के अल्वास्टन में 2023 के कबड्डी टूर्नामेंट में हिंसा और हथियार चलाने के मामले में भारतीय मूल के तीन आरोपी दोषी पाए गए। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को जेल की सजा सुनाई है। 

विज्ञापन
UK kabaddi tournament 3 Indian-origin men jailed for violent disorder News In Hindi
कोर्ट का फैसला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 

Trending Videos

दो साल पहले ब्रिटेन के डर्बी के अल्वास्टन में हुए कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान हिंसा और हथियार चलाने के मामले में तीन भारतीय मूल के पुरुषों को जेल की सजा दी गई है। मामले में 35 वर्षीय दमनजीत सिंह, 35 वर्षीय बूटा सिंह और 42 वर्षीय राजविंदर ताखर सिंह 2023 में हुए इस झगड़े में शामिल पाए गए। इस हिंसा में कई लोग घायल भी हुए थे। सभी आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताया, लेकिन पिछले महीने डर्बी क्राउन कोर्ट में चलाए गए मुकदमे में उन्हें दोषी पाया गया।

ऐसे में कोर्ट ने बूटा सिंह को हिंसक झगड़े और हथियार रखने के दोष में 4 साल की जेल की सजा सुनाई है। दमनजीत सिंह को हिंसक झगड़े और ब्लेड रखने के दोष में 3 साल 4 महीने की जेल दी गई। वहीं राजविंदर ताखर सिंह को हिंसक झगड़े और हथियार रखने के लिए 3 साल 10 महीने की जेल हुई। इससे पहले, सात अन्य भारतीय मूल के पुरुषों को भी इस हिंसा में शामिल होने के लिए जेल हुई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

 
ये भी पढ़ें:- Congress Protest: सरकार के जी राम जी विधेयक पर कांग्रेस का प्रदर्शन, रविवार को त्रिपुरा में विरोध


क्या है पूरा घटनाक्रम, यहां समझिए
बता दें कि यह घटना तब की है जब पुलिस को 20 अगस्त 2023 को शाम लगभग 4 बजे खबर मिली कि एल्वास्टन लेन के पास कोई गोली चल रही है और लोग हथियार लेकर लड़ रहे हैं। वीडियो में देखा गया कि बूटा सिंह विरोधी समूह के पीछे दौड़ते हुए जा रहे थे। उनके पास घटना के समय कोई हथियार नहीं था, लेकिन दो दिन बाद जब पुलिस ने उनकी गाड़ी रोकी, तो कार के बूट में दो माचिस जैसी बड़ी चाकू मिली। दमनजीत सिंह और राजविंदर ताखर सिंह के पास भी झगड़े के समय बड़े चाकू थे।

ये भी पढ़ें:- Epstein Files: एप्सटीन फाइलों में 5000 साल पुरानी भारतीय आयुर्वेद पद्धति का नाम; मसाज, आयुर्वेद का भी जिक्र

पुलिस ने क्या कहा?
वहीं मामले में डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर मैट क्रूम ने कहा कि जो दिन खेल देखने का होना था, वह दिन हिंसा और चोट का दिन बन गया। उन्होंने कहा कि इस घटना और जांच का स्थानीय लोगों और मैच देखने आए दर्शकों पर बड़ा असर पड़ा। पुलिस ने बताया कि यह झगड़ा पहले से योजना बनाकर किया गया था, और समूह ब्रंसविक स्ट्रीट, डर्बी में पहले से इकट्ठा हुआ था।

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed