सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   UK: London court stays Julian Assange's 'immediate' extradition; asks US to file assurances of his rights

Britain: जूलियन असांजे के 'तत्काल' प्रत्यर्पण पर लगाई रोक, अदालत ने अमेरिका से आश्वासन दाखिल करने को कहा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: आदर्श शर्मा Updated Tue, 26 Mar 2024 09:12 PM IST
सार

लंदन के हाईकोर्ट ने विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के 'तत्काल' प्रत्यर्पण पर रोक लगाई दी है। अदालत ने अमेरिकी सरकार को असांजे के संबंध में कई आश्वासन देने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया था।

विज्ञापन
UK: London court stays Julian Assange's 'immediate' extradition; asks US to file assurances of his rights
Demo Pic - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लंदन के हाईकोर्ट ने विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के 'तत्काल' प्रत्यर्पण पर रोक लगाई दी है। साथ ही सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अमेरिका से अपने अधिकारों का आश्वासन दाखिल करने को कहा है। पिछले महीने दो दिवसीय सुनवाई में असांजे ने ब्रिटेन द्वारा हस्ताक्षरित 2022 प्रत्यर्पण निर्णय की समीक्षा करने की अनुमति मांगी थी।
Trending Videos


अमेरिकी सरकार को दिया तीन सप्ताह का वक्त
अदालत ने अमेरिकी सरकार को असांजे के संबंध में कई आश्वासन देने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया था। कोर्ट ने कहा कि उन्हें मौत की सजा का सामना नहीं करना पड़ेगा। यदि अमेरिका ये आश्वासन देने में विफल रहता है, तो असांजे को अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने की अनुमति दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


असांजे को तुरंत प्रत्यर्पित नहीं किया जाएगा- कोर्ट
दो न्यायाधीशों के एक पैनल ने मंगलवार के फैसले में कहा कि असांजे को तुरंत प्रत्यर्पित नहीं किया जाएगा, जिससे अमेरिका को यह आश्वासन देने के लिए तीन सप्ताह का समय मिल जाएगा कि उन्हें अमेरिकी नागरिकों के समान कानूनी अधिकार प्राप्त होंगे। फैसले में कहा गया कि अगर वे आश्वासन नहीं दिए गए, तो अपील की इजाजत दी जाएगी और फिर अपील पर सुनवाई होगी।

अदालत ने कहा कि अपील के नौ आधारों में से तीन पर असांजे को सफलता की वास्तविक संभावना है। उनका प्रत्यर्पण अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ असंगत है कि यदि प्रत्यर्पित किया जाता है, तो असांजे पर उनकी राष्ट्रीयता के कारण मुकदमे में पक्षपात हो सकता है। विशेष रूप से यदि अमेरिका को प्रत्यर्पित किया जाता है, तो जूलियन असांजे को विकीलीक्स द्वारा अफगानिस्तान और इराक में अमेरिकी नेतृत्व वाले युद्धों से संबंधित वर्गीकृत दस्तावेजों को जारी करने से संबंधित जासूसी के आरोप में मुकदमे में खड़ा होना होगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed