सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   UK police conduct investigation after fire erupts at Keir Starmer's London house, News in Hindi

Keir Starmer: ब्रिटिश पीएम के लंदन वाले घर में लगी आग; आतंकी घटना के नजरिए से जांच, एक शख्स किया गया गिरफ्तार

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: पवन पांडेय Updated Tue, 13 May 2025 11:47 AM IST
विज्ञापन
सार

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के लंदन वाले घर में आग लगने की घटना सामने आई है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं घटना को संदिग्ध मानकर आतंकवाद विरोधी पुलिस भी जांच कर रही है। जबकि इस मामले में ब्रिटिश पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार किया है।

UK police conduct investigation after fire erupts at Keir Starmer's London house, News in Hindi
कीर स्टार्मर, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री - फोटो : ANI
loader

विस्तार
Follow Us

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के उत्तरी लंदन स्थित घर में सोमवार तड़के आग लग गई। पुलिस और दमकल विभाग इस मामले की जांच कर रहे हैं। अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची, लेकिन घर का मुख्य दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक, यह घटना 12 मई को रात करीब 1:11 बजे हुई। लंदन फायर ब्रिगेड को एक मकान के बाहर आग लगने की सूचना मिली। तुरंत दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।
विज्ञापन
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Mexico: मेयर पद की उम्मीदवार समेत चार की गोली मारकर हत्या, लाइव स्ट्रीमिंग में कैद हुई पूरी घटना
विज्ञापन
विज्ञापन


कहां हुआ हादसा?
उत्तरी लंदन के केन्टिश टाउन इलाके में हुई, जहां कीर स्टार्मर का निजी घर है। हालांकि अब वह प्रधानमंत्री होने के कारण 10 डाउनिंग स्ट्रीट में रहते हैं, लेकिन उनका यह निजी घर अभी भी उनके पास है।

किसी को नुकसान नहीं पहुंचा
हालांकि, इस आगजनी में कोई घायल नहीं हुआ। जबकि घर का आगे का दरवाजा जल गया और सड़क पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर क्षेत्र को घेर लिया है। मामले में एक पड़ोसी ने बताया कि उसने अचानक एक तेज धमाके की आवाज सुनी, जो किसी फायरबम जैसी लगी। ऐसा लगा जैसे कांच टूट गए हों।

आतंकवाद विरोधी पुलिस भी जांच में जुटी
इस मामले को संदिग्ध माना जा रहा है। इसलिए आतंकवाद विरोधी पुलिस भी जांच में शामिल की गई है। पुलिस ने कहा कि वह आग लगने के कारणों की गहराई से जांच कर रही है। वहीं ब्रिटेन की पुलिस ने प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के घर में आग लगाने के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें - Australia: आम चुनाव में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कैबिनेट का शपथ ग्रहण, पहले दौरे पर इंडोनेशिया जाएंगे एल्बानीज

पुलिस और सरकार ने क्या दी प्रतिक्रिया?
मेट्रोपोलिटन पुलिस ने कहा कि उन्हें आग की जानकारी लंदन फायर ब्रिगेड से मिली और वह तुरंत मौके पर पहुंचे। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से कहा गया कि पीएम कीर स्टार्मर आपातकालीन सेवाओं के त्वरित काम के लिए आभारी हैं, लेकिन चूंकि जांच जारी है, इसलिए वे इस पर फिलहाल कोई और टिप्पणी नहीं कर सकते।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed