सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US: A man pointed a gun at the priest in the church, said - 'spirits' have said this, police arrested

US: चर्च में एक आदमी ने पादरी पर तानी बंदूक, बोला- 'आत्माओं' ने ऐसा कहा है, पुलिस ने किया गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: मेघा झा Updated Tue, 07 May 2024 09:03 AM IST
विज्ञापन
सार

पेंसिल्वेनिया के एक चर्च में एक पादरी पर बीच उपदेश में एक आदमी ने बंदूक तान दी। बाद में वहां किसी ने उस आदमी के हाथ से बंदूक छीनी, मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उस आदमी में ने बताया कि आत्माओं ने उसको ऐसा करने के लिए कहा था। गिरफ्तार हुए व्यक्ति के घर के पास ही एक शव बरामद किया गया है, जिसको सिर पर गोली मारी गई थी, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

US: A man pointed a gun at the priest in the church, said - 'spirits' have said this, police arrested
तमिलनाडु का एक व्यक्ति गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

पेंसिल्वेनिया के एक चर्च में एक पादरी पर बीच उपदेश में एक आदमी ने बंदूक तान दी। बाद में वहां किसी ने उस आदमी के हाथ से बंदूक छीनी, मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उस आदमी में ने बताया कि आत्माओं ने उसको ऐसा करने के लिए कहा था। गिरफ्तार हुए व्यक्ति के घर के पास ही एक शव बरामद किया गया है, जिसको सिर पर गोली मारी गई थी, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos


रविवार को जीजस डवेलिंग प्लेस चर्च में एक पादरी ग्लेन जर्मनी उपदेश दे रहे थे। चर्च में उस वक्त लगभग कई लोग मौजूद थे। अचानक से एक 26 वर्षीय बर्नार्ड पोलाइट आया हाथ में बंदूक लेकर, उसे देखकर सब लोग वहीं डरकर छिपने लगे। पादरी भी उससे बचकर छिपने की कोशिश कर रहे थे। बर्नार्ड ने पादरी पर बंदूक तान दी। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। एक अन्य व्यक्ति ने पीछे से बर्नार्ड से बंदूक छीन ली, और उसे पुलिस के आने तक पकड़ के रखा। बाद में उसे पुलिस का सुपुर्द कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


बाद में पादरी ने बताया कि ईशवर का हाथ था मुझपर, इसलिए वह मुझ पर गोली नहीं चला सका। ईशवर ने बंदूक जाम कर दी थी। पुलिस ने बर्नार्ड को गिरफ्तार किया तब उसने बताया कि यह सब करने के लिए उसे आत्माओं ने कहा था। बर्नार्ड ने बताया कि आत्माएं मेरे दिमाग में थीं, उसने मुझे का था कि पादरी को गोली मार दो। 

वहीं पादरी ने बताया कि पुलिस हिरासत में उसने मुझसे माफी मांगी। पादरी ने बर्नार्ड से कहा कि मैंने तुम्हें माफ कर दिया। 

वहीं पोलाइट को गिरफ्तार करने के बाद, पुलिस को 56 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला। जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह शव पोलाइट के घर के पास मिला। एलेघेनी काउंटी पुलिस के अनुसार, घर चर्च से आधे मील से भी कम दूरी पर है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि व्यक्ति को गोली कर मारी गई। वहीं बर्नार्ड पर हमले और हत्या के कई आरोप लगाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed