{"_id":"681cb6b6eed7d2d71907dd22","slug":"us-asks-its-citizens-to-leave-lahore-or-seek-shelter-after-india-strikes-pak-s-radar-systems-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: 'लाहौर को तुरंत छोड़ें या सुरक्षित स्थान पर पहुंचें', अमेरिका की पाकिस्तान में अपने नागरिकों को सलाह","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: 'लाहौर को तुरंत छोड़ें या सुरक्षित स्थान पर पहुंचें', अमेरिका की पाकिस्तान में अपने नागरिकों को सलाह
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लाहौर।
Published by: निर्मल कांत
Updated Thu, 08 May 2025 07:21 PM IST
विज्ञापन
सार
Pakistan: अमेरिका ने अपने नागरिकों को सुरक्षा के मद्देनजर लाहौर छोड़ने या सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। लाहौर में ड्रोन हमलों और हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की रिपोर्ट के बाद दूतावास कर्मियों को भी सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा गया है।

ऑपरेशन सिंदूर
- फोटो : पीटीआई

Trending Videos
विस्तार
अमेरिका ने अपने नागरिकों से लाहौर छोड़ने या आश्रय लेने का आग्रह किया है। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। इससे पाकिस्तान में खलबली मची हुई है।
विज्ञापन
Trending Videos
अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने एक बयान में अपने नागरिकों को सलाह दी कि वे ऐसी निकासी की योजना बनाएं जो अमेरिकी सरकार की मदद पर निर्भर न हो, अपने साथ अपडेट किए हुए और आसानी से उपलब्ध यात्रा दस्तावेज रखें। अपडेट के लिए स्थानीय मीडिया पर नजर रखें। उचित पहचान पत्र साथ रखें और अधिकारियों का सहयोग करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Lahore Defense System Hit: भारत की जवाबी कार्रवाई में लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह, PAK के रडार हुए बेकार
बयान में कहा गया, लाहौर और उसके आसपास ड्रोन के धमाकों और हवाई क्षेत्र में संभावित घुसपैठ की खबरों के कारण लाहौर स्थित अमेरिकी महा वाणिज्य दूतावास ने सभी वाणिज्य दूतावास कर्मियो को सुरक्षित स्थानों पर रहने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, वाणिज्य दूतावास को प्रारंभिक रिपोर्ट भी मिली हैं कि अधिकारी लाहौर के मुख्य हवाई अड्डे से सटे इलाकों को खाली करा सकते हैं।
इसमें कहा गया, जो अमेरिकी नागरिक खुद को सक्रिय संघर्ष में पाएं, उन्हें यदि सुरक्षित तरीके से वहां से निकलना हो तो वहां से निकल जाएं। यदि वहां से निकलना सुरक्षित नहीं है, तो उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रहना चाहिए।
बयान में कहा गया, पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास संदेश के जरिए अपडेट भेजेंगे। कृपया सुनिश्चित करें कि आप स्मार्ट ट्रैवलर एनरोलमेंट प्रोग्राम (एसटीईपी) में नामांकित हैं। इस बीच, लाहौर में वायु रक्षा प्रणाली को भारतीय सैन्य ड्रोन की कार्रवाई ने निष्क्रिय कर दिया है।
भारत ने 7 मई की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया, जिसके तहत पाकिस्तान के भीतर स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में यह कार्रवाई की गई। आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी।
इस ऑपरेशन के दौरान, भारतीय सशस्त्र बलों ने 'हार्पी' ड्रोन का उपयोग किया, जो पाकिस्तान की रडार प्रणाली और वायु रक्षा नेटवर्क को खत्म करने के लिए बनाए गए हैं। इन ड्रोन की मदद से पाकिस्तान के लाहौर शहर में स्थित वायु रक्षा प्रणाली को निशाना बनाया गया। यह कार्रवाई तब की गई जब पाकिस्तान ने 7 मई की रात भारत के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन