सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US ICE detains Karoline Leavitt nephew mother moves toward deportation

US: व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव लेविट की भाभी को निर्वासित करने की तैयारी, अवैध रूप से अमेरिका में रहने के आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Thu, 27 Nov 2025 08:30 AM IST
सार

फंड जुटाने के लिए दी गई जानकारी में बताया गया है कि ब्रूना फरेरा साल 1998 में अमेरिका आईं थीं और उस वक्त वे बच्ची थीं। दावा किया गया है कि डीएसीए प्रोग्राम के तहत ब्रूना को अमेरिका में अस्थायी तौर पर कानूनी संरक्षण मिला हुआ है। 

विज्ञापन
US ICE detains Karoline Leavitt nephew mother moves toward deportation
कैरोलिन लेविट - फोटो : एएनआई / रॉयटर्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के ट्रंप प्रशासन की अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सरकार की सख्त नीतियों की चपेट में अब व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट की भाभी भी आ गई हैं। ट्रंप प्रशासन ने भी बुधवार को कैरोलिन लेविट की भाभी को हिरासत में लेने की पुष्टि की है और बताया कि अब उन्हें निर्वासित करने की तैयारी की जा रही है। 
Trending Videos


अमेरिकी सरकार ने की पुष्टि
अप्रवासन विभाग (आईसीई) ने ब्रूना फरेरा को हिरासत में लिया है, जो ब्राजील की निवासी है। होमलैंड सिक्योरिटी के प्रवक्ता ने बताया कि ब्रूना आधिकारिक तौर पर एक पर्यटक वीजा पर अमेरिका आई थी और जून 1999 तक उन्हें वापस जाना था। हालांकि ब्रूना अमेरिका में ही रुक गईं। अधिकारियों ने बताया कि एक मामले में ब्रूना की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


निर्वासित करने की तैयारी
अप्रवासन अधिकारियों ने बताया कि ब्रूना फरेरा को फिलहाल लुइसियाना के अप्रवासन सेंटर में हिरासत में रखा गया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि ब्रूना की बहन ने कानूनी खर्चों को वहन करने के लिए फंड मी कैंपेन चलाया है। फंड जुटाने के लिए दी गई जानकारी में बताया गया है कि ब्रूना फरेरा साल 1998 में अमेरिका आईं थीं और उस वक्त वे बच्ची थीं। दावा किया गया है कि डीएसीए प्रोग्राम के तहत ब्रूना को अमेरिका में अस्थायी तौर पर कानूनी संरक्षण मिला हुआ है। 

ये भी पढ़ें- Hong Kong Fire: हांगकांग अग्निकांड में अब तक 44 मौतें, 250 से अधिक लोग लापता; सात इमारतों में लगी है भीषण आग

कैरोलिन लेविट के भाई से की थी शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फरेरा ने कैरोलिन लेविट के भाई से शादी की थी और दोनों का एक बेटा भी है। हालांकि पति-पत्नी के बीच अब वर्षों से बातचीत नहीं हुई है और बेटा भी कैरोलिन के भाई के पास ही रहता है। जनवरी में सत्ता संभालने के बाद से ही ट्रंप प्रशासन ने अवैध अप्रवासियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया हुआ है और इसके तहत अभी तक हजारों लोगों को निर्वासित किया जा चुका है। 



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed