{"_id":"68258f3673d8e69b7b097b52","slug":"us-pentagon-former-official-claim-pakistan-ran-like-scared-dog-with-tail-between-legs-after-india-strike-2025-05-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: 'संघर्षविराम के लिए पाकिस्तान डरे हुए कुत्ते की तरह दुम दबाकर भागा फिरा था', अमेरिकी अधिकारी का दावा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: 'संघर्षविराम के लिए पाकिस्तान डरे हुए कुत्ते की तरह दुम दबाकर भागा फिरा था', अमेरिकी अधिकारी का दावा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: नितिन गौतम
Updated Thu, 15 May 2025 12:22 PM IST
विज्ञापन
सार
माइकल रुबिन ने कहा कि 'पाकिस्तान ने भारत के साथ हर बार लड़ाई शुरू की और उसे ये भुलावा है कि भारत के खिलाफ लड़ाई में उसकी जीत हो सकती है। पाकिस्तान को ये साबित करने में भी काफी मुश्किल होगी कि चार दिन की हालिया लड़ाई में उसकी जीत हुई है।'

ऑपरेशन सिंदूर
- फोटो : ANI

विस्तार
भारत के साथ संघर्ष के बाद पाकिस्तानी सेना ने अपने देश की जनता को मुर्ख बनाया और ये दावा किया कि लड़ाई में उनकी जीत हुई है, लेकिन दुनियाभर के रक्षा विशेषज्ञों का साफ कहना है कि भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी और पाकिस्तानी वायुसेना का भारतीय वायुसेना से कोई मुकाबला ही नहीं था। अब पेंटागन के पूर्व शीर्ष अधिकारी माइकल रुबिन ने भी खुलासा किया है कि भारत ने पाकिस्तान के हमले को भोथरा साबित कर दिया और सैन्य ठिकानों पर हमले के बाद पाकिस्तान इतना घबरा गया था कि डरे हुए कुत्ते की तरह अपनी दुम पैरों में दबाकर संघर्षविराम की मांग कर रहा था।
'भारत कूटनीतिक और सैन्य दोनों तरीकों से विजेता रहा'
न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में माइकल रुबिन ने कहा कि 'पाकिस्तानी सेना इस हकीकत से नहीं बच सकती कि वे बुरी तरह हारे हैं। भारत पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई में कूटनीतिक और सैन्य दोनों तरीकों से विजयी रहा और अब सभी का पूरा फोकस पाकिस्तान के आतंक को बढ़ावा देने पर चला गया है।' माइकल रुबिन ने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए कहा कि 'पाकिस्तानी सेना के अफसर आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए, जो ये दिखाता है कि पाकिस्तानी सशस्त्र बल, आतंकवादी या आईएसआई में कोई अंतर नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान पर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बनेगा। भारत के रुख ने पाकिस्तान को भी अचंभित कर दिया है।'
ये भी पढ़ें- US Think Tank on Operation Sindoor: भारत की जीत ने चौंकाया, उसने दुनिया की परवाह नहीं की, इसका चार तरह से असर
'पाकिस्तान संघर्षविराम के लिए भागता फिरा था'
माइकल रुबिन ने कहा कि 'पाकिस्तान ने भारत के साथ हर बार लड़ाई शुरू की और उसे ये भुलावा है कि भारत के खिलाफ लड़ाई में उसकी जीत हो सकती है। पाकिस्तान को ये साबित करने में भी काफी मुश्किल होगी कि चार दिन की हालिया लड़ाई में उसकी जीत हुई है क्योंकि भारत ने सटीक और सुनियोजित तरीके से आतंकी ठिकानों पर हमले किए। पाकिस्तान ने जब जवाबी हमले किए तो भारत ने उसके हर हमले को नाकाम कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान डरे हुए कुत्ते की तरह दुम दबाकर संघर्षविराम के लिए भागता फिरा था।' भविष्य में क्या हो सकता है, इसके जवाब में माइकल रुबिन ने कहा कि 'पाकिस्तान को सबसे पहले अपना घर साफ करने की जरूरत है, लेकिन सवाल ये है कि क्या अब पाकिस्तान ऐसा कर सकता है।'
ये भी पढ़ें- लौटकर विश्व मीडिया मुद्दे पर आया: NYT के बाद वॉशिंगटन पोस्ट ने मानी भारत की जीत, लिखा- PAK के छह एयरबेस तबाह
विज्ञापन
Trending Videos
'भारत कूटनीतिक और सैन्य दोनों तरीकों से विजेता रहा'
न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में माइकल रुबिन ने कहा कि 'पाकिस्तानी सेना इस हकीकत से नहीं बच सकती कि वे बुरी तरह हारे हैं। भारत पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई में कूटनीतिक और सैन्य दोनों तरीकों से विजयी रहा और अब सभी का पूरा फोकस पाकिस्तान के आतंक को बढ़ावा देने पर चला गया है।' माइकल रुबिन ने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए कहा कि 'पाकिस्तानी सेना के अफसर आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए, जो ये दिखाता है कि पाकिस्तानी सशस्त्र बल, आतंकवादी या आईएसआई में कोई अंतर नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान पर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बनेगा। भारत के रुख ने पाकिस्तान को भी अचंभित कर दिया है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- US Think Tank on Operation Sindoor: भारत की जीत ने चौंकाया, उसने दुनिया की परवाह नहीं की, इसका चार तरह से असर
'पाकिस्तान संघर्षविराम के लिए भागता फिरा था'
माइकल रुबिन ने कहा कि 'पाकिस्तान ने भारत के साथ हर बार लड़ाई शुरू की और उसे ये भुलावा है कि भारत के खिलाफ लड़ाई में उसकी जीत हो सकती है। पाकिस्तान को ये साबित करने में भी काफी मुश्किल होगी कि चार दिन की हालिया लड़ाई में उसकी जीत हुई है क्योंकि भारत ने सटीक और सुनियोजित तरीके से आतंकी ठिकानों पर हमले किए। पाकिस्तान ने जब जवाबी हमले किए तो भारत ने उसके हर हमले को नाकाम कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान डरे हुए कुत्ते की तरह दुम दबाकर संघर्षविराम के लिए भागता फिरा था।' भविष्य में क्या हो सकता है, इसके जवाब में माइकल रुबिन ने कहा कि 'पाकिस्तान को सबसे पहले अपना घर साफ करने की जरूरत है, लेकिन सवाल ये है कि क्या अब पाकिस्तान ऐसा कर सकता है।'
ये भी पढ़ें- लौटकर विश्व मीडिया मुद्दे पर आया: NYT के बाद वॉशिंगटन पोस्ट ने मानी भारत की जीत, लिखा- PAK के छह एयरबेस तबाह