सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US President Donald Trump says suspect who killed Charlie Kirk has been taken into police custody

Charlie Kirk: किर्क की हत्या करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ट्रंप का दावा- बेहद करीबी ने पकड़वाया

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: राहुल कुमार Updated Fri, 12 Sep 2025 05:55 PM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा है कि अमेरिका के दक्षिणपंथी कार्यकर्ता चार्ली किर्क का हत्यारा पकड़ा गया है। किर्क को यूटा में एक कॉलेज कार्यक्रम में बोलते समय गोली मारी गई थी।

US President Donald Trump says suspect who killed Charlie Kirk has been taken into police custody
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके करीबी चार्ली किर्क - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि चार्ली किर्क की हत्या करने वाले संदिग्ध को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर ने कथित तौर पर स्वेच्छा से आत्मसमर्पण किया है। बता दें कि किर्क को यूटा में एक कॉलेज कार्यक्रम में बोलते समय गोली मारी गई थी। किर्क गैर-लाभकारी राजनीतिक संगठन टर्निंग पॉइंट यूएसए के सह-संस्थापक और ट्रंप के करीबी सहयोगी थे। अधिकारियों का कहना है कि हमलावर कम उम्र का था और वह छात्रों में घुसकर फरार हो गया था।

loader
Trending Videos


डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को बताया, मुझे पूरा यकीन है कि वह हिरासत में है। उसके किसी बेहद करीबी ने उसे पुलिस के हवाले किया है। ट्रंप ने कहा कि एक मंत्री, जो कानून प्रवर्तन से जुड़े हैं, उन्होंनने संदिग्ध को अधिकारियों के हवाले कर दिया है। ट्रंप ने कहा, ‘उसके एक बेहद करीबी व्यक्ति ने कहा, यह वही है।  
विज्ञापन
विज्ञापन


अधिकारियों ने घटनास्थल के पास से बृहस्पतिवार को एक अत्याधुनिक व शक्तिशाली राइफल बरामद की। इसे बोल्ट एक्शन राइफल के नाम से जाना जाता है, जिसका निशाना सेमी ऑटोमेटिक राइफलों के मुकाबले अधिक सटीक होता है। अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी के बाद शूटर छत से कूदकर जंगल की ओर भाग गया था। संदिग्ध का स्केच भी जारी किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि 7,000 से अधिक सुराग व सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। अभी संदिग्ध का नाम और न ही इस हत्या के पीछे का कोई कारण बताया गया है। 

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस किर्क के परिवार से मिले
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस व उनकी पत्नी उषा ने गुरुवार को साल्ट लेक सिटी में किर्क के परिवार से मुलाकात की।  वेंस ने सोशल मीडिया पर अपनी दोस्ती का एक संस्मरण पोस्ट किया। ट्रंप ने किर्क को सर्वोच्च सम्मान प्रेसिडेंट मेडल ऑफ फ्रीडम से नवाजने का एलान किया है। किर्क की बुधवार को केवल एक गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इसे एक लक्षित हमला और यूटा के गवर्नर ने इसे राजनीतिक हत्या बताया था। गोलीबारी के समय किर्क यूटा वैली विश्वविद्यालय में टर्निंग पॉइंट द्वारा आयोजित एक परिचर्चा में बोल रहे थे।

यूटा वैली विश्वविद्यालय परिसर में दिनदहाड़े किर्क को मारी थी गोली
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की बुधवार को यूटा वैली विश्वविद्यालय परिसर के प्रांगण में सामाजिक मुद्दों पर बोलते समय दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह हमला सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ दिखाई देता है। किर्क माइक्रोफोन पकड़े बोल रहे थे, तभी गोली लगती है और वह खून से लथपथ हो जाते हैं। लोग घबराकर चीखते-भागते नजर आते हैं। इस हत्या ने अमेरिका में बढ़ती राजनीतिक हिंसा पर फिर से चिंता बढ़ा दी है। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों दलों ने इस कृत्य की निंदा की है, लेकिन राजनीतिक मतभेदों से उपजी हिंसा को रोकने का कोई ठोस समाधान अभी दूर नजर आता है।

ये भी पढ़ें: US: चार्ली किर्क के हत्यारे का वीडियो आया सामने, छतों से भागकर फरार होते दिखाई दिया; राइफल बरामद

एफबीआई ने मांगी थी मदद
एफबीआई ने बृहस्पतिवार देर शाम एक गोलीबारी से जुड़े एक संदिग्ध की दो तस्वीरें जारी की थीं और जनता से जानकारी देने की अपील की थी। तस्वीरों में एक व्यक्ति टोपी, काले चश्मे और काली फुल-स्लीव शर्ट पहने दिख रहा है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर के पास जंगल में एक तौलिये में लपेटी हुई माउजर .30 कैलिबर बोल्ट-एक्शन राइफल मिली है। इसमें एक इस्तेमाल किया हुआ कारतूस और मैगजीन में तीन और गोलियां थीं। हथियार और गोलियों की जांच संघीय प्रयोगशाला में चल रही है।

किर्क को अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करेंगे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, भारत पर टैरिफ लगाना  आसान नहीं था, पर मैंने कर दिया
रूसी तेल खरीदने के लिए भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपनी गलती का अहसास होने लगा है। ट्रंप ने कहा कि ऐसा करना आसान नहीं था और इससे भारत के साथ रिश्तों में दरार आई है।

ट्रंप ने शुक्रवार को एक टीवी कार्यक्रम में कहा, देखिए, भारत उनका (रूस) सबसे बड़ा ग्राहक था। मैंने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया क्योंकि वह रूस से तेल खरीद रहा है। ऐसा करना आसान नहीं था। यह एक बड़ी बात है और इससे भारत के साथ मतभेद पैदा हुए हैं। वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर शिकंजा कसने से क्या होगा।

ट्रंप ने यह भी कहा, मैंने यह कर दिया है। मैंने बहुत कुछ किया है। यह याद रखें कि यह हमारी समस्या से कहीं अधिक यूरोप की समस्या है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध खत्म कराया। इसके साथ ही सात युद्ध खत्म कराने का दावा भी किया। गौरतलब है कि भारत ने साफ किया है कि वह रूस से तेल अपनी ऊर्जा जरूरतों को देखते हुए खरीदता है। भारत ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान के अनुरोध पर संघर्ष विराम हुआ, इसमें किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं थी।
 

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जताया आभार एफबीआई का जताया आभार
वहीं अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने शुक्रवार को रिपब्लिकन कार्यकर्ता चार्ली किर्क की हत्या के मामले में हुई बड़ी सफलता के लिए उटाह के गवर्नर स्पेंसर कॉक्स, एफबीआई, और काश पटेल का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्य संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। वेंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मैं गवर्नर स्पेंसर कॉक्स, उटाह की पुलिस, काश पटेल और एफबीआई का आभारी हूं कि उन्होंने इस केस को वह समय, संसाधन और मेहनत दी जिसकी जरूरत थी। यह एक बड़ी सफलता है। हर किसी को, चाहे वो कानून व्यवस्था से जुड़े हों या उन्होंने जानकारी दी हो – सभी को हमारा धन्यवाद और सम्मान मिलना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि कुछ मायनों में जांच अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन मुझे भरोसा है कि हमारे पास असली शूटर हिरासत में है। कृपया एरिका किर्क और उनके दो छोटे बच्चों के लिए प्रार्थना करें। उन्होंने ईश्वर को धन्यवाद करते हुए कहा कि आज सुबह हम न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने में सफल हुए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed