सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US President Joe Biden says Queen Elizabeth II reminded him of his mother

Queen Elizabeth II: जो बाइडन ने दी महारानी को श्रद्धांजलि, कहा- उन्होंने मुझे मेरी मां की याद दिला दी

पीटीआई, लंदन। Published by: देव कश्यप Updated Mon, 19 Sep 2022 01:12 AM IST
विज्ञापन
सार

ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय और क्वीन कॉन्सर्ट कैमिला द्वारा बकिंघम पैलेस में विश्व के नेताओं के लिए एक स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन रविवार शाम को विश्व के अन्य नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों के साथ शामिल हुए।

US President Joe Biden says Queen Elizabeth II reminded him of his mother
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को दी श्रद्धांजलि। - फोटो : वीडियो स्क्रीनग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की सोमवार को होने वाले राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लंदन पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाइडन अपनी पत्नी के साथ रविवार को लंदन के वेस्टमिंस्टर हॉल में पहुंचे और दिवंगत महारानी के ताबूत के पास निर्धारित स्थान पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने उन्हें उनकी मां की याद दिला दीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बकिंघम पैलेस जाने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यह टिप्पणी की।

loader
Trending Videos


ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय और क्वीन कॉन्सर्ट कैमिला द्वारा बकिंघम पैलेस में विश्व के नेताओं के लिए एक स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन  रविवार शाम को विश्व के अन्य नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों के साथ शामिल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन


बाइडन ने यह कहते हुए कि महारानी ने उन्हें उनकी मां की याद दिला दी, आगे कहा कि "वह (महारानी) ऐसे देखा करती थीं, जैसे पूछ रही हो क्या तुम ठीक हो? क्या मैं आपके लिए कुछ कर सकती हूं? आपको क्या चाहिए? और फिर यह भी सुनिश्चित करतीं कि आप वही करो जो आप करना चाहते हो।"

उन्होंने कहा कि यह लोगों के साथ सम्मान के साथ व्यवहार करने का तरीका है... ठीक वैसा ही उनकी संवाद करने का तरीका था। इससे पहले महारानी को श्रद्धांजलि देने वक्त, बाइडन ने दिवंगत महारानी को सभ्य और सम्माननीय बताया। महरानी के लिए शोक की आधिकारिक पुस्तक पर हस्ताक्षर करने के बाद लैंकेस्टर हाउस में बोलते हुए बाइडन ने कहा कि ब्रिटेन के सभी लोगों के प्रति उनका देश सहानुभूति जताता है। उन्होंने कहा, आप भाग्यशाली थे कि आप लोगों को 70 सालों तक उनका साथ मिला, हम सबको साथ मिला। उन्होंने कहा, वह दुनिया में सभी के लिए महत्वपूर्ण थीं।

बता दें कि वेस्टमिंस्टर हॉल में दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का पार्थिव शरीर रखा गया है। महारानी की सोमवार को राजकीय अंत्येष्टि की जाएगी। अंतिम संस्कार की रस्म वेस्टमिंस्टर एबे में की जाएगी, जहां करीब 2,000 लोगों के उपस्थित रहने की संभावना है। अंतिम संस्कार की रस्में स्थानीय समयानुसार सुबह पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होंगी और एक घंटे बाद दो मिनट का मौन रखे जाने के साथ संपन्न हो जाएंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed