{"_id":"681a6966544d1a818f0e6338","slug":"us-stepped-up-its-effort-to-destroy-google-proposing-to-eliminate-its-advertising-technology-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"US: गूगल पर शिकंजा कस रहा अमेरिका, वर्जीनिया की अदालत में विज्ञापन तकनीक को समाप्त करने का रखा प्रस्ताव","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US: गूगल पर शिकंजा कस रहा अमेरिका, वर्जीनिया की अदालत में विज्ञापन तकनीक को समाप्त करने का रखा प्रस्ताव
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Wed, 07 May 2025 01:26 AM IST
विज्ञापन
सार
अमेरिका गूगल पर शिकंजा कसने के लिए उसे छोटे हिस्सों में बांटने की कोशिशों को और आगे बढ़ा रहा है। अमेरिकी न्याय विभाग ने गूगल से कंपनी के डिजिटल विज्ञापन नेटवर्क को संचालित करने वाली अंतर्निहित तकनीक को छोड़ने के लिए कहा है। सरकार ने ये नया प्रस्ताव वर्जीनिया की संघीय अदालत में सोमवार रात पेश किया।

गूगल (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : एएनआई

Trending Videos
विस्तार
अमेरिकी न्याय विभाग गूगल को छोटे हिस्सों में बांटने की कोशिशों को और आगे बढ़ा रहा है। विभाग ने गूगल से कंपनी के डिजिटल विज्ञापन नेटवर्क को संचालित करने वाली अंतर्निहित तकनीक को छोड़ने के लिए कहा है। सरकार ने ये नया प्रस्ताव वर्जीनिया की संघीय अदालत में सोमवार रात पेश किया। इससे पहले, सरकार ने गूगल के क्रोम ब्राउजर और उसके सर्च इंजन को अलग करने का भी प्रस्ताव दिया था।
विज्ञापन
Trending Videos
एक संघीय न्यायाधीश ने कुछ हफ्ते पहले ही यह फैसला सुनाया था कि गूगल ने अपने डिजिटल विज्ञापन कारोबार के जरिये दूसरे ऑनलाइन वेबसाइटों को नुकसान पहुंचाया है और प्रतिस्पर्धा को गलत तरीके से रोका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
17 पन्नों की फाइलिंग में विभाग के वकीलों ने ये दिया तर्क
17 पन्नों की फाइलिंग में, अमेरिकी न्याय विभाग के वकीलों ने तर्क दिया कि अमेरिकी जिला न्यायाधीश लियोनी ब्रिंकमा को कंपनी को अपने ADX कारोबार औऱ DFP विज्ञापन प्लेटफॉर्म को बंद करने का आदेश देकर गूगल को दंडित करना चाहिए। ये दो तकनीकें विज्ञापनदाताओं ( (जिन्हें अपने उत्पाद बेचने हैं) और वेबसाइटों (जो अपनी साइट पर विज्ञापन से पैसे कमाते हैं) को आपस में जोड़ने का काम करती हैं।
ये भी पढ़ें: US: यमन में बमबारी बंद करेगा अमेरिका, ट्रंप बोले- हूती विद्रोहियों ने जहाजों पर हमला नहीं करने का दिया वचन
फैसले का विरोध करने की योजना बना रहा गूगल
गूगल सितंबर के अंत में एंटीट्रस्ट मामले की सुनवाई शुरू होने पर इस फैसले का विरोध करने की योजना बना रहा है। गूगल ने पहले ही कहा है कि वह न्यायाधीश बिंक्रमा के फैसले के खिलाफ अपील करेगा। लेकिन ऐसा तब तक नहीं किया जा सकता जब तक कि न्यायाधीश इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में होने वाले फैसले में इसकी सजा पर फैसला नहीं सुना देते।
गूगल ने अपनी फाइलिंग में कहा- तकनीकों को बेचना या अलग करना आसान नहीं
गूगल ने सोमवार को अपनी फाइलिंग में कहा है कि ADX और DFP का विनिवेश तकनीकी रूप से संभव नहीं होगा, क्योंकि दोनों ही तकनीकें कंपनी के सिस्टम में इतनी गहराई से जुड़ी हुई हैं कि उन्हें किसी और को बेचना या अलग करना आसान नहीं है। कंपनी ने प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए अपने सुझाव भी दिए हैं। साथ ही फैसले के खिलाफ अपील करने के अपने इरादे को भी दोहराया। गूगल ने लिखा, 'विनिवेश उतना आसान नहीं है जितना कि AdX या DFP स्रोत कोड को इच्छुक खरीदार को बेचना।'
ये भी पढ़ें: US: 'भारत टैरिफ खत्म करने के लिए राजी; मेरे अलावा किसी के लिए ऐसा प्रस्ताव नहीं'; कार्नी के साथ बैठक में ट्रंप
संघीय न्यायाधीश ने अगस्त में गूगल के सर्च इंजन को बताया था अवैध एकाधिकार
ये मामला ऐसे समय में आया है, जब अमेरिकी न्याय विभाग पहले ही गूगल के क्रोम ब्राउजर को उसके सर्च इंजन से अलग करने की कोशिश कर रहा है। एक अन्य संघीय न्यायाधीश ने पिछले साल अगस्त में फैसला सुनाया था कि गूगल का सर्च इंजन एक अवैध एकाधिकार है। खोज मामले में उपाय सुनवाई इस महीने के अंत में समाप्त होने वाली है, जिसमें श्रम दिवस तक अमेरिकी जिला न्यायाधीश अमित मेहता का फैसला आने की उम्मीद है।
संबंधित वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन