{"_id":"6969a2da7435cf2641062a5a","slug":"venezuela-acting-president-delcy-rodriguez-adapts-to-post-maduro-reality-and-signals-a-new-era-of-us-ties-2026-01-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Venezuela: तेल उद्योग को विदेशी निवेशकों के लिए खोलेगा वेनेजुएला, क्या अमेरिकी दबाव में लिया फैसला?","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Venezuela: तेल उद्योग को विदेशी निवेशकों के लिए खोलेगा वेनेजुएला, क्या अमेरिकी दबाव में लिया फैसला?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कराकास
Published by: नितिन गौतम
Updated Fri, 16 Jan 2026 08:00 AM IST
विज्ञापन
सार
वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने गुरुवार को निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद पहली बार देश को संबोधित किया। इस संबोधन में रोड्रिगेज ने तेल उद्योग को विदेशी निवेशकों को लिए खोलने का एलान किया। इस संबोधन में रोड्रिगेज ने कई ऐसी बातें कही, जिनसे साफ पता चलता है कि वेनेजुएला की सरकार पर अमेरिकी दबाव है।
वेनेजुएला की सरकार ने नए युग की शुरुआत के दिए संकेत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला में अब एक नए युग की शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। दरअसल वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने गुरुवार को मादुरो की गिरफ्तारी के बाद पहली बार देश को संबोधित किया। इस संबोधन में रोड्रिगेज ने देश के तेल उद्योग को विदेशी निवेशकों के लिए खोलने का संकेत दिया। डेल्सी रोड्रिगेज के इस संबोधन में वेनेजुएला पर अमेरिकी दबाव की झलक साफ दिखाई दी।
तेल के पैसों से वेनेजुएला का किया जाएगा विकास
ये भी पढ़ें- Iran Unrest: 'ट्रंप की चेतावनी पर ईरान ने रोकीं 800 लोगों की फांसी', व्हाइट हाउस बोला- हालात पर रखें हैं नजर
Trending Videos
तेल के पैसों से वेनेजुएला का किया जाएगा विकास
- मादुरो युग के बाद अपने पहले संबोधन में रोड्रिगेज ने देश के सामने विकास और राजनीतिक स्थिति का खाका पेश किया।
- रोड्रिगेज ने बताया कि तेल उद्योग को लेकर नई नीति बनाई गई है और उन्होंने देश के राजनयिकों से विदेशी निवेशकों को नई तेल नीति बारे में जानकारी देने को कहा।
- वेनेजुएला की नई नीति पर अमेरिकी दबाव साफ दिख रहा है। ट्रंप सरकार ने कहा है कि तेल की बिक्री से मिले पैसों को वेनेजुएला के लोगों की भलाई में लगाया जाएगा।
- अब रोड्रिगेज ने भी यही कहा कि तेल की बिक्री से मिले पैसों को राष्ट्रीय बजट में शामिल कर उससे देश का विकास किया जाएगा।
- वेनेजुएला की स्वास्थ्य सेवाओं और आधारभूत ढांचे को बेहतर करने की बात कही गई है, जो ह्यूगो शावेज और निकोलस मादुरो के कार्यकाल में कथित तौर पर खराब स्थिति में थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Iran Unrest: 'ट्रंप की चेतावनी पर ईरान ने रोकीं 800 लोगों की फांसी', व्हाइट हाउस बोला- हालात पर रखें हैं नजर
वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति और ट्रंप
- फोटो : अमर उजाला
अमेरिका को लताड़ा भी सम्मान भी दिया
- रोड्रिगेज ने अपने संबोधन में अमेरिका द्वारा निकोलस मादुरो को गिरफ्तार करने की कड़ी आलोचना की और कहा कि यह घटना दोनों देशों के संबंधों पर धब्बा है। हालांकि उन्होंने आश्चर्यजनक तौर पर अमेरिका के साथ द्विपक्षीय संबंधों की वकालत की।
- अपने 44 मिनट के भाषण में रोड्रिगेज ने कहा, 'हमें कूटनीति से नहीं डरना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'अगर मैं वॉशिंगटन जाऊंगी तो मैं सिर ऊंचा करके जाऊंगी न कि रेंगते हुए।'
- रोड्रिगेज के संबोधन के दौरान उनके पास निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी की तस्वीर भी लगी थी। माना जा रहा है कि रोड्रिगेज निकोलस समर्थकों को भी साधना चाहती हैं और अमेरिका को भी नाराज नहीं करना चाहतीं।
वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति
- फोटो : अमर उजाला
एक दिन पहले ही वेनेजुएला की कार्यवाहक सरकार ने मादुरो सरकार में गिरफ्तार कैदियों को रिहा किया। अमेरिका ने 3 जनवरी को वेनेजुएला के खिलाफ ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व चलाया। इस ऑपरेशन में अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर लिया और दोनों को अमेरिका ले जाया गया। मादुरो अभी अमेरिका की हिरासत में हैं और वहां मुकदमे का सामना कर रहे हैं। वहीं मादुरो की गिरफ्तारी के बाद डेल्सी रोड्रिगेज को वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया है।