World: पश्चिम एशिया तनाव के बीच भारत की एडवाइजरी, फलस्तीन नागरिकों को हथियार तस्करी में दो इस्राइली गिरफ्तार
भारत के दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए इस्राइल में रह रहे सभी भारतीय नागरिक सतर्क रहें। दूतावास ने भारतीय नागरिकों को इस्राइली प्रशासन और होम फ्रंट कमान की ओर से जारी सुरक्षा दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है।
फलस्तीन नागरिकों को हथियार तस्करी के आरोप में दो इस्राइली गिरफ्तार
इस्राइल की सुरक्षा एजेंसी शिन बेट और इस्राइल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हथियारों से जुड़े एक गंभीर मामले का खुलासा हुआ है। जांच के तहत दो इस्राइल अरब नागरिकों और एक फलस्तीनी व्यक्ति को आतंकियों तक हथियार पहुंचाने के शक में गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार को इस मामले की जानकारी सार्वजनिक की गई। गिरफ्तार किए गए लोगों में लोड शहर के रहने वाले 25 वर्षीय हमदान इस्साम अबू लेबेडा और 25 वर्षीय मोहम्मद हसन खलील अमसाद शामिल हैं। इनके अलावा सामरिया इलाके के उर्ता गांव के निवासी 33 वर्षीय अहमद मोहम्मद सालेह अवाद को भी हिरासत में लिया गया है।
जांच की शुरुआत तब हुई जब मोहम्मद अमसाद को यहूदिया और सामरिया क्षेत्र में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। उसके पास से एम 16 राइफल की 500 से ज्यादा गोलियां बरामद की गईं। गिरफ्तारी के बाद उससे शिन बेट ने पूछताछ की। पूछताछ में अमसाद ने बताया कि ये गोलियां अहमद अवाद को दी जानी थीं। जांच एजेंसियों का कहना है कि अवाद का यहूदिया और सामरिया में सक्रिय आतंकवादी संगठनों से संपर्क है और वह उन्हें हथियार दिलाने में मदद करता है।
अमेरिका: चुनाव लड़ने के लिए आईसीई की शीर्ष अधिकारी ने दिया इस्तीफा
अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन एजेंसी (आईसीई) की एक शीर्ष अधिकारी मैडिसन शीहान ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह कदम ओहायो से कांग्रेस (संसद) चुनाव लड़ने के लिए उठाया है। उनका लक्ष्य कांग्रेस में सबसे लंबे समय से सेवा दे रहीं डेमोक्रेट सांसद मार्सी कैप्चर को इस साल होने वाले चुनाव में हराना है। एक वीडियो में आईसीई की पूर्व उपनिदेशक शीहान ने कहा कि उन्होंने अपने एक साल से भी कम कार्यकाल में गैरकानूनी आव्रजन को रोकने के लिए उतना काम किया है, जितना मार्सी कैप्चर ने वॉशिंगटन में अपने 43 साल के करियर में नहीं किया।
वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने गुरुवार को देश की तेल क्षेत्र से जुड़े कानूनों में सुधार की मांग की। उन्होंने संसद से ऐसे सुधारों को मंजूरी देने को कहा, जिससे विदेशी निवेश के लिए रास्ता खुल सके। यह बात उन्होंने अपने संबोधन में कही। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब देश के लंबे समय से सत्ता में रहे नेता निकोलस मादुरो को अमेरिका की कार्रवाई के बाद सत्ता से हटा दिया गया है।
डेल्सी रोड्रिगेज ने कहा कि वेनेजुएला से होने वाली तेल बिक्री से मिलने वाली आय का इस्तेमाल देश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने, आर्थिक विकास और बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तेल से होने वाली कमाई संकट से जूझ रहे क्षेत्रों के लिए बेहद जरूरी है। अपने भाषण में रोड्रिगेज ने भविष्य को लेकर एक अलग दृष्टिकोण पेश किया। उन्होंने अपने पूर्ववर्ती से अलग रुख अपनाते हुए कहा कि अमेरिका के साथ कूटनीति से डरने की जरूरत नहीं है। रोड्रिगेज ने कहा कि उन्हें अब अमेरिका के ट्रंप प्रशासन और पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के प्रति वफादार सरकारी तंत्र के बीच संतुलन बनाकर चलना होगा। रोड्रिगेज पहले उपराष्ट्रपति रह चुकी हैं।
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों ने दमनकारी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग अभियानों में 13 विद्रोहियों को मार गिराया है। यह कार्रवाई 13 और 14 जनवरी की दरम्यानी रात को की गई।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने बृहस्पतिवार को इसकी पुष्टि की। आईएसपीआर के अनुसार, मारे गए विद्रोही ‘फितना अल खवारिज’ से जुड़े थे, जो प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है। खुफिया जानकारी के आधार पर पहला अभियान बन्नू जिले में चलाया गया, जहां आठ विद्रोेही ढेर किए गए। दूसरा अभियान कुर्रम जिले में हुआ, जिसमें पांच विद्रोही मारे गए। सेना ने बताया कि इलाके में किसी अन्य विद्रोही की मौजूदगी की आशंका को देखते हुए सैनेटाइजेशन ऑपरेशन जारी है। इससे पहले इसी सप्ताह बलूचिस्तान के कलात जिले में भी एक अभियान के दौरान चार विद्रोही मारे गए थे। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सुरक्षा बल खैबर पख्तूनख्वा व बलोच विद्रोहियों को आतंकी मानते हैं।
नेपाल के सुनसरी जिले में बृहस्पतिवार को एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की जान चली गई और तीन अन्य घायल हो गए। यह हादसा भोकराहा नरसिंह ग्रामीण नगरपालिका के सोनयाही इलाके में हुआ।
पुलिस के अनुसार, मार्बल से लदा ट्रक कोशी प्रांत के विराटनगर से राजबिराज की ओर जा रहा था। इसी दौरान चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई। सभी घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद इलाज के लिए बिराटनगर के बिराट टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अमेरिका में गर्भपात से जुड़ी दवाओं पर हुई सीनेट की एक अहम सुनवाई उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब लिंग और जैविक सच्चाई को लेकर भारतीय मूल की एक जानी-मानी डॉक्टर और रिपब्लिकन सीनेटर जोश हॉली के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। यह बहस उस समय छिड़ी, जब सीनेटर ने सीधे सवाल किया-क्या पुरुष गर्भवती हो सकते हैं?
यह सुनवाई अमेरिकी सीनेट की स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम और पेंशन समिति की ओर से वॉशिंगटन स्थित डर्कसेन सीनेट ऑफिस बिल्डिंग में आयोजित की गई थी। सुनवाई का आधिकारिक शीर्षक था 'महिलाओं की सुरक्षा: केमिकल गर्भपात दवाओं के खतरों को उजागर करना। इसका मकसद गर्भपात में इस्तेमाल होने वाली दवाओं से जुड़े संभावित खतरों पर चर्चा करना था। सुनवाई में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से भारतीय-अमेरिकी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. निशा वर्मा गवाह के तौर पर पेश हुईं। डॉ. वर्मा प्रजनन स्वास्थ्य सलाहकार के रूप में काम करती हैं। अपने शुरुआती बयान में उन्होंने मेडिकेशन अबॉर्शन यानी गर्भपात की दवाओं का बचाव किया।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने बृहस्पतिवार को अगस्त 2024 के जनांदोलन में शामिल प्रदर्शनकारियों को अभियोजन से संरक्षण देने के लिए एक अध्यादेश के मसौदे को मंजूरी दे दी। यह आंदोलन तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के पतन का कारण बना था।
कानून मामलों के सलाहकार आसिफ नजरुल ने प्रेस वार्ता में बताया कि मुहम्मद यूनुस की अध्यक्षता में हुई सलाहकार परिषद की बैठक में जुलाई जनउभार संरक्षण और जवाबदेही अध्यादेश को मंजूरी दी गई। इसके तहत उन प्रदर्शनकारियों (जिन्हें आमतौर पर जुलाई योद्धा कहा जाता है) को राजनीतिक प्रतिरोध के उद्देश्य से किए गए कृत्यों के लिए कानूनी संरक्षण दिया जाएगा। नजरुल ने कहा कि अध्यादेश में राजनीतिक प्रतिरोध का अर्थ उस कार्रवाई से है, जो लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था की बहाली और फासीवादी सरकार को हटाने के लिए की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन मामलों में अब तक केस दर्ज किए गए हैं, उन्हें सरकार वापस लेगी और भविष्य में जुलाई योद्धाओं के खिलाफ नए मामले दर्ज नहीं किए जा सकेंगे।
राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) ने आगामी आम चुनावों के लिए अपने अभियान की शुरुआत मधेश प्रांत से करने का निर्णय लिया है। पार्टी प्रवक्ता मनीष झा ने कहा, 19 जनवरी को जनकपुरधाम में पहली बड़ी राजनीतिक सभा आयोजित होगी। सभा को पार्टी अध्यक्ष रवि लामिछाने व वरिष्ठ नेता बालेंद्र शाह (बालेन) संबोधित करेंगे। आरएसपी ने पहले ही बालेन को भावी पीएम प्रत्याशी के रूप में पेश किया है। बालेन के निर्वाचन क्षेत्र को लेकर पार्टी के भीतर गहन चर्चा जारी है। काठमांडो या झापा के बजाय, उन्हें उनके जन्मस्थान महोत्तरी से चुनाव लड़ने का सुझाव दिया गया है।
नेपाली कांग्रेस में फूट चुनाव चिह्न पेड़ पर दो गुटों ने किया दावा
नेपाल की बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस में औपचारिक विभाजन के बाद अब पार्टी के चुनाव चिह्नपेड़ को लेकर कानूनी जंग शुरू हो गई है। 5 मार्च को होने वाले आम चुनावों से ठीक पहले शेर बहादुर देउबा और गगन थापा-विश्व प्रकाश शर्मा के गुटों ने निर्वाचन आयोग में असली पार्टी होने का दावा किया है।
विकिपीडिया की मूल संस्था विकिमीडिया फाउंडेशन ने अपने विशाल डेटाबेस के जरिये आय बढ़ाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और अमेजन जैसी दिग्गज टेक कंपनियों के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत विकिपीडिया का कंटेंट इन कंपनियों के एआई मॉडल्स को प्रशिक्षित करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। करीब 300 से अधिक भाषाओं में मौजूद 6.5 करोड़ लेखों के मुफ्त उपयोग से सर्वर लागत बढ़ने के कारण संस्था अब विकिमीडिया एंटरप्राइज को बढ़ावा दे रही है।