सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Washington DC Shooting: Two National Guard Soldiers Shot Near White House, Suspect Arrested

US: व्हाइट हाउस के पास फायरिंग, नेशनल गार्ड के दो जवान घायल; ट्रंप बोले- आतंकी हमले की कीमत चुकानी होगी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: शिवम गर्ग Updated Thu, 27 Nov 2025 02:15 AM IST
सार

वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास हुई गोलीबारी में दो नेशनल गार्ड सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी स्थिति नाजुक बनी है, जबकि पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। घटना के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप शहर में मौजूद नहीं थे।

विज्ञापन
Washington DC Shooting: Two National Guard Soldiers Shot Near White House, Suspect Arrested
National Guard (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : एएनआई/रॉयटर्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी की बड़ी घटना सामने आई, जिसमें दो नेशनल गार्ड सैनिकों को गोली मार दी गई। वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर पैट्रिक मॉरिसी ने कहा कि दोनों सैनिक की मौत हो गई है, हालांकि फिलहाल स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया गया है कि दोनों ही गार्ड्स गंभीर रूप से जख्मी हैं और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। गवर्नर ने बताया कि वे लगातार संघीय एजेंसियों से संपर्क में हैं और मामले की जांच जारी है।

Trending Videos


स्थानीय मीडिया समूहों ने दावा किया है कि हमलावर एक अफगान नागरिक है, जिसे 2021 में अमेरिका और गठबंधन फौज के अफगानिस्तान छोड़ने के दौरान अमेरिका लाया गया था। उसकी पहचान 29 वर्षीय रहमानुल्लाह लकनवाल के तौर पर की गई है। अमेरिकी सेना की मदद करने वाले कई अफगान नागरिकों को अमेरिका में बसाने की यह योजना जो बाइडन के शासनकाल के दौरान लाई गई थी। इसे लेकर ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति पर भी निशाना साधा और घटना के लिए उन्हें घेरा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह घटना 17वीं स्ट्रीट और एच स्ट्रीट के पास हुई, जो व्हाइट हाउस से सिर्फ दो ब्लॉक दूर है। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल, फायर विभाग और आपातकालीन टीमें पहुंचीं। यूएस सीक्रेट सर्विस, ATF एजेंसी और नेशनल गार्ड के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। एक हेलीकॉप्टर ने भी नेशनल मॉल पर लैंड किया। 

ये भी पढ़ें:- US: ट्रंप ने की अगले साल G20 समिट से दक्षिण अफ्रीका को बाहर करने की घोषणा, सभी भुगतान-सब्सिडी रोकने का भी एलान

हमलावर को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी- ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि जिस व्यक्ति ने दो नेशनल गार्ड सैनिकों को गोली मारी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है, वह हमलावर भी बुरी तरह घायल है। ट्रंप ने कहा कि चाहे जो भी हो, उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने लिखा ईश्वर हमारे महान नेशनल गार्ड, पूरी सेना और कानून-व्यवस्था से जुड़े सभी लोगों का भला करे। ये वास्तव में महान लोग हैं। मैं, संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति होने के नाते और राष्ट्रपति पद से जुड़े सभी लोग आपके साथ खड़े हैं।

 


 

नेशनल गार्ड पर फायरिंग के बाद ट्रंप भेजेंगे 500 अतिरिक्त सैनिक: अमेरिकी रक्षा मंत्री
अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास दो नेशनल गार्ड सैनिकों पर फायरिंग की घटना के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राजधानी में 500 अतिरिक्त नेशनल गार्ड जवान तैनात करने का फैसला किया है। यह जानकारी अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने दी। हेगसेथ ने बताया कि उन्हें सबसे पहले सूचना मिली कि दो नेशनल गार्ड जवानों को गोली मारी गई है और वे बेहद गंभीर हालत में हैं। उन्होंने इस हमले को सोची-समझी और कायरता भरी हरकत बताया। उनके अनुसार घायल जवान ऐसे लोग हैं जो देश की सेवा के लिए समर्पित होते हैं और दूसरों की सुरक्षा के लिए जोखिम उठाते हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप शहर में मौजूद नहीं थे
घटना के समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वेस्ट पाम बीच स्थित अपने गोल्फ कोर्स पर थे। व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट ने बताया व्हाइट हाउस इस दुखद घटना पर नजर रखे हुए है। राष्ट्रपति को ब्रीफ किया गया है।

ये भी पढ़ें:- Hong Kong Fire: हांगकांग अग्निकांड में अब तक 36 मौतें, 279 लोग लापता; सात बहुमंजिला इमारतों में लगी है भीषण आग

बता दें कि राजधानी में बीते महीनों से हजारों नेशनल गार्ड सदस्य तैनात हैं। अगस्त में राष्ट्रपति की आपातकालीन घोषणा के बाद स्थानीय पुलिस को संघीय नियंत्रण में लाया गया था और आठ राज्यों से नेशनल गार्ड सैनिक बुलाए गए थे। घटना की जांच जारी है और अधिकारियों ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed