World Updates: मैक्सिको विवि के छात्रावास में चली गोली, युवक की मौत; कनाडा की खदान में फंसे मजदूरों को बचाया


अल्बुकर्क स्थित न्यू मैक्सिको विश्वविद्यालय के छात्रावास में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध अभी भी फरार है। उन्होंने परिसर को बंद कर दिया और छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा। विवि ने एक बयान में बताया कि कासास डेल रियो छात्रावास परिसर में गोलीबारी हुई। बयान में कहा गया है कि घायल व्यक्ति की चोटें जानलेवा नहीं हैं। विवि ने कहा कि अत्यधिक सावधानी बरतते हुए यूएनएम ने अपने अल्बुकर्क केंद्रीय परिसर को बंद कर दिया है। कानून प्रवर्तन एजेंसियां घटनास्थल पर हैं और जांच कर रही हैं।
कनाडा की खदान में फंसे तीन मजदूरों को बचाया
पश्चिमी कनाडा में एक सोने और तांबे की खदान में फंसे तीन श्रमिकों को 60 घंटे बाद बचा लिया गया। रेड क्रिस खदान संचालक न्यूमोंट कॉर्प ने बताया कि मंगलवार सुबह दो चट्टानों के गिरने से तीनों लोग खदान में फंस गए थे। गुरुवार देर रात उन्हें बाहर लाया गया। कनाडा स्थित हाई-टेक ड्रिलिंग के ठेकेदार केविन कूम्ब्स, डेरियन मड्यूक और जेसी चुबाटी का स्वास्थ्य अच्छा है और वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। बचाव अभियान में ड्रोन और रिमोट नियंत्रित स्कूप का इस्तेमाल किया गया। इससे एक विशाल चट्टान को खोदकर हटाया गया, जो अनुमानतः 20 से 30 मीटर लंबी और सात से आठ मीटर ऊंची थी। श्रमिकों को चिकित्सा और स्वास्थ्य टीमों द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है तथा उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है।
मैक्वेरी द्वीप के पश्चिम में 6.0 तीव्रता का भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा कि रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता का भूकंप मैक्वेरी द्वीप के पश्चिम में आया। भूकंप 10 किमी की गहराई पर आया। जिससे इसके बाद झटके आने की आशंका बनी रही। मैक्वेरी के पश्चिम में दक्षिण-पश्चिमी प्रशांत महासागर में उपअंटार्कटिका द्वीप है, जो न्यूजीलैंड और अंटार्कटिका के लगभग बीच में है।
सीरिया के गोला-बारूद डिपो में जबरदस्त धमाका, सात की मौत
उत्तर सीरिया के इदलिब प्रांत में गुरुवार को एक गोला-बारूद डिपो में बड़ा धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह जानकारी स्थानीय राहतकर्मियों और निगरानी समूहों ने दी। धमाके की सटीक वजह अभी साफ नहीं हो पाई है और किसी भी सरकारी एजेंसी की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है। ब्रिटेन-स्थित निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि धमाका एक अम्यूनिशन डिपो (गोला-बारूद के गोदाम) में हुआ।
व्हाइट हेलमेट्स ने चलाया राहत कार्य
व्हाइट हेलमेट्स के नाम से प्रचलित सीरियन सिविल डिफेंस ने कहा कि धमाका इदलिब के माआरत मिसरीन शहर में हुआ। जारी बयान में कहा गया कि हमारी टीम मौके से शवों को निकाल रही है, घायलों का इलाज कर रही है और आग बुझाने का काम कर रही है। वहीं सीरिया की सरकारी टीवी अल-इखबारिया ने इसे युद्ध के बचे हुए अवशेषों से जुड़ा धमाका बताया है। इसका मतलब है कि यानी वो हथियार और गोला-बारूद जो लंबे गृहयुद्ध के दौरान छूट गए थे।
हांगकांग में 19 प्रवासी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित
हांगकांग पुलिस ने बीजिंग द्वारा लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के उल्लंघन के आरोप में 19 विदेश-स्थित कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की सूचना देने वालों को इनाम देने की घोषणा की है। इन कार्यकर्ताओं पर हांगकांग संसद नामक एक समूह के जरिए चीन की शासन व्यवस्था को कमजोर करने और अलग संविधान की मांग करने का आरोप है। पुलिस ने पहले से वांछित एल्मर युएन, विक्टर हो, जॉनी फोक और टोनी चोई पर 10 लाख हांगकांग डॉलर (लगभग एक करोड़ रुपए) का इनाम घोषित किया है, जबकि बाकी 15 लोगों पर दो लाख डॉलर (लगभग 21 लाख रुपए) का इनाम रखा गया है। पुलिस ने सभी से आत्मसमर्पण की अपील की है। अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने इन कार्रवाइयों की आलोचना की है।
गाजा युद्धविराम वार्ता से अमेरिका पीछे हटा
अमेरिका ने गाजा में युद्धविराम को लेकर चल रही बातचीत से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने गुरुवार को कहा कि हमास की हालिया प्रतिक्रिया यह दिखाती है कि उसे संघर्ष रोकने में कोई रुचि नहीं है, इसलिए अमेरिका ने कतर में मौजूद अपनी वार्ताकार टीम को वापस बुला लिया है।
विटकॉफ ने कहा कि मध्यस्थों ने काफी मेहनत की है, लेकिन हमास न तो एकजुट नजर आ रहा है और न ही ईमानदारी से काम कर रहा है। यह अफ़सोस की बात है कि हमास ने इतना स्वार्थी रवैया अपनाया। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका अब वैकल्पिक रास्ते तलाशेगा, जिससे बंधकों को छुड़ाया जा सके और गाजा में स्थिरता लाई जा सके। इसके साथ ही अमेरिका ने यह भी साफ किया कि वह गाजा में संघर्ष खत्म करने को लेकर अब भी गंभीर और प्रतिबद्ध है, लेकिन हमास के रवैये ने मौजूदा बातचीत की उम्मीदों को झटका दिया है
बांग्लादेश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश खायरुल हक जेल भेजे गए, हत्या मामले में हुई गिरफ्तारी
ढाका की एक अदालत ने बांग्लादेश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एबीएम खायरुल हक को एक हत्या के मामले में जेल भेजने का आदेश दिया है। यह मामला जुलाई 2024 में जत्राबाड़ी इलाके में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन से जुड़ा है, जिसमें एक किशोर की मौत हो गई थी। अदालत का यह फैसला गुरुवार को तब आया जब 81 वर्षीय हक को उनके घर से हिरासत में लेकर अदालत लाया गया। गवाहों के मुताबिक, पुलिस ने हक को शाम करीब 8:15 बजे ढाका के पुराने हिस्से में स्थित अदालत परिसर में जेल वैन से लाया। उन्हें हथकड़ी पहनाकर, बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट में कोर्ट की दूसरी मंजिल पर ले जाया गया।
क्या है मामला?
पूर्व चीफ जस्टिस खायरुल हक पर आरोप है कि वह अब्दुल कय्यूम अहद नाम के किशोर की हत्या के मामले में शामिल हैं। यह हत्या पिछले साल जुलाई में उस आंदोलन के दौरान हुई थी जिसे बाद में "जुलाई विद्रोह" कहा गया। इस आंदोलन ने प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार को गिरा दिया था। पुलिस का कहना है कि इस हिंसा में 1,000 से 2,000 लोग शामिल थे। खायरुल हक को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है।
ट्रंप और फेड चेयर पॉवेल के बीच खर्चों को लेकर बहस
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फेडरल रिजर्व (अमेरिका के केंद्रीय बैंक) के प्रमुख जेरोम पॉवेल के बीच एक बहस का वीडियो सामने आया है। यह बहस फेड की बिल्डिंग के नवीनीकरण खर्चों को लेकर हुई, जो कैमरे पर लाइव रिकॉर्ड हुई। घटना गुरुवार को उस समय हुई जब ट्रंप और पॉवेल वॉशिंगटन डीसी में फेड की निर्माणाधीन इमारत का दौरा कर रहे थे। दोनों ने सफेद हेलमेट और सूट पहन रखे थे। ट्रंप ने कहा कि फेड की इमारत का रेनोवेशन बजट से काफी ज्यादा, लगभग 3.1 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। इस पर पॉवेल ने आपत्ति जताई और कहा कि ट्रंप ने एक तीसरी इमारत को भी जोड़ लिया है, जो 5 साल पहले ही बन चुकी है।
ट्रंप ने जेब से एक कागज निकालकर दावा किया कि यह जानकारी फेड से ही मिली है। पॉवेल ने कागज पढ़ा और कहा, "ये तीसरी बिल्डिंग है, जो अब निर्माणाधीन नहीं है। ट्रंप ने बहस खत्म करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि रेनोवेशन जल्द पूरा हो और साथ ही फेड को ब्याज दरें तेजी से कम करनी चाहिए।
व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान
हालांकि बाद में व्हाइट हाउस के उप प्रमुख जेम्स ब्लेयर ने कहा कि पॉवेल 600 मिलियन डॉलर की बहस कर रहे हैं, लेकिन इतना पैसा छोटा नहीं होता। उन्होंने कहा कि खर्च में भारी बढ़ोतरी हुई है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। यह टकराव उस समय हुआ है जब ट्रंप पिछले कई महीनों से पॉवेल पर ब्याज दरों में कटौती को लेकर लगातार दबाव बना रहे हैं।
साउथ पैसिफिक में 6.6 तीव्रता का भूकंप, समोआ में कोई नुकसान नहीं
दक्षिण प्रशांत महासागर (साउथ पैसिफिक) में शुक्रवार को 6.6 तीव्रता का भूकंप आया। यह भूकंप समोआ की राजधानी एपीया से 440 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में और 314 किलोमीटर गहराई में आया, यह जानकारी अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग (USGS) ने दी। हालांकि अच्छी बात यह रही कि इस भूकंप से कोई नुकसान या चोट की खबर नहीं है। समोआ ऑब्जर्वर वेबसाइट के एक कर्मचारी जारेट मालीफा ने बताया कि अब तक किसी तरह की जान-माल की हानि की सूचना नहीं मिली है। वहीं समोआ मौसम विज्ञान विभाग ने भी पुष्टि की है कि इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है। होनोलूलू स्थित पैसिफिक सुनामी चेतावनी केंद्र ने भी कहा कि सुनामी की कोई संभावना नहीं है।