Updates: पुतिन और जिनपिंग ने अमेरिका को फटकारा; बाल सुरक्षा पर ईयू की जांच का सामना करेगा मेटा


भारतवंशी हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. बिंदुकुमार कंसुपाड़ा ने कहा है कि पीएम मोदी एक वैश्विक नेता हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारत और भारतीयों की छवि लगातार बदल रहे हैं। भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रतिष्ठित नेता और हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. बिंदुकुमार कंसुपाड़ा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 वर्षीय कार्यकाल में विदेशों में भारत की छवि बदली है। वह एक सच्चे वैश्विक नेता के रूप में उभरे हैं। उन्होंने कहा, भारतीय पीएम न केवल भारत में बल्कि विश्व में भारतीयों की छवि बदलकर वैश्विक नेता बन रहे हैं। एक अन्य भारतवंशी समाजसेवी और कारोबारी सुरेश वी. शिनॉय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकमात्र नेता हैं जो अपने चुनावी भाषणों में भारत के भविष्य की बात कर रहे हैं और विपक्षी खेमे में कोई नेता उनकी ऊर्जा व सक्रियता का मुकाबला नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, भारत की अर्थव्यवस्था नई ऊंचाइयां छू रही है और इसके साथ देश में अवसर ही अवसर हैं। आईआईटी के पूर्व छात्र शिनॉय ने कहा, मैं भारत के चुनावों में देख पा रहा हूं कि मोदी ही एकमात्र व्यक्ति हैं जो भविष्य की बात कर रहे हैं।
पुतिन-शी ने अमेरिका को फटकारा, रूस-चीन के बीच साझेदारी बढ़ाई
चीन पहुंचे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बीजिंग में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलकर ‘रणनीतिक साझेदारी’ गहराने पर सहमति व्यक्त की। साथ ही अमेरिका को उसके हाल में उठाए कई कदमों के लिए फटकार लगाई। दोनों नेताओं ने कहा, अमेरिकी कदमों से उन्हें खतरा है। शी-पुतिन ने अर्थशास्त्र व अंतरिक्ष से लेकर रक्षा, यूक्रेन और ताइवान तक हर मुद्दे का जिक्र किया।
बाल सुरक्षा पर ईयू की जांच का सामना करेगा मेटा
मेटा प्लेटफार्म फेसबुक व इंस्टाग्राम पर यूरोपीय संघ के ऑनलाइन सामग्री नियमों के उल्लंघन की जांच की जाएगी। यूरोपीय संघ (ईयू) नियामकों ने कहा, इन पर बाल सुरक्षा संबंधी नियमों के उल्लंघन के आरोप हैं। यदि जांच में इसकी पुष्टि होती है तो दोनों पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। यूरोपीय संघ के ऐतिहासिक डिजिटल सेवा अधिनियम (डीएसए) के तहत तकनीकी कंपनियों को अपने प्लेटफार्मों पर अवैध और हानिकारक सामग्री से निपटने के लिए और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। इस पर पिछले साल लागू हुए नियमों का पालन सुनिश्चित करना आवश्यक होगा। यूरोपीय आयोग ने कहा कि उसने इसी चिंता के कारण फेसबुक और इंस्टाग्राम की गहन जांच शुरू करने का फैसला किया है।
नेपाल ने एवरेस्ट और एमडीएच मसालों पर लगाया प्रतिबंध
एमडीएच और एवरेस्ट मसाले अब नेपाल में भी प्रतिबंधित हो गए हैं। नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग ने दोनों भारतीय मसालों के आयात, उपभोग व बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। विभागीय प्रवक्ता मोहन कृष्ण महाराजन ने बताया कि आयात पर प्रतिबंध एक सप्ताह पहले लगाया गया था। अब बिक्री पर भी रोक है। दोनों ही मसालों में रसायनों के परीक्षण चल रहे हैं। अंतिम रिपोर्ट आने तक प्रतिबंध जारी रहेगा।
वोइट के इस्तीफे के बाद हवाई की सवाना बनीं मिस यूएसए
हवाई की सवाना गैंकीविक्ज को मिस यूएसए 2023 का ताज पहनाया गया है। इस खिताब की पिछली विजेता नोएलिया वोइट ने करीब एक सप्ताह पहले, अपने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था। वोइट के इस्तीफे के बाद मिस टीन यूएसए उमा सोफिया श्रीवास्तव ने भी ‘मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन’ को झटका देते हुए अपना खिताब छोड़ दिया। मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन दोनों प्रतियोगिताओं का संचालन करता है।
भारत-श्रीलंका-नेपाल के जवान लुंबिनी-कोलंबो में निकालेंगेे रैली
भारत, श्रीलंका और नेपाल के सशस्त्र बलों के सैनिक दक्षिण एशियाई देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने और सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए बुद्ध सर्किट के साथ लुंबिनी से कोलंबो तक बाइक रैली निकालेंगे। बुद्ध सर्किट राइड के सह-संयोजक राहुल पाटिल ने कहा, 23 मई को बुद्ध जयंती के मौके पर इस रैली की शुरुआत भगवान गौतम बुद्ध के जन्मस्थान लुंबिनी (नेपाल) से होगी। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' इसे हरी झंडी दिखाएंगे।
चीनी ट्रेड अधिकारी ने नेपाल के व्यापारियों का तिब्बत प्रवेश रोका
चीनी ट्रेड अधिकारी ने व्यापार के लिए तिब्बत जा रहे नेपाल के व्यापारियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। चीन में प्रवेश से रोक लगाने पर नेपाली व्यापारी लिपुपास बाॅर्डर के निकट स्थित अपने मूल गांवों में रुके हैं। कैलाश यात्रा के दौरान भारत-चीन व्यापार की तरह ही नेपाल-चीन व्यापार भी होता था। वर्ष 2020 से भारत-चीन व्यापार कोरोना और दोनों देशों के बीच संबंधों में आई खटास के कारण बंद है जबकि नेपाल-चीन व्यापार जारी है। चीनी अफसरों के इस व्यवहार से कई व्यापारियों के दिक्कतें बढ़ी हैं।
अमनदीप सिंह को कनाडा की अदालत में पेश किया गया
कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारतीय मूल के नागरिक अमनदीप सिंह को अदालत में पेश किया गया। बता दें कि कनाडाई अधिकारियों 11 मई को चौथे भारतीय संदिग्ध को गिरफ्तार किया था। अदालन ने इस मामले में अमनदीप सिंह को 21 मई को फिर से पेश होने का आदेश दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि 21 मई को मामले से जुड़े सभी चार आरोपियों की पेशी होगी। कनाडा के ब्रैम्पटन, सरे और एबट्सफोर्ड के निवासी अमनदीप सिंह (22 वर्षीय) पर हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। इंटीग्रेटेड होमिसाइड इंवेस्टिगेशन टीम (आईएचआईटी) ने कहा था कि अमनदीप सिंह को निज्जर की हत्या के आरोप में 11 मई को गिरफ्तार किया गया था। अमरदीप पहले से ही अपने पास हथियार रखने के आरोप में पुलिस की हिरासत में था।
सिंगापुर में भारतीय मूल के व्यक्ति पर धन शोधन का आरोप
सिंगापुर में भारतीय मूल के एक व्यक्ति पर धन शोधन का आरोप लगाया गया है। आरोपी का नाम जैस्सी कायर मलहोत्रा है और वह एक थोक व्यापार कंपनी के निदेशक हैं। सिंगापुर की अदालत में बताया गया कि मलहोत्रा की कंपनी के बैंक खातों में धन शोधन के तीन मामले सामने आए हैं। बताया गया है कि कथित तौर पर 443,800 अमेरिकी डॉलर के धन शोधन के लिए कंपनी के बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया। एक रिपोर्ट के अनुसार मलहोत्रा पर एक बैंक को धोखा देने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया गया है। बताया गया है कि धोखाधड़ी के उद्देश्य को पूरा करने के लिए जानबूझकर फ्यूचर ट्रेडर्स नाम की कंपनी को स्थापित किया गया। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के तीन बैंक खातों का इस्तेमाल लगभग 443,800 अमेरिकी डॉलर की हेराफेरी के लिए किया गया था। मलहोत्रा पर आरोप है कि उन्होंने दिसंबर 2019 से फरवरी 2020 के बीच एक कंपनी स्थापित की और हैराफेरी करने के लिए चार बैंक अकाउंट्स का इस्तेमाल किया।
सिंगापुर में यौन शोषण के मामले में एक भारतवंशी दोषी करार
सिंगापुर में महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को दोषी पाया गया है। बताया गया है कि राजपाल सिंह नाम का व्यक्ति सिंगापुूर के एक योग केंद्र का प्रशिक्षक है। राजपाल पर आरोप था कि उसने योग सिखाने के बीच तीन महिलाओं से छेड़छाड़ की। अदालत ने फैसला किया है कि राजपाल सिंह को जुलाई में सजा सुनाई जाएगी और इसके लिए दोषी को अदालत में पेश होना होगा। राजपाल का पासपोर्ट जब्त कर दिया गया है और फिलहाल वह 25,000 एसजीडी का मुचलका भरने के बाद जमानत पर बाहर है। सिंह पर योग शिक्षा के दौरान महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स छूने का आरोप लगाया गया था। छेड़छाड़ के तीन मामलों में उसे बरी कर दिया गया लेकिन चौथे मामले में अदालत ने सिंह को दोषी पाया। बताया जा रहा है कि राजपाल सिंह को दो साल की कैद की सजा सुनाई जा सकती है।