सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Xi Jinping on Trump claim say wrong to deny China role we also contributed Thailand-Cambodia peace

ट्रंप के दावे पर बोले शी जिनपिंग: चीन की भूमिका नकारना गलत, थाईलैंड-कंबोडिया शांति में हमारा भी योगदान

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग Published by: हिमांशु चंदेल Updated Thu, 30 Oct 2025 11:07 PM IST
सार

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को खारिज किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि थाईलैंड-कंबोडिया शांति समझौते में चीन की कोई भूमिका नहीं रही। शी ने कहा कि चीन ने भी इस प्रक्रिया में अपने तरीके से योगदान दिया।

विज्ञापन
Xi Jinping on Trump claim say wrong to deny China role we also contributed Thailand-Cambodia peace
डोनाल्ड ट्रंप के लिए खतरा बन रहे शी जिनपिंग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि थाईलैंड और कंबोडिया के बीच शांति स्थापित करने में चीन की कोई भूमिका नहीं रही। दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में दोनों नेताओं की बैठक के दौरान शी जिनपिंग ने साफ कहा कि इस संघर्ष को सुलझाने में चीन ने भी योगदान दिया है।


बुसान में हुई शिखर वार्ता के दौरान ट्रंप ने थाईलैंड और कंबोडिया के बीच हुए समझौते को “ऐतिहासिक शांति समझौता” बताते हुए कहा था कि इसमें अमेरिका की बड़ी भूमिका रही। लेकिन शी जिनपिंग ने उनके दावे को अस्वीकार करते हुए कहा कि चीन लंबे समय से दोनों दक्षिण-पूर्व एशियाई पड़ोसी देशों के बीच सीमा विवाद सुलझाने के प्रयास करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि बीजिंग ने थाईलैंड और कंबोडिया को अपने तरीके से बातचीत के लिए प्रेरित किया और संघर्ष खत्म करने की दिशा में मध्यस्थता की।
विज्ञापन
विज्ञापन


चीन की भूमिका
हांगकांग स्थित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, थाई-कंबोडिया तनाव के चरम पर चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से गोपनीय बैठकों के माध्यम से बातचीत कराई थी। इन बैठकों में संघर्ष विराम और सीमा पर भारी हथियार हटाने पर चर्चा हुई थी। शी जिनपिंग का बयान दक्षिण-पूर्व एशिया में चीन की बढ़ती भूमिका और उसके प्रभाव को स्पष्ट करता है, जहां वह आर्थिक और सुरक्षा दोनों मोर्चों पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है।

ये भी पढ़ें- आसियान में शामिल होने मलयेशिया पहुंचे राजनाथ सिंह, कई देशों के रक्षा मंत्रियों से करेंगे मुलाकात

शांति समझौते पर उठे सवाल
ट्रंप ने अपनी एशिया यात्रा के दौरान थाईलैंड और कंबोडिया के नेताओं के बीच हुए समझौते को ऐतिहासिक डील बताया था और कहा था कि यह उनके नेतृत्व में हुआ एक बड़ा कदम है। हालांकि, बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड के विदेश मंत्री सिहासाक फुआंगकेटकिओ ने इस समझौते को शांति समझौता मानने से इनकार करते हुए कहा कि यह केवल “शांति की दिशा में एक रास्ता” है। 

इस दस्तावेज को थाईलैंड और कंबोडिया के बीच संबंधों की संयुक्त घोषणा कहा गया है, न कि शांति संधि। समझौते में केवल प्रारंभिक कदम बताए गए हैं। जैसे भारी हथियारों की वापसी, सीमाओं पर बारूदी सुरंग हटाने और सीमा निर्धारण की प्रक्रिया शुरू करना।

ये भी पढ़ें- श्रीलंका में महिलाओं की आबादी 51% पार, जनसंख्या में गिरावट और बुजुर्गों की संख्या में बढ़ोतरी

ट्रंप की शांति पहल और अगला कदम
ट्रंप अपनी दूसरी कार्यावधि में कई संघर्ष समाप्त करने का दावा कर रहे हैं और खुद को नोबेल शांति पुरस्कार का दावेदार बताते हैं। अब वे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहे सीमा विवाद में भी मध्यस्थता करने की बात कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, दो असफल दौरों के बाद इस मुद्दे पर अब तीसरे चरण की वार्ता इस्तांबुल में कतर और तुर्किये की मध्यस्थता में हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप की कूटनीतिक शैली जहां एकतरफा घोषणाओं पर आधारित है, वहीं शी जिनपिंग अपने “शांत प्रभाव” के जरिए क्षेत्रीय नेतृत्व स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed