सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Xi says future of China, Russia strategic ties bright as Putin winds up Beijing visit

Russia China: ‘चीन-रूस के संबंधों का उज्ज्वल भविष्य’, जिनपिंग बोले- यूक्रेन से समझौते की इच्छा रखते हैं पुतिन

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग Published by: मिथिलेश नौटियाल Updated Fri, 17 May 2024 10:16 PM IST
विज्ञापन
सार

Russia China: जिनपिंग ने कहा है कि अमेरिका के विरोध के बावजूद चीन और रूस के बीच रणनीतिक संबंधों की एक ऐतिहासिक शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि पुतिन ने यूक्रेन से बातचीत के जरिए समझौता करने की इच्छा व्यक्त की है।

Xi says future of China, Russia strategic ties bright as Putin winds up Beijing visit
शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की चीन यात्रा को उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग ने ऐतिहासिक करार दिया है। जिनपिंग ने कहा है कि अमेरिका के विरोध के बावजूद चीन और रूस के बीच रणनीतिक संबंधों की एक ऐतिहासिक शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन से युद्ध को समाप्त करने और बातचीत के जरिए समझौता करने की इच्छा व्यक्त की है। जिनपिंग के अनुसार पुतिन ने कहा है कि रूस ने यूक्रेन के साथ युद्ध समाप्त करने के लिए बातचीत करने से कभी इनकार नहीं किया।

loader
Trending Videos


रूस-चीन के बीच रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने पर बात
पुतिन ने चीन के साथ रणनीतिक साझेदारी जारी रखने के लिए एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए और जिनपिंग के साथ कई दौर की बातचीत की। चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि चीन और रूस के संबंधों का भविष्य उज्ज्वल है। जिनपिंग के अनुसार चीन और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती के लिए विकास की व्यापक संभावनाएं तलाशी जाएंगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


‘यूक्रेन के साथ युद्ध समाप्त करने पर बात’
शी जिनपिंग ने कहा कि उनके और पुतिन के बीच रूस और यूक्रेन में दो साल से अधिक समय से चल रहे युद्ध को सुलझाने के लिए बातचीत की गई। चीन ने कभी भी सार्वजनिक रूप से रूस के यूक्रेन पर आक्रमण का समर्थन नहीं किया। इससे पहले चीन और रूस की रणनीतिक साझेदारी पर अमेरिका और उसके सहयोगियों द्वारा आपत्ति जताई गई थी। जिनपिंग ने कहा कि उनके और पुतिन के बीच मजबूत संबंध चीन के प्रति अमेरिका की बढ़ती दुश्मनी का जवाब हैं। चीन यात्रा के दौरान पुतिन ने कहा था ‘अब हमें यह समझना होगा कि हमें किसके साथ और कैसे व्यापार करना चाहिए।'

ताइवान के विदेश मंत्री ने दी चेतावनी
उधर पुतिन की चीन यात्रा पर ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू का कहना है कि रूस और चीन अपनी प्रादेशिक पहुंच को बढ़ाने के लिए एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देशों को इसका विरोध करना चाहिए क्योंकि चीन और रूस की विस्तारवादी नीति से अन्य देशों के अधिकारों और संप्रभुता को खतरा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed