{"_id":"685cbc46ad6bbae803006b19","slug":"zohran-mamdani-newyork-mayor-election-candidature-who-belongs-to-india-first-indian-muslim-2025-06-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Zohran Mamdani: पहले रैपर, फिर विधायक और अब मेयर पद के दावेदार; कौन हैं भारतीय मूल के जोहरान ममदानी? जानें","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Zohran Mamdani: पहले रैपर, फिर विधायक और अब मेयर पद के दावेदार; कौन हैं भारतीय मूल के जोहरान ममदानी? जानें
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Thu, 26 Jun 2025 09:05 AM IST
विज्ञापन
सार
भारत से ताल्लुक रखने वाले जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के बड़े दावेदार बनकर उभरे हैं। हिपहॉप रैपर रहे जोहरान ने 2020 में विधायक बन राजनीति में कदम रखा। अब वो शहर के पहले मुस्लिम और भारतीय-अमेरिकी मेयर बनने की रेस में हैं। उनके प्रगतिशील एजेंडे ने युवा मतदाताओं में उनकी जबरदस्त पकड़ बनवाई है।

जोहरान ममदानी
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
विज्ञापन
विस्तार
न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव में इस बार एक नया नाम तेजी से चर्चा में है, जोहरान ममदानी। 33 वर्षीय जोहरान न सिर्फ अमेरिका के सबसे बड़े शहर में मेयर बनने की दौड़ में हैं, बल्कि अगर वो जीतते हैं तो वो न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम और पहले भारतीय-अमेरिकी में सबसे युवा मेयर बनेंगे। उनका यह सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
जोहरान का जन्म युगांडा की राजधानी कंपाला में हुआ था। उनके माता-पिता भारतीय मूल के हैं। जोहरान की मां मीरा नायर एक मशहूर फिल्म निर्माता हैं, जिन्होंने 'मानसून वेडिंग', 'द नेमसेक' और 'मिसिसिपी मसाला' जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का निर्देशन किया है। उनके पिता महमूद ममदानी कोलंबिया यूनिवर्सिटी में मानव विज्ञान के प्रोफेसर हैं।
सात साल की उम्र में ही आ गए थे न्यूयॉर्क
सात साल की उम्र में जोहरान अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क आ गए थे। उन्होंने 2014 में बोउडिन कॉलेज, मेन से अफ्रीकाना स्टडीज में डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने क्वींस में रहकर वहां के लोगो के लिए सामाजिक काम किए और यहीं से राजनीति में उतरने ठान ली। दिलचस्प बात यह है कि जोहरान कभी स्थानीय हिपहॉप सिंगर भी रहे हैं। वो 'यंग कार्डेमम' और बाद में 'मिस्टर कार्डेमम' के नाम से रैप किया करते थे। उनके एक गाने 'नानी' ने हाल ही में फिर से लोकप्रियता हासिल की, जो उन्होंने अपनी दादी के सम्मान में बनाया था।
ममदानी का सियासी सफर और चुनावी प्लान
राजनीति में जोहरान का असली आगाज 2020 में हुआ, जब वो न्यूयॉर्क विधानसभा के लिए चुने गए। क्वींस के एस्टोरिया इलाके से विधायक बनने के बाद उन्होंने बसों को मुफ्त करने की योजना लागू करवाई और इस्राइल की बस्तियों को समर्थन देने वाले संगठनों पर रोक लगाने का प्रस्ताव भी रखा। हालांकि, उनके विरोधी, खासतौर पर पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो, उन्हें अनुभवहीन बताकर आलोचना करते रहे हैं।
मेयर पद की रेस में चौंकाने वाली बढ़त
जोहरान ने अक्टूबर में न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। उस समय बहुत कम लोग उन्हें जानते थे। लेकिन 25 जून को उन्होंने डेमोक्रेटिक प्राइमरी में बड़ी बढ़त हासिल कर ली। हालांकि अंतिम नतीजों की घोषणा 1 जुलाई को रैंक्ड चॉइस वोटिंग के बाद होगी, लेकिन पूर्व गवर्नर कुओमो ने हार स्वीकार कर ली है। अब जोहरान का मुकाबला मौजूदा मेयर एरिक एडम्स, रिपब्लिकन उम्मीदवार और संभवतः कुओमो से भी हो सकता है, जो स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रंप प्रशासन का दोहरा चरित्र उजागर, भारत आने वाले अमेरिकियों के लिए जारी की गई बेतुकी एडवाइजरी पर विवाद
एडम्स और कुओमो से कड़ा मुकाबला
मेयर एरिक एडम्स डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़कर स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच के चलते उनकी छवि को झटका लगा था। दूसरी ओर कुओमो ने भी 'फाइट एंड डिलीवर' नाम से नई पार्टी बनाई है। दोनों नेता नवंबर में आम चुनाव लड़ने के लिए योग्य हैं। वहीं, रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा भी जोहरान को 'बहुत ज्यादा कट्टरपंथी' कहा करते हैं।
फलस्तीन मुद्दे पर विवाद और समर्थन
जोहरान खुले तौर पर फलस्तीनी मुद्दों का समर्थन करते हैं। उन्होंने इस्राइल की गाजा में सैन्य कार्रवाई को 'नरसंहार' कहा और वहां समान अधिकारों वाला एक राष्ट्र बनाने की वकालत की। उनके विरोधी उन्हें इस कारण एंटी-सेमिटिक बताते हैं, लेकिन न्यूयॉर्क के करीब 8 लाख मुस्लिम मतदाताओं में उनका यह रुख लोकप्रिय है। जोहरान खुद मानते हैं कि उनके पास पारंपरिक प्रशासनिक अनुभव नहीं है, लेकिन इसे वह अपनी ताकत मानते हैं। उनका कहना है कि वे पुरानी भ्रष्ट और विवादित राजनीति से अलग हैं। उन्होंने डिबेट में कहा कि उन्हें कुओमो जैसा घोटालों और शर्मिंदगी का अनुभव नहीं चाहिए।
ये भी पढ़ें: 'इस्राइली PM को भ्रष्टाचार के मुकदमे से दोषमुक्त किया जाए', ट्रंप ने किया नेतन्याहू का समर्थन
युवा और वामपंथी एजेंडा
33 वर्षीय जोहरान का चुनावी एजेंडा प्रगतिशील और वामपंथी है। वह अमीरों पर टैक्स बढ़ाने, सरकारी स्तर पर किराना स्टोर खोलने और प्रवासियों के अधिकारों के लिए लड़ने का वादा कर रहे हैं। हालांकि, इससे कारोबारी वर्ग और रियल एस्टेट लॉबी नाराज है।इसके बावजूद प्राइमरी चुनाव में बढ़त मिलना बड़ी जोहरान के लिए बड़ी बात है, लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि आम चुनाव में रास्ता आसान नहीं होगा. एडम्स, कुओमो और रिपब्लिकन उम्मीदवार तीनों उन्हें टक्कर देने के लिए मैदान में हैं। साथ ही, यह चुनाव डेमोक्रेटिक पार्टी के भविष्य की दिशा भी तय करेगा कि न्यूयॉर्क जैसे शहर में पार्टी किस तरह के नेतृत्व की ओर बढ़ रही है।
कौन हैं उनकी पत्नी रमा?
जोहरान मामदानी की पत्नी रमा दुवाजी एक सीरियाई-अमेरिकी कलाकार हैं। ये पेशे से इलस्ट्रेटर और डिजाइनर हैं। रमा ने न्यूयॉर्क के स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स से इलस्ट्रेशन और कम्युनिकेशन डिजाइन में एमएफए किया है। उनकी कई कलाकृतियां द न्यूयॉर्कर, बीबीसी, एपल, वॉशिंगटन पोस्ट और वाइस जैसी नामी संस्थाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। रमा सिरामिक कला में भी दिलचस्पी रखती हैं। कहा जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी। साल 2024 के आखिर में दुबई में उनकी सगाई हुई और 2025 की शुरुआत में न्यूयॉर्क सिटी क्लर्क ऑफिस में दोनों ने शादी कर ली।

Trending Videos
जोहरान का जन्म युगांडा की राजधानी कंपाला में हुआ था। उनके माता-पिता भारतीय मूल के हैं। जोहरान की मां मीरा नायर एक मशहूर फिल्म निर्माता हैं, जिन्होंने 'मानसून वेडिंग', 'द नेमसेक' और 'मिसिसिपी मसाला' जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का निर्देशन किया है। उनके पिता महमूद ममदानी कोलंबिया यूनिवर्सिटी में मानव विज्ञान के प्रोफेसर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सात साल की उम्र में ही आ गए थे न्यूयॉर्क
सात साल की उम्र में जोहरान अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क आ गए थे। उन्होंने 2014 में बोउडिन कॉलेज, मेन से अफ्रीकाना स्टडीज में डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने क्वींस में रहकर वहां के लोगो के लिए सामाजिक काम किए और यहीं से राजनीति में उतरने ठान ली। दिलचस्प बात यह है कि जोहरान कभी स्थानीय हिपहॉप सिंगर भी रहे हैं। वो 'यंग कार्डेमम' और बाद में 'मिस्टर कार्डेमम' के नाम से रैप किया करते थे। उनके एक गाने 'नानी' ने हाल ही में फिर से लोकप्रियता हासिल की, जो उन्होंने अपनी दादी के सम्मान में बनाया था।
ममदानी का सियासी सफर और चुनावी प्लान
राजनीति में जोहरान का असली आगाज 2020 में हुआ, जब वो न्यूयॉर्क विधानसभा के लिए चुने गए। क्वींस के एस्टोरिया इलाके से विधायक बनने के बाद उन्होंने बसों को मुफ्त करने की योजना लागू करवाई और इस्राइल की बस्तियों को समर्थन देने वाले संगठनों पर रोक लगाने का प्रस्ताव भी रखा। हालांकि, उनके विरोधी, खासतौर पर पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो, उन्हें अनुभवहीन बताकर आलोचना करते रहे हैं।

मेयर पद की रेस में चौंकाने वाली बढ़त
जोहरान ने अक्टूबर में न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। उस समय बहुत कम लोग उन्हें जानते थे। लेकिन 25 जून को उन्होंने डेमोक्रेटिक प्राइमरी में बड़ी बढ़त हासिल कर ली। हालांकि अंतिम नतीजों की घोषणा 1 जुलाई को रैंक्ड चॉइस वोटिंग के बाद होगी, लेकिन पूर्व गवर्नर कुओमो ने हार स्वीकार कर ली है। अब जोहरान का मुकाबला मौजूदा मेयर एरिक एडम्स, रिपब्लिकन उम्मीदवार और संभवतः कुओमो से भी हो सकता है, जो स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रंप प्रशासन का दोहरा चरित्र उजागर, भारत आने वाले अमेरिकियों के लिए जारी की गई बेतुकी एडवाइजरी पर विवाद
एडम्स और कुओमो से कड़ा मुकाबला
मेयर एरिक एडम्स डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़कर स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच के चलते उनकी छवि को झटका लगा था। दूसरी ओर कुओमो ने भी 'फाइट एंड डिलीवर' नाम से नई पार्टी बनाई है। दोनों नेता नवंबर में आम चुनाव लड़ने के लिए योग्य हैं। वहीं, रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा भी जोहरान को 'बहुत ज्यादा कट्टरपंथी' कहा करते हैं।

फलस्तीन मुद्दे पर विवाद और समर्थन
जोहरान खुले तौर पर फलस्तीनी मुद्दों का समर्थन करते हैं। उन्होंने इस्राइल की गाजा में सैन्य कार्रवाई को 'नरसंहार' कहा और वहां समान अधिकारों वाला एक राष्ट्र बनाने की वकालत की। उनके विरोधी उन्हें इस कारण एंटी-सेमिटिक बताते हैं, लेकिन न्यूयॉर्क के करीब 8 लाख मुस्लिम मतदाताओं में उनका यह रुख लोकप्रिय है। जोहरान खुद मानते हैं कि उनके पास पारंपरिक प्रशासनिक अनुभव नहीं है, लेकिन इसे वह अपनी ताकत मानते हैं। उनका कहना है कि वे पुरानी भ्रष्ट और विवादित राजनीति से अलग हैं। उन्होंने डिबेट में कहा कि उन्हें कुओमो जैसा घोटालों और शर्मिंदगी का अनुभव नहीं चाहिए।
ये भी पढ़ें: 'इस्राइली PM को भ्रष्टाचार के मुकदमे से दोषमुक्त किया जाए', ट्रंप ने किया नेतन्याहू का समर्थन
युवा और वामपंथी एजेंडा
33 वर्षीय जोहरान का चुनावी एजेंडा प्रगतिशील और वामपंथी है। वह अमीरों पर टैक्स बढ़ाने, सरकारी स्तर पर किराना स्टोर खोलने और प्रवासियों के अधिकारों के लिए लड़ने का वादा कर रहे हैं। हालांकि, इससे कारोबारी वर्ग और रियल एस्टेट लॉबी नाराज है।इसके बावजूद प्राइमरी चुनाव में बढ़त मिलना बड़ी जोहरान के लिए बड़ी बात है, लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि आम चुनाव में रास्ता आसान नहीं होगा. एडम्स, कुओमो और रिपब्लिकन उम्मीदवार तीनों उन्हें टक्कर देने के लिए मैदान में हैं। साथ ही, यह चुनाव डेमोक्रेटिक पार्टी के भविष्य की दिशा भी तय करेगा कि न्यूयॉर्क जैसे शहर में पार्टी किस तरह के नेतृत्व की ओर बढ़ रही है।

कौन हैं उनकी पत्नी रमा?
जोहरान मामदानी की पत्नी रमा दुवाजी एक सीरियाई-अमेरिकी कलाकार हैं। ये पेशे से इलस्ट्रेटर और डिजाइनर हैं। रमा ने न्यूयॉर्क के स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स से इलस्ट्रेशन और कम्युनिकेशन डिजाइन में एमएफए किया है। उनकी कई कलाकृतियां द न्यूयॉर्कर, बीबीसी, एपल, वॉशिंगटन पोस्ट और वाइस जैसी नामी संस्थाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। रमा सिरामिक कला में भी दिलचस्पी रखती हैं। कहा जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी। साल 2024 के आखिर में दुबई में उनकी सगाई हुई और 2025 की शुरुआत में न्यूयॉर्क सिटी क्लर्क ऑफिस में दोनों ने शादी कर ली।