Best Phone Under 40000: बेस्ट स्मार्टफोन की तलाश हुई खत्म, बवाल फोन है OPPO Reno14, यकीन ना हो तो पढ़ें रिव्यू
आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन कन्फ्यूज हैं? कौन-सा फोन लें, क्यों लें, क्या मिलेगा, क्या 4K वीडियो वाला कैमरा मिलेगा, क्या बढ़िया टेलीफोटो जूम मिलेगा, क्या एआई फीचर्स मिलेंगे? यदि आप भी इन सब सवालों में उलझे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इसमें आपको एक ऐसे स्मार्टफोन का रिव्यू पढ़ने के लिए मिलेगा जिसमें आपके इन सभी सवालों का जवाब होगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं OPPO Reno14 5G की। इस फोन को हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में उनके लिए पेश किया है जो कि कैमरा से लेकर लुक और परफॉरमेंस से लेकर बैटरी तक के साथ किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं। OPPO Reno14 5G के साथ आपको 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग से लेकर 3.5x टेलीफोटो जूम मिलता है। इसके अलावा OPPO Reno14 5G के साथ आपको एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ ड्यूरेबल डिजाइन मिलती है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि 40,000 रुपये की रेंज में OPPO Reno14 5G कैसे एक बेस्ट फोन है?
OPPO Reno14 5G Review: डिजाइन ऐसी कि सब पूछें- ये कौन-सा फोन है यार!
डिजाइन की बात करें तो यह फोन आपको दो कलर्स पर्ल व्हाइट और फॉरेस्ट ग्रीन में मिलता है। पर्ल व्हाइट वेरियंट ग्रेडिएंट ऑरा डिजाइन के साथ आता है। कैमरा बंप बहुत ही कम नजर आता है। फॉरेस्ट ग्रीन वेरियंट इंडस्ट्री का पहला फोन है जो कि लुमिनस लूप डिजाइन के साथ आता है। इसके अलावा यह इंडस्ट्री का पहला फोन है जिसके साथ आपको वेलवेट फिनिश बैक पैनल मिलता है। इसके बैक पैनल पर रिफ्लेक्टिव कोटिंग है।
OPPO Reno14 5G का वजन 187 ग्राम है और यह 7.42mm पतला है तो इसे एक स्लिम और हल्का फोन कहा जा सकता है। फोन की ग्रिपिंग अच्छी है और हाथ से फिसलता नहीं है। फोन के साथ एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमीनियम फ्रेम मिलता है और IP66, IP68 और IP69 की रेटिंग के साथ मिलती है।
तो चाहे बात ड्यूरेबलिटी को लेकर हो या फिर वाटर रेसिस्टेंट की, आपको चिंता करनी की जरूरत नहीं है। दोनों वेरियंट के साथ स्पॉन्ज बायोनिक कूशन मिलता है और फ्रंट में Corning Gorilla Glass 7i की प्रोटेक्शन मिलती है। USB को भी प्लेटिनम प्लेट के साथ सुरक्षित किया गया है। ओवरऑल रिव्यू के दौरान हमें फोन की डिजाइन पसंद आई। रिव्यू के दौरान कई लोगों ने फोन के बारे में पूछा भी कि यह कौन-सा फोन है, लुक तो जानदार है...
OPPO Reno14 5G Review: गेमिंग से लेकर बिंज वॉचिंग तक के लिए पर परफेक्ट डिस्प्ले
अब बात डिस्प्ले की करें तो डिस्प्ले की डिजाइन फ्लैट है तो टेंपर्ड ग्लास चेंज करने में दिक्कत नहीं होगी। फोन के साथ 6.59 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो कि 93.4% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आती है। डिस्प्ले के साथ 60/90/120Hz का डायनेमिक रिफ्रेश रेट मिलता है तो आप लो या हाई दोनों रिफ्रेश रेट के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है, इसलिए कड़ी धूप में भी परेशानी नहीं होती है। रिव्यू के दौरान वीडियो देखने और गेमिंग का अनुभव अच्छा रहा। डिस्प्ले काफी स्मूद है और टच भी फास्ट है। हाई रिफ्रेश रेट वाले गेम को फोन आसानी से हैंडल कर लेता है। फ्रेम ब्रेक नहीं होते हैं। सबसे खास बात यह है कि स्प्लैश टच भी मिलता है यानी आप गीले हाथ से भी फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ग्लव्स टच भी मिलता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
OPPO Reno14 5G Review: कैमरा ऐसा कि आप कहें- ये फोन पहले क्यों नहीं आया
OPPO Reno14 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिनमें प्राइमरी लेंस 50MP का है, दूसरा लेंस 8MP का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 50MP का टेलीफोटो (3.5x zoom) के साथ मिलता है। इसी के साथ 50MP का एक सेल्फी कैमरा है, जो ऑटोफोकस के साथ आता है।
टेलीफोटो लेंस के साथ 3.5x जूम मिलने का फायदा यह है कि आप दूर से भी बेहतरीन पोट्रेट क्लिक कर सकते हैं वो भी आईफोन के टॉप मॉडल के पोट्रेट की तरह। कैमरे के साथ मिलने वाले AI फीचर्स वाकई कमाल के हैं।
रिव्यू के दौरान हमें सबसे ज्यादा फन इसी के साथ किए। कैमरे के साथ AI Editor 2.0 मिलता है जो कि आपके कई सारे काम चुटकियों में बना सकता है। जैसे कि AI Perfect Shot . यह फीचर बड़े काम का है।
उदाहरण के तौर यदि फोटो में किसी की आंखें बंद हो गई हैं तो यह फीचर फोटो में आंख को ओपन कर सकता है और वह भी एकदम परफेक्ट तरीके से।
AI Recompose की बात करें तो किसी भी टेढ़ी फोटो को फोटोग्राफी के रूल ऑफ थर्ड के मुताबिक रिसाइज और कंपोज कर सकता है। इसके अलावा AI Editor 2.0 में AI Unblur, AI Eraser,AI Reflection Remover जैसे कई सारे काम के फीचर्स मिलते हैं जो आपके मोबाइल फोटोग्राफी को एक नए लेवल पर जा सकते हैं।
OPPO Reno14 5G से आप बेफिक्र होकर अंडरवाटर फोटोग्राफी कर सकते हैं, यहां तक कि पानी के अंदर 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। फोन के कैमरे के साथ 4K HLG HDR का सपोर्ट दिया गया है जो कि मेन टेलीफोटो और फ्रंट लेंस के साथ मिलता है।
कैमरे का एक फीचर हमें बहुत पसंद आया और वह बैकग्राउंड न्वाइज रिडक्शन वाला है। इस सेटिंग से आप शोर वाले इलाके में भी बिना शोर के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। तो कुल मिलाकर कहें तो चाहे सेल्फी हो या लो लाइट हो या फिर पोट्रेट हो, कैमरा किसी भी मामले में निराश नहीं करता है। व्लॉगर्स या कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह फोन परफेक्ट है और वह भी बजट में...
OPPO Reno14 5G Review: परफॉरमेंस ऐसा जो दोस्तों के बीच बना दे आपका भौकाल
जहां तक परफॉरमेंस का सवाल है तो OPPO Reno14 5G में MediaTek Dimensity 8350 है जो कि पहले के मुकाबले 20% बेहतर परफॉरमेंस देता है, 30% कम पावर का इस्तेमाल करता है। ग्राफिक्स के लिए 6-core Mali-G615 GPU मिलता है। फोन में नैनो डुअल ड्राइव कूलिंग सिस्टम वेपर चैंबर मिलता है जिसके साथ एयरोस्पेस ग्रेफाइट भी है जो कि फोन को फोन को किसी भी कंडीशन में गर्म नहीं होने देता है चाहे आप लंबे समय तक हेवी गेमिंग ही क्यों ना करें।
बेहतर गेमिंग और मजबूत कनेक्टिविटी के लिए फोन में AI HyperBoost 2.0 और LinkBoost 3.0 जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। एआई लिंकबूस्ट (AI Linkboost) किसी भी इलाके में भरपूर नेटवर्क की गारंटी देता है, चाहे आप बेसमेंट में हों या लिफ्ट में। यदि आप गेमर हैं तो ये फोन आपके लिए खासतौर पर है, क्योंकि इसमें आपको AI Game Highlights मिलता है जिसकी मदद से आप गेम के खास मोमेंट्स को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकेंगे।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्रॉयड 15 आधारित ColorOS 15.0.2 मिलता है। इसके साथ Trinity इंजन मिलता है जो कि CPU और GPU को बेहतर तरीके से मैनेज करता है। फोन को 3 ColorOS अपडेट मिलेगा और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। फोन के साथ Google Gemini का भी सपोर्ट दिया गया है जो कि Notes और Calendar के साथ काम करेगा। फोन में AI VoiceScribe, AI Translate, AI Call Assistant और AI Mind Space जैसे AI फीचर्स मिलते हैं जो कि आपकी प्रोफेशनल प्रोडक्टिविटी को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए काफी हैं।
AI VoiceScribe- यह आपके वीडियो, मीटिंग्स और कॉल्स के लिए रीयल-टाइम ट्रांसलेशन, सबटाइटल्स, और सारांश प्रदान करता है। जैसे ही कोई एप या कॉल शुरू होती है, Aqua Dynamics की एक प्रॉम्प्ट आपको इसे एक्टिवेट करने का सुझाव देती है।
AI Translate- Reno14 सीरीज का Translate एप बेहद की काम है और यह आसान ट्रांसलेशन टूल्स प्रदान करता है। इसकी मदद से आप कैमरे के जरिए भी अनुवाद कर सकते हैं।
AI Call Assistant- AI Call Summary आपके कॉल के दौरान उन्हें रिकॉर्ड करता है और AI की मदद से सारांश या पूरा ट्रांसक्रिप्ट तैयार करता है जिससे आपका समय और मेहनत दोनों बचते हैं।
AI Mind Space-Reno14 5G में मौजूद AI Mind Space एक सेंट्रल हब की तरह काम करता है, जहां आपके सेव किए गए लेख, फोटो, चैट्स और शेड्यूल एक ही जगह मिल जाते हैं। यह मायने नहीं रखता कि आपने कंटेंट किस एप में सेव किया, बस AI Mind Space में सर्च करें
तो परफॉरमेंस के मामले में भी फोन ने निराश नहीं किया। हमने फोन को लगातार इस्तेमाल किया, कई सारे एप्स एक साथ ओपन किया, ब्राउजर में एक साथ करीब 30 टैब्स को ओपन किया लेकिन फोन ढीला नहीं पड़ा। फोन में O+ Connect का भी सपोर्ट मिलती है जिसकी मदद से आप विंडोज या मैक कंप्यूटर पर फाइल को आसानी से शेयर कर सकते हैं।
OPPO Reno14 5G Review: फुलडे बैकअप वाली 6000mAh की बैटरी
OPPO Reno14 5G में 6000mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ 80W SUPERVOOCTM चार्जिंग मिलती है जो कि महज 10 मिनट की चार्जिंग में 12.8 घंटे की कॉलिंग, 13.1 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 6.5 घंटे के वीडियो प्लेबैक की गारंटी देती है।
अब बात बैटरी के बैकअप की करें तो रिव्यू के दौरान हम नॉर्मल यूज में दो दिनों तक फोन को यूज करने में सफल रहे। आमतौर पर हेवी गेमिंग और लंबे समय तक कैमरा इस्तेमाल करने पर बैटरी तेजी से खत्म होती है लेकिन OPPO Reno14 के साथ ऐसा नहीं है। बैटरी अचानक से या तेजी से खत्म नहीं होती है। लूप में वीडियो देखने पर हमें करीब 8 घंटे का बैकअप मिला, जबकि कंपनी ने 6.5 घंटे के यूट्यूब वीडियो प्लेबैक का दावा किया है। कंपनी के दावे के मुताबिक 5 साल बाद भी बैटरी की क्षमता 80% से ज्यादा बनी रहेगी, जो लंबी अवधि के उपयोग के लिहाज से अच्छी बात है।
तो अब आते हैं अपने सवाल पर कि क्या यह 40,000 रुपये में बेस्ट है? इस रेंज में Reno14 एक बढ़िया सौदा रहेगा। यदि आप कॉम्पैक्ट डिवाइस चाहते हैं तो भी यह आपके लिए क्योंकि हल्का तो है ही और साइज भी हैंजी है। 3.5x टेलीफोटो कैमरा और 4K 60fps HDR रिकॉर्डिंग इसकी बड़ी खासियत हैं। IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ यह फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट भी है। OPPO ने हाल ही में अपने Reno14 Series में एक नया कलर लॉन्च किया है जो कि मिंट ग्रीन है। यह वेरियंट काफी कूल और आकर्षक लगता है। अगर आप मार्केट में Reno14 लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह सिर्फ एक पावरफुल और फीचर पैक फोन नहीं है, बल्कि 40 हजार रुपये की रेंज में आपके पास तीन स्टाइलिश कलर ऑप्शन हैं जिसमें हमारा फेवरेट न्यूली लॉन्च मिंट ग्रीन भी है। OPPO अपने इस फोन के साथ कई सारे लॉन्च ऑफर भी दे रहा है जो कि ओवरऑल को और भी आकर्षक बनाता है। बिल्ड क्वालिटी भी मजबूत और प्रीमियम फील देती है। कुछ दिन फोन को इस्तेमाल करने के बाद हम यही कह सकते हैं कि OPPO Reno14 एक भरोसेमंद मिड-रेंज स्मार्टफोन है जिसमें दमदार बैटरी, फास्ट चार्जिंग, बेहतर कैमरा और प्रीमियम बिल्ड मिलती है। Reno14 5G के 8GB+256GB वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये है और 12GB+512GB की कीमत 42,999 रुपये है। इस फोन को आप मेनलाइन रीटेल स्टोर के अलावा Amazon, Flipkart और OPPO के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।