सब्सक्राइब करें

OPPO K13 Turbo 5G Series Review: 40,000 रुपये से कम कीमत में गेमर्स के लिए है बेस्ट चॉइस

Media Solutions Initiative Published by: मार्केटिंग डेस्क Updated Fri, 05 Sep 2025 05:58 PM IST
सार

OPPO K13 Turbo 5G Series: OPPO ने भारत में अपनी एक और दमदार स्मार्टफोन सीरीज OPPO K13 Turbo 5G Series को लॉन्च कर दिया है। गेमिंग के लिए खासतौर पर डिजाइन किए गए फोन में सेगमेंट फर्स्ट टर्बो कूलिंग फैन मिलता है। रिव्यू में जानिए इस फोन के साथ हमारा एक्सपीरिएंस कैसा रहा...  

विज्ञापन
OPPO K13 Turbo 5G Series Review best smartphone under 40000 features cooling tech processor storage and more
Oppo K13 Turbo 5G Series - फोटो : Oppo
गेमर्स के लिए गेम खेलते वक्त फोन की हीटिंग सबसे बड़ी समस्या है, जिसके वजह से गेमिंग का सारा मजा खराब हो जाता है। एक बार फोन गर्म होने लगे तो लैग और फ्रेम ड्रॉप के साथ-साथ बैटरी भी तेजी से ड्रेन होने लगती है। वैसे तो कागज पर गेमिंग फोन की परफॉर्मेंस को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन असलियत कुछ घंटों की गेमिंग के बाद ही सामने आ जाती है। यही वजह है कि हमें अब तक कोई गेमिंग स्मार्टफोन पूरी तरह संतुष्ट नहीं कर पाया है। लेकिन OPPO K13 Turbo 5G Series 5G ने गेमिंग फोन को लेकर हमारा नज़रिया बदल दिया है।
loader


इस फोन को इस्तेमाल करने के बाद हम कह सकते हैं कि ये वाकई गेमर्स की सबसे बड़ी समस्या को हल कर सकता है। इस फोन के रिव्यू के दौरान हमारा अनुभव कैसा रहा आइये जानते हैं… 
Trending Videos
OPPO K13 Turbo 5G Series Review best smartphone under 40000 features cooling tech processor storage and more
टेम्प्रेचर को 2–4 डिग्री सेल्सियस कम रखता है कूलिंग फैन - फोटो : OPPO
कूलिंग फैन देता है जबरदस्त गेमिंग एक्सपीरियंस
जैसे ही OPPO K13 Turbo Pro 5G फोन हमारे पास रिव्यू के लिए आया तो हमने पहले ही दिन इसपर Call Of Duty Mobile खेल कर देखा। लगभग 3.5GB के इस गेम को यह फोन कैसे हैंडल करता है। अलग-अलग वातावरण में फोन कैसे रिस्पॉन्स करता है इसके लिए हमने इसे इंडोर और आउटडोर दोनों जगहों पर टेस्ट किया। इंडोर में फोन का गेमिंग परफॉर्मेंस हमें जबरजस्त लगा। आउटडोर में भी इसका रेस्पॉन्स जबरदस्त रहा। तेज धूप में लगातार गेमिंग के बाद भी फोन न गर्म हुआ और न ही इसके परफॉर्मेंस में कोई कमी आई। यही वही पल था जब हमें लगा कि यह फोन तो वाकई में बाकियों से अलग है।
विज्ञापन
विज्ञापन
OPPO K13 Turbo 5G Series Review best smartphone under 40000 features cooling tech processor storage and more
फैन में IP59 की रजिस्टेंस रेटिंग मिलती है - फोटो : OPPO

ऐसे काम करता है कूलिंग सिस्टम
OPPO ने इस डिवाइस में सेल्फ डेवलप्ड Storm Engine सिस्टम लगाया है, जो किसी गेमिंग फोन में मिलने वाली अब तक की सबसे एडवांस्ड एयर-कूलिंग टेक्नोलॉजी है। इसे खुद OPPO ने विकसित किया है। इस तकनीक की वजह से लंबे समय तक यूज़ करने के बाद भी ऑपरेटिंग टेंपरेचर कम बना रहता है और यह सिस्टम बिना किसी थर्मल थ्रॉटलिंग के कंटिन्यूअस पीक आउटपुट देता है। इससे डिवाइस के टेम्प्रेचर को 2–4 डिग्री सेल्सियस तक कम रखने में मदद मिलती है। पारंपरिक स्मार्टफोन फैन की तुलना में यह फोन 220% अधिक एयरफ्लो प्रदान करता है। इसके माइक्रो सेंट्रीफ्यूगल फैन में 0.1mm अल्ट्रा-थिन ब्लेड्स लगे हैं जो 18,000 RPM पर घूमते हैं। इससे ओवरऑल कूलिंग फरफॉर्मेंस 20% बेहतर होता है।

यह कॉम्पैक्ट और हाई-इफिशिएंसी सिस्टम हाई एयरफ्लो, फुल-लेवल वॉटरप्रूफिंग और अल्ट्रा-लो पावर कंजंप्शन को इंटीग्रेट करता है और बिजली की खपत को भी बहुत कम करता है। इसका L-शेप्ड डक्ट टार्गेटेड हीट डिसिपेशन के लिए बहुत ही कम एयरफ्लो रेसिस्टेंस के साथ कूल हवा को सीधा प्रोसेसर तक पहुंचाता है। इसे टर्बो फैन में अति-पतली 0.1 मिमी हीट डिसिपेशन फिन्स हीट एक्सचेंज एरिया को 10 प्रतिशत तक बढ़ा देते हैं, जिससे पारंपरिक तकनीकों की तुलना में हीट मैनेजमेंट तीन गुना बढ़ जाता है। इसमें  7000mm² वेपर चैम्बर कूलिंग और 19,000mm² ग्रेफाइट लेयर दी गई है, जो CPU, बैटरी और डिस्प्ले से हीट को पैसिवली डिस्ट्रीब्यूट और डिसिपेट करती है। इन दोनों के कॉम्बिनेशन से फ्रेम रेट स्थिर रहते हैं, हीट रिकवरी तेजी से होती है और आउटडोर गेमिंग में भी कम्फर्ट बना रहता है। यह इंडस्ट्री का पहला स्मार्टफोन कूलिंग फैन मॉड्यूल है। यह IP69, IPX8 और IPX6 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। और साथ ही फैन में IP59 की हाई वाटर और डस्ट रजिस्टेंस रेटिंग भी मिलती है।

OPPO K13 Turbo 5G Series Review best smartphone under 40000 features cooling tech processor storage and more
हेवी मल्टीटास्किंग हैंडल करता है प्रोसेसर - फोटो : OPPO
दमदार चिपसेट से है लैस
परफॉरमेंस की बात आती है तो सबसे पहले प्रोसेसर का नाम लिया जाता है। OPPO K13 Turbo Pro 5G की बात करें तो इसे Snapdragon 8s Gen 4 से पावर किया गया है, जो 31% तेज CPU स्पीड और 49% ज्यादा GPU पावर प्रदान करता है। यह आसानी से मैराथन गेमिंग, हेवी मल्टीटास्किंग और AI-बेस्ड एप्लिकेशंस को संभाल लेता है। यह Next-gen Adreno GPU, जो Snapdragon 8 Elite जैसे स्लाइस्ड आर्किटेक्चर पर बना है। ये अल्ट्रा-स्मूद ग्राफिक्स और हाई फ्रेम डिलीवरी सुनिश्चित करता है। सिर्फ परफॉर्मेंस ही नहीं, इसमें इंटीग्रेटेड NPU ऑन-डिवाइस एडवांस्ड AI फीचर्स देता है, जैसे रीयल-टाइम इमेज अंडरस्टैंडिंग और गेमप्ले ऑप्टिमाइजेशन और वो भी बिना क्लाउड पर डिपेंड किए। इसके अलावा Wi-Fi 7, 5G (4.2 Gbps तक स्पीड) और Bluetooth 6.0 जैसी फ्यूचर-रेडी कनेक्टिविटी भी दी गई है।

दूसरी ओर, OPPO K13 Turbo 5G में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट दिया गया है, जिसमें इसकी एफिशिएंसी बहुत बढ़ जाती है। साथ ही, हाई-आउटपुट गेमिंग का अनुभव भी मिलता है। All-Big Core आर्किटेक्चर और L3 कैश इसे 41% ज्यादा मल्टी-कोर परफॉर्मेंस देता है और 40% कम पावर खपत करता है। ARM G720 MC7 GPU हाई फ्रेम रेट और शार्प ग्राफिक्स सुनिश्चित करता है। वहीं अपग्रेडेड NPU 880 AI एफिशिएंसी को 40% बढ़ाता है। यह फोन उन उपयोगकर्ताओं के लिए डिजाइन किया गया है जो गति चाहते हैं लेकिन बैटरी एंड्योरेंस से समझौता नहीं करते, K13 Turbo 5G उच्च तापमान और हाई-प्रेशर वातावरण में भी लगातार मजबूत गेमिंग और मल्टीटास्किंग परफ़ॉर्मेंस देता है। इस फ़ोन में आपको Wi-Fi ६ और Bluetooth 5.4 मिल जाता है | OPPO K13 Turbo Pro 5G ने 2.2Mn का काफी शानदार Antutu स्कोर हासिल किया है, जबकि K13 Turbo 5G भी 1.6Mn का स्कोर लाता है। जो साबित करता है कि ये फोन हार्ड कोर गेमिंग के लिए परफेक्ट है।
विज्ञापन
OPPO K13 Turbo 5G Series Review best smartphone under 40000 features cooling tech processor storage and more
हैवी गेमिंग के लिए सफिशिएंट है बैटरी - फोटो : OPPO
हैवी गेमिंग आसानी से हैंडल करती है बैटरी
इस डिवाइस की एक और शानदार बात ये है कि 7000mAh की बैटरी लगी होने के बाद भी ये डिवाइस हाथों पर भारी नहीं लगती है। यह बैटरी 5 साल तक टिकाऊ और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन की गई है। कंपनी ने इसे कॉम्पैक्ट और हल्का बनाने की कोशिश की है।

हमने Call of Duty और BGMI जैसे गेम इसमें कई घंटे खेले, उसके बाद भी पूरे दिन के इस्तेमाल के लिए इसमें काफी बैटरी बची रह गई। वहीं, सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग, वीडियो कॉल और चैटिंग करते हुए इस फोन की बैटरी ने फुल चार्ज पर 23 घंटे से ज्यादा का बैकअप दिया। इसमें 80W SuperVOOCTM Flash Charge सपोर्ट है, जिसकी मदद से फोन सिर्फ 54 मिनट में 1% से 100% तक चार्ज हो जाता है, ताकि यूजर्स को कम से कम इंतजार करना पड़े। 

लंबे समय तक गेमिंग और एक्सटेंडेड यूसेज के लिए इसमें Bypass Charging फीचर दिया गया है। यह चार्जिंग के दौरान पावर को सीधे मदरबोर्ड तक पहुंचाता है, जिससे हाई-परफॉर्मेंस टास्क के समय हीट कम होती है और बैटरी की हेल्थ लंबे समय तक बनी रहती है। फोन का Intelligent Charging Engine 5.0 चार्जिंग एफिशिएंसी और बैटरी की उम्र बढ़ाने में मदद करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed