{"_id":"693adf7a4b17dddbb006dd46","slug":"77th-national-human-rights-day-celebrated-at-quantum-university-patna-high-court-justice-provided-guidance-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"क्वांटम यूनिवर्सिटी: 77वें राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का हुआ आयोजन, पटना हाईकोर्ट के जस्टिस ने किया मार्गदर्शन","category":{"title":"Advertorial","title_hn":"एडवरटोरियल","slug":"advertorial"}}
क्वांटम यूनिवर्सिटी: 77वें राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का हुआ आयोजन, पटना हाईकोर्ट के जस्टिस ने किया मार्गदर्शन
Media Solutions Initiative
Published by: मार्केटिंग डेस्क
Updated Thu, 11 Dec 2025 08:43 PM IST
सार
क्वांटम यूनिवर्सिटी के क्वांटम स्कूल ऑफ लॉ में 77वां राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया, जिसमें पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सुनील कुमार पंवार मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कानून छात्रों को न्याय, मानवाधिकार और नागरिक दायित्वों के महत्व पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।
विज्ञापन
पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुनील कुमार पंवार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
क्वांटम यूनिवर्सिटी के 'क्वांटम स्कूल ऑफ लॉ' ने मंगलवार को 77वां राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया। इस मौके पर पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुनील कुमार पंवार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कानून के छात्रों को न्याय और नागरिक जिम्मेदारियों के बारे में बारीकी से बताया।
Trending Videos
कार्यक्रम का शुभारंभ औपचारिक स्वागत के साथ हुआ, जिसके बाद न्यायमूर्ति पंवार ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में, भारत में मानवाधिकारों के क्रमिक विकास और इसमें न्यायपालिका की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि आज के दौर में मानवाधिकार केवल किताबी परिभाषाओं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि 'डिजिटल अधिकार', 'सामाजिक न्याय', 'मानवीय गरिमा' और कानून का शासन जैसे विषय अब इसके केंद्र में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
भावी अधिवक्ताओं को प्रेरित करते हुए न्यायमूर्ति पंवार ने कहा कि कानून के शासन को बनाए रखना और समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना ही कानून की पढ़ाई का मूल उद्देश्य है।
सत्र का सबसे आकर्षक पहलू छात्रों और मुख्य अतिथि के बीच हुआ सीधा संवाद रहा। छात्रों ने वर्तमान परिदृश्य में मानवाधिकारों के समक्ष आने वाली चुनौतियों, कानूनी प्रावधानों और नागरिकों के कर्तव्यों को लेकर कई अहम सवाल पूछे। इनका न्यायमूर्ति ने विस्तार से उत्तर दिया। इस संवाद ने छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकारों के ढांचे को समझने का एक व्यावहारिक दृष्टिकोण दिया।
कार्यक्रम के अंत में क्वांटम यूनिवर्सिटी ने न्यायमूर्ति पंवार का आभार जताया। विश्वविद्यालय ने इस आयोजन के जरिए संदेश दिया कि संस्थान का उद्देश्य केवल डिग्री प्रदान करना नहीं, बल्कि छात्रों को एक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक के रूप में गढ़ना है जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम हो।