सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Advertorial ›   Business Cycle Funds could be the right way to boost your earnings

बाजार के उतार-चढ़ाव से हैं परेशान? 'बिजनेस साइकिल फंड्स' बन सकते हैं आपकी कमाई का सही जरिया

Media Solutions Initiative Published by: मार्केटिंग डेस्क Updated Fri, 30 Jan 2026 05:59 PM IST
विज्ञापन
Business Cycle Funds could be the right way to boost your earnings
यादविंदर सिंह गिल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

शेयर बाजार में निवेश करते समय अक्सर आम निवेशक यह तय नहीं कर पाते कि कब किस सेक्टर में पैसा लगाना चाहिए। अर्थव्यवस्था के बदलते दौर को समझना हर किसी के बस की बात नहीं होती। ऐसे में 'बिजनेस साइकिल फंड्स' निवेशकों के लिए एक स्मार्ट विकल्प बनकर उभरे हैं। 

Trending Videos

इस निवेश रणनीति पर बात करते हुए शेरगिल इन्वेस्टमेंट्स के फाउंडर यादविंदर सिंह गिल ने कहा, "ज्यादातर निवेशकों के लिए अर्थव्यवस्था की बारीकियों को समझकर निवेश के फैसले लेना मुश्किल होता है। बिजनेस साइकिल फंड्स इसी कमी को पूरा करते हैं। ये फंड्स एक सिस्टम पर काम करते हैं, न कि तुक्के पर। इनका उद्देश्य अर्थव्यवस्था के बड़े ट्रेंड्स के साथ अपने निवेश को तालमेल में रखना है, जिससे निवेशक भावनाओं में बहकर गलत फैसले लेने से बच जाते हैं।" 

विज्ञापन
विज्ञापन

कैसे काम करते हैं ये फंड?  

विशेषज्ञों के मुताबिक, इकोनॉमी के अलग-अलग दौर का असर हर बिजनेस पर अलग-अलग होता है। जब इकोनॉमी सुधरती है तो कुछ सेक्टर तेजी से भागते हैं, जबकि मंदी में कुछ सेक्टर स्थिर रहते हैं। यह रणनीति एक 'टॉप-डाउन' एप्रोच अपनाती है। इसमें महंगाई, ब्याज दरें, सरकारी खर्च और फैक्ट्री उत्पादन जैसे आंकड़ों को देखकर यह तय किया जाता है कि इकोनॉमी किस दिशा में जा रही है। इसके आधार पर फंड मैनेजर अलग-अलग सेक्टर्स, थीम और कंपनियों में निवेश को शिफ्ट करते रहते हैं, जो सामान्य म्यूचुअल फंड्स में संभव नहीं होता। 

शानदार रिटर्न का उदाहरण  

बाजार के जानकारों का मानना है कि जो फंड्स इस रणनीति पर चलते हैं, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। उदाहरण के लिए, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बिजनेस साइकिल फंड को देखें। जनवरी 2021 में लॉन्च हुए इस फंड ने हर साइकिल में लगातार अच्छा अनुभव दिया है। 31 दिसंबर 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार, इस फंड ने पिछले 3 साल में 22.59% का सालाना रिटर्न दिया है, जो इसके बेंचमार्क से काफी बेहतर है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed