सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Advertorial ›   Connect India and Faarms' Logistics Arm Merge to Form Bharat Supply"

Bharat Supply: कनेक्ट इंडिया और फार्म्स की लॉजिस्टिक्स शाखा का विलय, नई कंपनी का नाम 'भारत सप्लाई'

Media Solutions Initiative Published by: मार्केटिंग डेस्क Updated Mon, 21 Jul 2025 01:20 PM IST
विज्ञापन
सार

Bharat Supply: कनेक्ट इंडिया ने बेंगलुरु की एग्रीटेक कंपनी फार्म्स (Faarms) की लॉजिस्टिक्स शाखा के साथ विलय (मर्ज) कर लिया है। विलय के बाद बनी नई कंपनी अब 230 जिलों में काम कर रही है और 2 लाख गांवों को कवर करती है। आइए इस बारे में विस्तार से जानें।

Connect India and Faarms' Logistics Arm Merge to Form Bharat Supply"
भारत सप्लाई - फोटो : Bharat Supply
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आविष्कार कैपिटल की ओर से फंडेड कंपनी कनेक्ट इंडिया ने बेंगलुरु की एग्रीटेक कंपनी फार्म्स (Faarms) की लॉजिस्टिक्स शाखा के साथ विलय (मर्ज) कर लिया है। इस विलय के बाद एक नई कंपनी भारत सप्लाई बनी है। यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी लॉजिस्टिक्स कंपनी बन गई है। यह कंपनी मुख्य रूप से शहरों से बाहर (नॉन-मेट्रो) और ग्रामीण बाजारों पर ध्यान केंद्रित करेगी।

loader
Trending Videos


नई बनी कंपनी पहले ही 5,000 लोगों की एक स्थानीय टीम बना चुकी है। यह 230 जिलों में फैली हुई है और 2 लाख से ज्यादों गांवों तक पहुंच चुकी है। यह देश के कुल गांवों का लगभग एक तिहाई है। कंपनी एक फुल-सर्विस लॉजिस्टिक समाधान देती है, जिसमें लास्ट माइल डिलीवरी, सेलर से सामान उठाना, सॉर्टिंग सेंटर का संचालन, गोदाम (वेयरहाउसिंग) और लॉन्ग डिस्टेंस ट्रांसपोर्ट (लाइन हॉल सर्विस) जैसी सभी सेवाएं शामिल हैं। यह कंपनी एमएसएमई (MSMEs), ई-कॉमर्स कंपनियों, एग्री-बिजनेस और बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों जैसे कई तरह के ग्राहकों को सेवा देती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


भारत सप्लाई का लक्ष्य भारत का सबसे बड़ा तकनीक-आधारित सप्लाई प्लेटफॉर्म बनना है। यह खास तौर पर बड़े शहरों और कस्बों से बाहर के बाजारों पर ध्यान देगा। यह कंपनी अभी 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में काम ोकर रही है। इसका फोकस उन इलाकों पर है, जहां संभावनाएं ज्यादा हैं लेकिन अभी तक सेवाएं कम पहुची हैं। यह कंपनी गुजरात से असम और अंडमान से जम्मू-कश्मीर तक, अलग-अलग जगहों पर 24 घंटे में डिलीवरी देती है।

भारत सप्लाई देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाले सप्लाई और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में से एक बनकर उभरा है। यह लॉजिस्टिक्स, टेक्नोलॉजी, कस्टमर सर्विस, ऑपरेशन्स (कामकाज) और जमीनी स्तर पर काम करने वाली मजबूत टीमों के साथ अपनी सेवाएं दे रहा है।

आविष्कार ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन, विनीत राय ने कहा कि इस रणनीतिक साझेदारी (विलय) का लक्ष्य भारत के भीतर गहराई तक पहुंच रखने वाला, असरदार और बड़े स्तर पर काम करने वाला बिजनेस बनाना है। भारत सप्लाई के जरिए हम सिर्फ लॉजिस्टिक सुविधा नहीं, बल्कि आर्थिक समानता भी पहुंचा रहे हैं।

भारत सप्लाई को आविष्कार कैपिटल, मशहूर उद्यमी कॉर्नेलियस (कॉनी) बोएर्श (जिन्होंने 'कॉनी एंड कंपनी' बनाई), सिंगापुर की एक फैमिली ऑफिस ब्लैक काइट कैपिटल, अपूर्व रंजन शर्मा (जो वेंचर कैटेलिस्ट और 9यूनिकॉर्न्स के को-फाउंडर हैं), भारती परिवार के रामित मित्तल, 3वन4 कैपिटल (3one4 Capital) और भारत व विदेश के दूसरे निवेशकों का साथ मिला है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed