सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Advertorial ›   Shri Ramswaroop Memorial University North India most advanced Campus AI Machine Learning Programs education

SRMU में AI: भविष्य के इनोवेटर्स को तैयार करने वाला कैंपस; सिर्फ डिग्री नहीं, कॉम्पिटीटिव करियर पर जोर

Media Solutions Initiative Published by: मार्केटिंग डेस्क Updated Fri, 27 Jun 2025 01:33 PM IST
विज्ञापन
सार

SRMU का AI-आधारित पाठ्यक्रम SRMU के AI, ML और Data Science प्रोग्राम्स इस क्षेत्र में सबसे आधुनिक हैं। L&T EduTech और IBM के साथ मिलकर बनाए गए इस पाठ्यक्रम में Machine Learning, Deep Learning, NLP और Computer Vision जैसे विषयों के साथ Ethical AI और क्लाउड एनालिटिक्स पर खास जोर दिया जाता है। 

Shri Ramswaroop Memorial University North India most advanced Campus AI Machine Learning Programs education
एसआरएमयू। - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हर इंडस्ट्री को बदल रहा है। ऐसे समय में श्रीरामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी (SRMU) उत्तर भारत के सबसे भविष्य-केंद्रित कैंपस के रूप में सामने आया है। यहां B.Tech और BCA जैसे कोर्सेज में AI, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस की पढ़ाई की जाती है, वो भी IBM और L&T EduTech जैसे ग्लोबल टेक लीडर्स के सहयोग से। SRMU छात्रों को केवल डिग्री नहीं, एक मजबूत और ग्लोबली कॉम्पिटीटिव करियर देता है। 
loader
Trending Videos


1. SRMU का AI-आधारित पाठ्यक्रम: SRMU के AI, ML और Data Science प्रोग्राम्स इस क्षेत्र में सबसे आधुनिक हैं। L&T EduTech और IBM के साथ मिलकर बनाए गए इस पाठ्यक्रम में Machine Learning, Deep Learning, NLP और Computer Vision जैसे विषयों के साथ Ethical AI और क्लाउड एनालिटिक्स पर खास जोर दिया जाता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

2. अत्याधुनिक तकनीकों में गहन प्रशिक्षण: छात्रों को Neural Networks, Reinforcement Learning, Predictive Analytics और Robotics जैसे मॉड्यूल्स पढ़ाए जाते हैं। लगभग 350+ घंटे की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग इंडस्ट्री-स्पॉन्सर्ड लैब्स में दी जाती हैं, जिससे छात्र असली समस्याओं के हल तैयार कर सकें। 

3. इंडस्ट्री इंटीग्रेशन और रियल-वर्ल्ड अनुभव: SRMU और L&T EduTech के बीच साझेदारी छात्रों को इंडस्ट्री सर्टिफिकेशन, लाइव प्रोजेक्ट्स और मेंटरशिप प्रदान करती है। Solve जैसे वर्चुअल लैब्स के जरिए छात्र वास्तविक परियोजनाओं पर काम करते हैं और प्रैक्टिकल नॉलेज प्राप्त करते हैं। 

4. साइबर सुरक्षा और डिजिटल डिफेंस: Cyber Security में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए SRMU एक खास कोर्स स्टैक देता है, जिसमें Linux Administration, Ethical Hacking, Cyber Forensics, Malware Analysis जैसे कोर्सेज शामिल हैं। यहां Kali Linux, Burp Suite, Metasploit, और Cellebrite जैसे टूल्स का इस्तेमाल सिखाया जाता है। 


 

5. AI और ML टूल्स से सीखना जो ग्लोबल इनोवेशन को शक्ति देते हैं: छात्र TensorFlow, PyTorch, OpenAI Gym, Hugging Face जैसे टूल्स के माध्यम से Deep Learning और NLP सीखते हैं। Python, NumPy, Pandas और Matplotlib जैसी लाइब्रेरीज का उपयोग कर प्रैक्टिकल स्किल्स में निपुण बनते हैं। 

6. डेटा एनालिटिक्स, इंजीनियरिंग और विज़ुअलाइजेशन में सम्पूर्ण विकास: Data Science में छात्रों को SQL, NoSQL, Google BigQuery और Apache Cassandra जैसे टूल्स सिखाए जाते हैं। Tableau, Power BI, RStudio और Google Data Studio का उपयोग कर वे डेटा को एनालाइज कर कहानी बनाना सीखते हैं। साथ ही, वे सोशल मीडिया एनालिटिक्स और बिग डेटा प्रोसेसिंग में भी एक्सपर्ट बनते हैं। 

7. प्रेरणादायक टेक्नोलॉजी कैंपस: Lucknow-Deva Road पर स्थित SRMU का कैंपस न केवल अत्याधुनिक लैब्स और क्लासरूम्स से लैस है, बल्कि AI/ML लैब्स, Cybersecurity Suites, Cloud और AR/VR Labs भी हैं। छात्रों को इनोवेशन क्लब्स, स्टार्टअप सेल्स और हैकाथॉन जोन्स में अपने आइडियाज को आकार देने का मौका मिलता है। 

8. मजबूत नींव और सहयोगी लर्निंग: छात्रों को शुरुआत में C और Python जैसी भाषाएं सिखाई जाती हैं जो आगे TensorFlow और Scikit-learn जैसे टूल्स की ओर मार्ग बनाती हैं। कोडिंग क्लब्स, पीयर मेंटरिंग और AI कम्युनिटी से वे टीमवर्क और प्रैक्टिकल स्किल्स सीखते हैं। 



9. ग्लोबल एज के साथ करियर-रेडी ग्रैजुएट्स: SRMU से पासआउट छात्र Data Scientist, ML Engineer, NLP Specialist, AI Architect, Computer Vision Developer जैसी भूमिकाओं के लिए पूरी तरह तैयार होते हैं। Career Development Cell उन्हें इंटरव्यू, पोर्टफोलियो और स्टार्टअप में मदद करता है। कई छात्र हेल्थकेयर AI, फिनटेक, रोबोटिक्स या एंटरप्रेन्योरशिप में सफल करियर बना रहे हैं। 

एक ऐसी दुनिया में जहां एल्गोरिद्म हर चीज चला रहे हैं, SRMU आपको उन्हें डिजाइन और डिकोड करना सिखा रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed