Astro Tips For Marriage: शीघ्र विवाह और सुयोग्य जीवनसाथी पाने के लिए करें ये उपाय
Astro Tips for Marriage: आजकल ज्यादातर लोग अपने काम और करियर के चक्कर में जल्द विवाह नहीं करना चाहते। वहीं कभी-कभी कुछ ग्रहों की वजह से भी बार-बार विवाह में अड़चन आती है।
विस्तार
Astro Tips for Marriage: हिंदू धर्म में सोलह संस्कारों के बारे में बताया गया है, जिसमें से पाणिग्रहण संस्कार यानी विवाह संस्कार को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। विवाह दो आत्माओं का पवित्र बंधन माना जाता है। जिस तरह से हर कार्य को करने के लिए एक समय होता है, ठीक उसी प्रकार विवाह के लिए भी एक आयु सीमा उत्तम मानी जाती है। यही वजह है कि विवाह के लिए एक आयु निर्धारित की गई है। वहीं कभी-कभी विवाह योग्य हो जाने के बाद भी बार-बार विवाह में अड़चन आने लगती है। ऐसे में व्यक्ति का परेशान होना स्वाभाविक होता है। आजकल ज्यादातर लोग अपने काम और करियर के चक्कर में जल्द विवाह नहीं करना चाहते। वहीं कभी-कभी कुछ ग्रहों की वजह से भी बार-बार विवाह में अड़चन आती है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि किस ग्रह की वजह से विवाह में देर होती है शीघ्र विवाह के उपाय...
वार्षिक राशिफल 2023
मेष राशिफल 2023। वृषभ राशिफल 2023 । मिथुन राशिफल 2023 । कर्क राशिफल 2023
सिंह राशिफल 2023 । कन्या राशिफल 2023 । तुला राशिफल 2023 । वृश्चिक राशिफल 2023
धनु राशिफल 2023 । मकर राशिफल 2023 । कुंभ राशिफल 2023 । मीन राशिफल 2023
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र और बृहस्पति का संबंध प्रेम और विवाह से माना गया है। जहां पुरुष की कुंडली में शुक्र पत्नी और वैवाहिक सुख का कारक माना जाता है, तो वहीं कन्या की कुंडली में बृहस्पति का संबंध विवाह से माना गया है। मान्यता है कि ये दोनों ग्रह कुंडली में जिस स्थान पर होते हैं, व्यक्ति का वैवाहिक जीवन और विवाह होने के योग उसी प्रकार से बनते हैं। ऐसे में यदि किसी के विवाह में विलंब हो रहा हो तो उसे ज्योतिष में बताए गए इन उपायों को करना चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन कन्याओं के विवाह में विलंब हो रहा हो या फिर बार-बार रिश्ता टूट जाता हो, उन्हें बृहस्पति देव की आराधना करनी चाहिए। बृहस्पतिवार के दिन व्रत रखकर पीले तिलक, पीले पुष्प, पीले मिष्ठान से भगवान विष्णु और बृहस्पति देव का पूजन करना चाहिए। इसके साथ ही केले के पेड़ की जड़ में शुद्ध घी का दीपक प्रज्वलित करना चाहिए और केले की जड़ में जल देना चाहिए, लेकिन इस दिन दिन केले नहीं खाने चाहिए। बृहस्पतिवार के दिन स्वयं भी पीले वस्त्र धारण करने चाहिए और बिना नमक का पीला भोजन ग्रहण करना चाहिए।
जिन लड़कियों के विवाह में देर हो रही है उन्हें हर गुरुवार को पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाकर स्नान करना चाहिए और केसर या हल्दी का तिलक करना चाहिए। साथ ही प्रत्येक गुरुवार को आटे में चुटकी भर हल्दी मिलाकर उसकी लोई गाय को खिलाना चाहिए। मान्यता है कि इससे विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।
ग्रहण 2023
साल 2023 में कितने ग्रहण
वहीं जिन लड़कों के विवाह में देर हो रही हो या फिर प्रेम विवाह में समस्याएं आ रही हो तो उन्हें भगवान कृष्ण की सच्चे मन से आराधना करनी चाहिए और भगवान श्री कृष्ण के इस मंत्र का कम से कम एक माला जाप करना चाहिए।
'क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा।'
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर लोक मान्यताओं पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X