Vastu Tips Never Borrow These 4 Things: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो न तो किसी से मांगनी चाहिए और न किसी को उधार देनी चाहिए। ऐसा करने से किस्मत आपसे रूठ जाती है और नकारात्मक ऊर्जा, आर्थिक संकट और लगातार परेशानियों बढ़ जाती हैं। हर वस्तु में एक खास तरह की ऊर्जा होती है। कुछ वस्तुएं सकारात्मकता को बढ़ाती हैं, जबकि कुछ वस्तुएं नकारात्मक प्रभाव पैदा करती हैं। कुछ वस्तुओं का गलत समय पर या गलत तरीके से लेन-देन आपके जीवन में नकारात्मकता को और बढ़ा सकता है। ऐसे में अगर आप भी किसी को उधार देने की या किसी से कुछ मांगने के सोच रहे हैं तो वास्तु के इन विशेष नियमों को जरूर जान लें।
Vastu Tips: नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाती हैं उधार ली गई ये चीजें, लेन-देन हो सकता है अशुभ
Vastu Upay: कुछ वस्तुओं का लेन-देन अशुभ माना जाता है। ये चीजें न केवल आपके सौभाग्य को प्रभावित करती हैं, बल्कि जीवन में नकारात्मक ऊर्जा, आर्थिक संकट और लगातार परेशानियों को भी बढ़ा सकती हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ खास वस्तुएं हैं जिनका लेन-देन अशुभ हो सकता है।
खाने पीने की सफेद चीजें शांत ऊर्जा और समृद्धि का प्रतीक होती हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, शाम के समय खाने पीने की सफेद चीजें जैसें- दूध, दही, चावल, नमक आदि को देना अशुभ माना जाता है, क्योंकि इस समय ऊर्जा के परिवर्तन का समय होता है। शाम को इन्हें घर से बाहर भेजने से घर की बरकत कम हो सकती है और आर्थिक समस्याएं बढ़ सकती हैं। इसलिए ऐसे सामान का लेन-देन सुबह या दिन में ही करें तो अच्छा है।
अपने घर की झाड़ू कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति को नहीं देनी चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से घर से लक्ष्मी चली जाती है। आप उन्हें नई झाड़ू खरीदकर दे सकते हैं, लेकिन अपनी झाड़ू कभी भी उधार न दें। वास्तु के अनुसार, झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। वहीं दूसरे की झाड़ू इस्तेमाल करने से उसके घर की नकारात्मक ऊर्जा भी आपके घर में आ सकती है। इससे धन-संबंधी परेशानियां भी बढ़ सकती हैं।
घड़ी को समय के साथ-साथ भाग्य, प्रगति और जीवन की रफ्तार का प्रतीक भी माना जाता है, इसलिए ऐसा माना जाता है कि अपनी कलाई की घड़ी किसी को देना या किसी और की घड़ी पहनना अशुभ होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब आप अपनी घड़ी किसी और को देते हैं, तो आप अपनी ऊर्जा और अच्छे समय को भी उसको दे रहे होते हैं। इसी तरह किसी और की घड़ी पहनने से उसकी अच्छी या बुरी ऊर्जा भी आपके जीवन में प्रवेश कर जाती है।
रुमाल का महत्व शुभ-अशुभ से जुड़ा होता है। यह व्यक्ति की निजी भावनाओं और मानसिक स्थिति की ऊर्जा को अपने भीतर सोख लेता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब आप अपना रुमाल किसी को देते हैं या किसी और का रुमाल इस्तेमाल करते हैं, तो उस व्यक्ति की नकारात्मक ऊर्जा भी आपके साथ जुड़ सकती है। तो वहीं किसी भी व्यक्ति को उपहार में भी रुमाल नहीं देना चाहिए। मान्यता है कि इससे रिश्तों में खटास आ सकती हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X