ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
हेल्थ
अगर सेहत की बात करें, तो सिंह राशि के लोगों को साल की शुरुआत में अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होने की वजह से कोई बड़ी समस्या नहीं होगी और आपकी सेहत में सुधार होता रहेगा, लेकिन शनि और राहु के प्रभाव के कारण समय-समय पर समस्याएं सामने आ जाएगी, लेकिन बृहस्पति महाराज की शुभ दृष्टि आपको इन रोगों से बचाती रहेगी। साल के पहले भाग में मौसम के प्रभाव के कारण कमजोरी की शिकायत हो सकती है, लेकिन इम्यूनिटी सिस्टम बढ़िया रहेगा, जिससे इन समस्याओं को आप नियंत्रित कर पाएंगे।
सेहत से लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है। बच्चों की हेल्थ पर भी ध्यान देना होगा। एकादश भाव का बृहस्पति साल के पूर्व भाग में सेहत में जल्द सुधार लेकर आएंगे। साल के बीच में जब वृहस्पति 12वें घर में जाकर गोचर करेंगे, तो सर्दी, खांसी, बुखार, कफ संबंधित समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। आपको व्यर्थ की चिंता करने से बचना होगा, नहीं तो आपकी फिटनेस बिगड सकती है। मॉर्निंग वॉक करें और कुछ एक्सरसाइज को अपनी रूटीन में शामिल करें। मानसिक चिंता से जितना दूर रहेंगे, सेहत उतनी ज्यादा बढ़िया रहेगी। अच्छी मात्रा में जल का सेवन करें। अगर इस वर्ष आपके शरीर में दर्द, बेचैनी, जलन महसूस होती है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। खान-पान का संतुलन आपको बहुत सारी बीमारियों से बचा लेगा।
जॉब और करियर
सिंह राशि के लोगों को अपनी जॉब और कैरियर में बहुत कुछ अच्छा मिलने वाला है, लेकिन शनि की अष्टम भाव की स्थिति बीच-बीच में कुछ बदलाव दिखाएगी। आपके जीवन में बड़े बदलाव आ सकते हैं। आपको अपने सीनियर से तालमेल बैठाने में दिक्कत हो सकती है। बिजनेस करने वालों को मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। विशेष कर राहु और शनि का गोचर आपको संतुलित होकर काम करने की और प्रेरित करेगा, नहीं तो अचानक से समस्याएं आ सकती है, जो आपको समस्या में डाल सकती हैं। कार्य क्षेत्र में अचानक से आने वाली रुकावटें मानसिक तनाव और अप्रत्याशित परिस्थितियों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए मजबूर करेगी। आपके व्यापार में अपने साझेदारों और सहयोगियों से धोखा ना मिले, इसके लिए आपको बहुत ज्यादा सतर्क रहना होगा और आवश्यक स्थितियों में धैर्य बनाकर रखना होगा।
गुप्त शत्रु और विरोधी काम में खलन डाल सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें। काम को लेकर कुछ ना कुछ तनाव शनि और राहु की स्थिति के कारण बना रहेगा। बृहस्पति के बारहवे भाव में जाने के बाद यह परिस्थितियों और भी कठिन हो सकती हैं, तब आपको स्वयं पर शंका होने लगेगी कि आप सभी दिशा में आगे बढ़ भी रहे है या नहीं, ऐसे में अच्छे सहयोगियों से या अपने किसी घनिष्ठ से सलाह लेना सबसे अच्छा रहेगा। वर्ष के अंतिम समय में राहु का बदला हुआ गोचर और गुरु का सिंह राशि का गोचर आपकी बिजनेस और कैरियर के लिए बढ़िया रहेगा, सफलता दिलाएगा, अड़चन और रूकावटों में कमी लाएगा और आपके विरोधियों को शांत करेगा। आप जो प्रयास करेंगे, वे आपको सफलता देंगे।
प्रेम और वैवाहिक संबंध
लव लाइफ को लेकर सिंह राशि के लोगों को रोमांस का सामना करना पड़ेगा। आप विवाह के बंधन में बन सकते हैं। अगर अभी तक अकेले हैं, तो लव लाइफ शुरू होने वाली है। आपकी लव लाइफ के लिए साल की शुरुआत सामान्य रहेगी, लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा। प्रेम संबंधों में रोमांस और प्यार भरे पलो मे बढ़ोतरी होगी। आप अपनी कल्पनाओं में खुशी तलाशेंगे और अपने प्रियजन पर भरोसा रखेंगे, लेकिन किसी तीसरे व्यक्ति पर किसी भी रूप में भरोसा ना करें और जल्दबाजी में कोई भी काम करने से बचे।
किसी नए रिश्ते में थोड़ा संभलकर और धीरे-धीरे आगे बढ़े। विवाह और दांपत्य जीवन आपके लिए संवेदनशील समय रहेगा। राहु और केतु का गोचर आपके दांपत्य जीवन को पीड़ित कर सकता है। यदि आप जीवनसाथी की बात बिल्कुल नहीं सुनते और उन्हें महत्व नहीं देते, तो फिर यह मानकर चलिए की सब कुछ बिगड़ सकता है, इसलिए उनकी इच्छाओं का सम्मान करें। उनके विचारों को भी अपने जीवन में स्थान दें। रिश्तो में धोखा मिलने की स्थिति भी वर्ष के बीच में बनेगी, इसलिए खुद को संयमित रखें और अपनी आंखें खुली रखें। नव युगल के लिए संतान प्राप्ति का समय इस वर्ष आ सकता है। इस अवधि में बृहस्पति की कृपा से संतान का जन्म और परिवार में नए सदस्य का आगमन नयी खुशियों का संकेत बनकर आएगा। अक्टूबर के बाद से दांपत्य जीवन में स्थायित्व आएगा और कुछ स्थिरता दिखेगी तथा प्यार बढ़ेगा।
धन
सिंह राशि के लोगों के लिए धन संबंधी मामलों में यह साल कुछ कमजोर हो सकता है। साल का पहला भाग कुछ समानता लेकर आएगा, इन्कम बढेगी, लेकिन खर्च के संकेत भी दिखेंगे। अच्छी बात होगी । सामान्य से अतिरिक्त अन्य स्रोतों से भी धन आने का योग बनेगा। धन का प्रवाह बना रहेगा। बृहस्पति की कृपा से अच्छे संकेत मिलेंगे। अचानक से कुछ खर्च सामने आएंगे, जो आपकी आमदनी को ठिकाने लगा देंगे। सेविंग करना आसान नहीं होगा। इस पर आपको मजबूती से टिके रहना होगा। भाई व बहनों की सहायता मिल सकती है।
साल के बीच में जब बृहस्पति द्वादश भाव में जाएंगे, तब आर्थिक परेशानी उत्पन्न कर सकते हैं, अच्छे मगर खर्च होंगे, किसी की बीमारी के इलाज पर भी खर्च करना पड़ सकता है। फाइनेंशियल प्लानिंग सोच समझकर करें और धन को लेकर संयम से रहे। संतान की एजुकेशन और घरेलू खर्च में ज्यादा धन का प्रवाह होगा। किसी को धन उधार देने से बचे, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ेगा। साल की अंतिम तिमाही में समय अनुकूल होगा। आर्थिक सुधार देखने को मिलेंगे। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। विचार शक्ति मजबूत होगी। आप धन संबंधी मामलों में नए तरीके से विचार करके फैसला लेंगे, जिससे आपको लाभ मिलेगा। बिजनेस नौकरी और अन्य क्षेत्रों से धन लाभ प्राप्त होगा और आप अपनी आय में वृद्धि को स्पष्ट रूप से देख पाएंगे।
कमेंट
कमेंट X