तुला राशि के जातकों के लिए साल का पहला महीना जनवरी अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस माह आपको स्वजनों से अपेक्षित सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा, जिसकी मदद से आप अपने सोचे हुए कार्य को समय पर और बेहतर तरीके से करने में कामयाब हो पाएंगे। इस माह आपको कई नवीन सफलताएं प्राप्त होंगी। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की तारीफ होगी। नौकरीपेशा लोगों की आय के नये स्रोत बनेंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहेगी। यदि आप बेरोजगार हैं, तो आपको साल के पहले महीने के अंत तक मनचाहा रोजगार मिल सकता है।
व्यवसाय की दृष्टि से जनवरी का महीना आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल कहा जाएगा। इस माह आप जिस काम में हाथ लगाएंगे, आपको उसमें सफलता और लाभ की प्राप्ति होगी। माह के मध्य में आप किसी बड़ी योजना या कारोबार में पूंजी निवेश कर सकते हैं। इस दौरान कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। यदि स्थायी सम्पत्ति क्रय करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ समय और इंतजार करना पड़ सकता है। माह के आखिरी सप्ताह में आपको अपनी सेहत और संबंध दोनों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत रहेगी, बाकी दिनों चीजें सामान्य गति से चलती रहेंगी।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में चालीसा का पाठ करें।
कमेंट
कमेंट X