नौकरी में उन्नति प्राप्त करना सभी का उद्देश्य होता है किन्तु सबको मिलती नहीं है। उच्च अधिकारी से अच्छे सम्बन्ध न बन पाना, कार्य क्षेत्र में षड़यंत्र का शिकार बन जाना, आपके किये काम का श्रेय किसी और को मिल जाना,पद्दोनति के समय किसी अप्रिय घटना का घट जाना इत्यादि कुछ ऐसे विषय हैं, जिनका निवारण ज्योतिष के माध्यम से किया जा सकता है और उन्नति की ओर अग्रसर हुआ जा सकता है।
{"_id":"5bf28562bdec22697a0f4ef1","slug":"know-best-astro-tips-for-job-promotion-by-aacharya-aaditya","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बस एक उपाय दिलाएगा नौकरी में प्रमोशन, बरसेगा धन ही धन","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
बस एक उपाय दिलाएगा नौकरी में प्रमोशन, बरसेगा धन ही धन
आचार्य आदित्य
Updated Mon, 19 Nov 2018 03:11 PM IST
विज्ञापन
astro tips for promotion
Trending Videos
Jyotish Tips
— प्रातःकाल सूर्य को अर्घ्य देने से और सूर्याष्टक का पाठ करने से सकारात्मक सोच, शारीरिक बल और ज्ञान की वृद्धि होती है और शत्रु नाश होता है।
— सूर्य गायत्री का जाप करने से भी उच्चाधिकारी वर्ग आपके पक्ष में आते हैं।
— सूर्य गायत्री का जाप करने से भी उच्चाधिकारी वर्ग आपके पक्ष में आते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Jyotish Tips
— रविवार और बुधवार वाले दिन श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने से भी उन्नति प्राप्त होती है।
— रविवार के दिन लाल कपड़े में गेहूं और गुड़ बांधकर दान करने से भी व्यावसायिक उन्नति प्राप्त होती है।
— रविवार के दिन लाल कपड़े में गेहूं और गुड़ बांधकर दान करने से भी व्यावसायिक उन्नति प्राप्त होती है।
Jyotish Tips
— कालभैरवाष्टकं का रविवार के दिन पाठ करने से शनि, राहु और केतु जनित कष्टों से मुक्ति मिलती है और उन्नति के मार्ग खुलते हैं।
— श्वेतार्क गणपति की स्थापना करके नित्य पूजा और "गणपति अथर्वशीर्ष" का पाठ करने से उन्नति में आने वाली समस्याओं से मुक्ति मिलती है।
— श्वेतार्क गणपति की स्थापना करके नित्य पूजा और "गणपति अथर्वशीर्ष" का पाठ करने से उन्नति में आने वाली समस्याओं से मुक्ति मिलती है।
विज्ञापन
Jyotish Tips
— सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध अर्पित करते हुए "ॐ सोमेश्वराय नमः" का जाप करने से व्यावसायिक उन्नति प्राप्त होती है।

कमेंट
कमेंट X