{"_id":"6857f3504936cf4db00d15e4","slug":"sagittarius-june-23-2025-tarot-today-tarot-card-reading-of-dhanu-rashi-in-hindi-2025-06-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"23 June Tarot Rashifal: आज धनु राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है दिन, पढ़ें टैरो कार्ड राशिफल","category":{"title":"Tarot","title_hn":"टैरो कार्ड","slug":"tarot"}}
23 June Tarot Rashifal: आज धनु राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है दिन, पढ़ें टैरो कार्ड राशिफल
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Mon, 23 Jun 2025 07:37 AM IST
विज्ञापन
सार
Today Tarot Reading Of Dhanu Rashi: आपका कर्मयोग मजबूत है, लेकिन ध्यान रहे कि भाग्य भी प्रयास से जुड़ता है। यूनिवर्स आपको कुछ नया देना चाहता है ,ज़रूरत है तो बस उस दरवाज़े को पहचानने की

टैरो कार्ड राशिफल
- फोटो : amar ujala
विस्तार
Today Tarot Reading Of Dhanu Rashi: धनु राशि ज्योतिष में एक अग्नि तत्व की राशि है, जो साहस, स्वतंत्रता और ज्ञान की खोज का प्रतीक मानी जाती है। यह राशि चक्र की नवमी राशि है और इसका प्रतीक धनुर्धारी होता है, जो आधा मानव और आधा घोड़ा होता है। यह दर्शाता है कि यह राशि भौतिक और आध्यात्मिक दोनों दुनिया से जुड़ी होती है।
धनु राशि के जातकों के लिए यह समय आत्मसंतोष और कार्य-केंद्रित ऊर्जा का है। टैरो कार्ड संकेत दे रहे हैं कि आप अपने काम में पूरी तरह डूबे हुए हैं। 8 ऑफ कॉइन्स यह दर्शाता है कि आप बहुत मेहनत और समर्पण के साथ किसी कार्य को निपटाने में लगे हुए हैं। आप अपने कर्मपथ पर दृढ़ हैं और हर चीज़ को बहुत ध्यान और निष्ठा से कर रहे हैं।
वहीं 4 ऑफ कप्स इशारा करता है कि आपके जीवन में इस समय नई संभावनाएं दस्तक दे रही हैं, लेकिन आप उन्हें देखने या स्वीकार करने की स्थिति में नहीं हैं। यह संभव है कि आप अपने वर्तमान जीवन से संतुष्ट हैं, इसलिए कोई नई दिशा, अवसर या संबंध आपके मन को खींच नहीं पा रहे।
शनि जैसे ग्रहों की दृष्टि में यह समय तप और संयम का है, लेकिन साथ ही यह भी आवश्यक है कि आप जीवन में आने वाले संकेतों को अनदेखा न करें। जो अवसर आपको दिख नहीं रहे, वे भविष्य में वरदान साबित हो सकते हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
विज्ञापन

Trending Videos
धनु राशि के जातकों के लिए यह समय आत्मसंतोष और कार्य-केंद्रित ऊर्जा का है। टैरो कार्ड संकेत दे रहे हैं कि आप अपने काम में पूरी तरह डूबे हुए हैं। 8 ऑफ कॉइन्स यह दर्शाता है कि आप बहुत मेहनत और समर्पण के साथ किसी कार्य को निपटाने में लगे हुए हैं। आप अपने कर्मपथ पर दृढ़ हैं और हर चीज़ को बहुत ध्यान और निष्ठा से कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं 4 ऑफ कप्स इशारा करता है कि आपके जीवन में इस समय नई संभावनाएं दस्तक दे रही हैं, लेकिन आप उन्हें देखने या स्वीकार करने की स्थिति में नहीं हैं। यह संभव है कि आप अपने वर्तमान जीवन से संतुष्ट हैं, इसलिए कोई नई दिशा, अवसर या संबंध आपके मन को खींच नहीं पा रहे।
शनि जैसे ग्रहों की दृष्टि में यह समय तप और संयम का है, लेकिन साथ ही यह भी आवश्यक है कि आप जीवन में आने वाले संकेतों को अनदेखा न करें। जो अवसर आपको दिख नहीं रहे, वे भविष्य में वरदान साबित हो सकते हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।