सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Astrology ›   Tarot ›   Tarot Card Reading 02 July 2025 Today Tarot Card Rashifal Horoscope in hindi

02 July Ka Tarot Rashifal: मेष राशि वाले अंतर्मन की आवाज़ सुनें, पढ़ें दैनिक टैरो राशिफल

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्वेता सिंह Updated Wed, 02 Jul 2025 08:35 AM IST
विज्ञापन
सार

Today Tarot Reading Of All Zodiac Signs:  बृहस्पति का दृष्टि प्रभाव यह संकेत दे रहा है कि अगर आप आध्यात्मिक मार्ग पर थोड़ा भी आगे बढ़ते हैं, तो आपको मानसिक शांति और स्पष्टता प्राप्त होगी। आप अपने दोषों को स्वीकार कर के स्वयं को माफ़ करना सीख पाएँगे।

Tarot Card Reading 02 July 2025 Today Tarot Card Rashifal Horoscope in hindi
टैरो कार्ड राशिफल - फोटो : amar ujala

विस्तार
Follow Us

Today Tarot Reading Of All Zodiac Signs: टैरो कार्ड्स हमारे जीवन की उन परतों को उजागर करते हैं जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। जब  थ्री ऑफ़ स्वोर्ड्स सामने आता है, तो यह सिर्फ दिल टूटने की कहानी नहीं कहता  यह हमें अपने भीतर झांकने का मौका देता है। सिंह राशि के जातकों के लिए यह कार्ड जून के महीने में एक गहरा आत्ममंथन लेकर आया है। यह समय है यह समझने का कि दुख सिर्फ बाहर से नहीं आता, बल्कि कई बार हम खुद ही अपने दिल को तकलीफ़ पहुंचा रहे होते हैं।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

इस समय मेष राशि के जातकों के लिए ग्रहों की स्थिति आत्मचिंतन और आत्ममंथन को प्रोत्साहित कर रही है। विशेष रूप से चंद्रमा और शनि का प्रभाव यह दर्शा रहा है कि आप अपने भीतर किसी न किसी प्रकार का पछतावा, अपराधबोध या भावनात्मक बोझ लेकर चल रहे हैं। हो सकता है कि आपने हाल ही में किसी अपने को निराश किया हो या किसी निर्णय को लेकर आत्मसंघर्ष में हों। चंद्रमा का आपके मन भावों पर प्रभाव बढ़ा हुआ है, जिससे छोटी-छोटी बातें भी दिल को गहराई से प्रभावित कर सकती हैं। वहीं शनि की दृष्टि आपको अपने कर्मों की समीक्षा करने के लिए प्रेरित कर रही है। परंतु, याद रखें कि शनि केवल दंड का ग्रह नहीं है – वह आत्मसुधार और आध्यात्मिक उन्नति का भी प्रतीक है।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस समय आत्मग्लानि या स्वयं को दोष देने की प्रवृत्ति से बचें। अंतर्मन की आवाज़ सुनें और एकांत में समय बिताएँ। प्रभु या ईष्ट के साथ संवाद बढ़ाएँ।  यह ध्यान, जप या साधना के माध्यम से किया जा सकता है। गुरु या किसी अनुभवी व्यक्ति से मार्गदर्शन लें।
बृहस्पति का दृष्टि प्रभाव यह संकेत दे रहा है कि अगर आप आध्यात्मिक मार्ग पर थोड़ा भी आगे बढ़ते हैं, तो आपको मानसिक शांति और स्पष्टता प्राप्त होगी। आप अपने दोषों को स्वीकार कर के स्वयं को माफ़ करना सीख पाएँगे। यही प्रक्रिया आपके लिए जुलाई में सबसे बड़ी हीलिंग सिद्ध हो सकती है।

 


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily rashifal, tarot readings, horoscope matching, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed