{"_id":"6856a99b6e038b66f0079f0d","slug":"tarot-card-reading-22-june-2025-today-tarot-card-rashifal-horoscope-in-hindi-2025-06-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"22 June Ka Tarot Card Rashifal: तुला राशि वाले अतीत भुलाकर भविष्य की ओर बढ़ेंगे, पढ़ें दैनिक टैरो राशिफल","category":{"title":"Tarot","title_hn":"टैरो कार्ड","slug":"tarot"}}
22 June Ka Tarot Card Rashifal: तुला राशि वाले अतीत भुलाकर भविष्य की ओर बढ़ेंगे, पढ़ें दैनिक टैरो राशिफल
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sun, 22 Jun 2025 10:58 AM IST
विज्ञापन
सार
22 June Ka Tarot Card Rashifal: जीवन की पुरानी नकारात्मकता, भ्रम, और अशांति अब धीरे-धीरे समाप्त हो रही है। उसकी जगह शांति, संतुलन और आत्मिक प्रकाश आपकी दुनिया में प्रवेश कर रहा है।

टैरो कार्ड राशिफल
- फोटो : amar ujala
विस्तार
22 June Ka Tarot Card Rashifal: टैरो कार्ड्स हमारे जीवन की दिशा, ऊर्जा और संभावनाओं को समझने का एक शक्तिशाली माध्यम हैं। इसमें कुल 78 कार्ड होते हैं, जिन्हें मेजर और माइनर आर्काना में बांटा गया है, और ये चार तत्वों अग्नि, जल, वायु और पृथ्वी से जुड़े होते हैं। इन तत्वों के आधार पर ही यह तय होता है कि आज का दिन आपके लिए किस दिशा में ऊर्जा लेकर आ रहा है। ऐसे में आज हम 22 जून का राशिफल जानेंगे।
Chalisa Yog: बुध और मंगल ने किया चालीसा योग का निर्माण, करियर और कारोबार में इन राशियों की होगी बल्ले-बल्ले
इस समय तुला राशि के जातकों के जीवन में एक बड़ा चक्र पूर्ण होने जा रहा है और एक नई शुरुआत का सुंदर अवसर सामने है। ‘द वर्ल्ड’ और ‘द फूल’ कार्ड्स का संकेत है कि आपने अपनी किसी जीवन यात्रा चाहे वह मानसिक, भावनात्मक या भौतिक रही हो को सफलतापूर्वक पूरा किया है। अब ब्रह्मांड आपको एक नई राह पर ले जाने को तैयार है, जो बिल्कुल शुद्ध, हल्की और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर होगी।
Ardhkendra Rajyog: शनि शुक्र बनाने जा रहे हैं शक्तिशाली राजयोग, इन राशियों को मिल सकता है धनलाभ
इस परिवर्तन में एक विशेष आध्यात्मिक स्पर्श है। जीवन की पुरानी नकारात्मकता, भ्रम, और अशांति अब धीरे-धीरे समाप्त हो रही है। उसकी जगह शांति, संतुलन और आत्मिक प्रकाश आपकी दुनिया में प्रवेश कर रहा है। यह वह समय है जब आप खुद को भीतर से हल्का महसूस करेंगे और ध्यान, साधना या आत्मचिंतन की ओर स्वाभाविक रूप से आकर्षित होंगे।
22 जून को बुध करेंगे चन्द्रमा की राशि में गोचर, तीन राशियों के करियर में आ सकती हैं रुकावटें
आपके अंदर एक नई निर्दोष शुरुआत की ऊर्जा जाग रही है, जैसे कोई मासूम बच्चा नई दुनिया में कदम रखता है। इस ऊर्जा को अपनाइए, ईश्वर का आभार मानिए, और इस दिव्य यात्रा के लिए खुद को तैयार कर लीजिए। यह समय आत्मा की गहराई से जुड़ने और एक नई रोशनी में खुद को देखने का है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
विज्ञापन

Trending Videos
Chalisa Yog: बुध और मंगल ने किया चालीसा योग का निर्माण, करियर और कारोबार में इन राशियों की होगी बल्ले-बल्ले
विज्ञापन
विज्ञापन
इस समय तुला राशि के जातकों के जीवन में एक बड़ा चक्र पूर्ण होने जा रहा है और एक नई शुरुआत का सुंदर अवसर सामने है। ‘द वर्ल्ड’ और ‘द फूल’ कार्ड्स का संकेत है कि आपने अपनी किसी जीवन यात्रा चाहे वह मानसिक, भावनात्मक या भौतिक रही हो को सफलतापूर्वक पूरा किया है। अब ब्रह्मांड आपको एक नई राह पर ले जाने को तैयार है, जो बिल्कुल शुद्ध, हल्की और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर होगी।
Ardhkendra Rajyog: शनि शुक्र बनाने जा रहे हैं शक्तिशाली राजयोग, इन राशियों को मिल सकता है धनलाभ
इस परिवर्तन में एक विशेष आध्यात्मिक स्पर्श है। जीवन की पुरानी नकारात्मकता, भ्रम, और अशांति अब धीरे-धीरे समाप्त हो रही है। उसकी जगह शांति, संतुलन और आत्मिक प्रकाश आपकी दुनिया में प्रवेश कर रहा है। यह वह समय है जब आप खुद को भीतर से हल्का महसूस करेंगे और ध्यान, साधना या आत्मचिंतन की ओर स्वाभाविक रूप से आकर्षित होंगे।
22 जून को बुध करेंगे चन्द्रमा की राशि में गोचर, तीन राशियों के करियर में आ सकती हैं रुकावटें
आपके अंदर एक नई निर्दोष शुरुआत की ऊर्जा जाग रही है, जैसे कोई मासूम बच्चा नई दुनिया में कदम रखता है। इस ऊर्जा को अपनाइए, ईश्वर का आभार मानिए, और इस दिव्य यात्रा के लिए खुद को तैयार कर लीजिए। यह समय आत्मा की गहराई से जुड़ने और एक नई रोशनी में खुद को देखने का है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।