{"_id":"685a5f518eaecfc7490dc43c","slug":"tarot-card-reading-25-june-2025-today-tarot-card-rashifal-horoscope-in-hindi-2025-06-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"25 June Ka Tarot Card Rashifal: मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें टैरो राशिफल","category":{"title":"Tarot","title_hn":"टैरो कार्ड","slug":"tarot"}}
25 June Ka Tarot Card Rashifal: मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें टैरो राशिफल
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Wed, 25 Jun 2025 07:43 AM IST
विज्ञापन
सार
25 June Ka Tarot Card Rashifal: खुद पर भरोसा रखें और उस नई शुरुआत का स्वागत करें जो ब्रह्मांड आपके लिए लेकर आ रहा है। यह एक दैवीय तोहफ़ा है, इसे खुलकर अपनाएं।

टैरो कार्ड राशिफल
- फोटो : amar ujala
विस्तार
25 June Ka Tarot Card Rashifal: टैरो कार्ड्स हमारे जीवन की दिशा, ऊर्जा और संभावनाओं को समझने का एक शक्तिशाली माध्यम हैं। इसमें कुल 78 कार्ड होते हैं, जिन्हें मेजर और माइनर आर्काना में बांटा गया है, और ये चार तत्वों अग्नि, जल, वायु और पृथ्वी से जुड़े होते हैं। इन तत्वों के आधार पर ही यह तय होता है कि आज का दिन आपके लिए किस दिशा में ऊर्जा लेकर आ रहा है। ऐसे में आज हम 25 जून का मेष राशिफल जानेंगे।
आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए भावनात्मक रूप से कुछ खास संकेत लेकर आया है। ऐसा लग सकता है कि आपने अपने चारों ओर एक सुरक्षा घेरा बना लिया है , जैसे किसी ने आपको ठेस पहुँचाई हो या हालात ने आपको सिखा दिया हो कि खुद को बचाना जरूरी है। लेकिन अब समय बदल रहा है। भगवान की कृपा से आपके जीवन में एक नई ऊर्जा प्रवेश करने वाली है, जो आपकी भावनाओं को फिर से बहने देगी। यह कोई नया रिश्ता, आत्म-स्वीकृति या दिल से जुड़ा कोई सुखद अनुभव हो सकता है, जो आपकी पुरानी भावनात्मक दीवारों को तोड़ेगा। आज आपको सलाह दी जाती है कि अपने मन को थोड़ा हल्का करें, किसी अपने से बात करें, और जल से जुड़ा कोई छोटा-सा उपाय करें जैसे शिवलिंग पर जल चढ़ाना या जल में दीपक प्रवाहित करना। यह समय है दिल से जीने का, पुराने डर छोड़ने का और जीवन में नए प्रेम और अपनत्व का स्वागत करने का।
Numerology : संकट को पहले ही भांप लेते हैं इस मूलांक के लोग, बिजनेस में बनाते हैं अलग पहचान
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
विज्ञापन

Trending Videos
आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए भावनात्मक रूप से कुछ खास संकेत लेकर आया है। ऐसा लग सकता है कि आपने अपने चारों ओर एक सुरक्षा घेरा बना लिया है , जैसे किसी ने आपको ठेस पहुँचाई हो या हालात ने आपको सिखा दिया हो कि खुद को बचाना जरूरी है। लेकिन अब समय बदल रहा है। भगवान की कृपा से आपके जीवन में एक नई ऊर्जा प्रवेश करने वाली है, जो आपकी भावनाओं को फिर से बहने देगी। यह कोई नया रिश्ता, आत्म-स्वीकृति या दिल से जुड़ा कोई सुखद अनुभव हो सकता है, जो आपकी पुरानी भावनात्मक दीवारों को तोड़ेगा। आज आपको सलाह दी जाती है कि अपने मन को थोड़ा हल्का करें, किसी अपने से बात करें, और जल से जुड़ा कोई छोटा-सा उपाय करें जैसे शिवलिंग पर जल चढ़ाना या जल में दीपक प्रवाहित करना। यह समय है दिल से जीने का, पुराने डर छोड़ने का और जीवन में नए प्रेम और अपनत्व का स्वागत करने का।
विज्ञापन
विज्ञापन
Numerology : संकट को पहले ही भांप लेते हैं इस मूलांक के लोग, बिजनेस में बनाते हैं अलग पहचान
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।