{"_id":"685beb36241a128c93080d62","slug":"tarot-card-reading-26-june-2025-today-tarot-card-rashifal-horoscope-in-hindi-2025-06-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"26 June Ka Tarot Card Rashifal: तुला राशि वालों के लिए यह समय विवेक से निर्णय लेने का है, पढ़ें टैरो राशिफल","category":{"title":"Tarot","title_hn":"टैरो कार्ड","slug":"tarot"}}
26 June Ka Tarot Card Rashifal: तुला राशि वालों के लिए यह समय विवेक से निर्णय लेने का है, पढ़ें टैरो राशिफल
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Thu, 26 Jun 2025 09:10 AM IST
विज्ञापन
सार
26 June Ka Tarot Card Rashifal: तुला राशि के जातक आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें। किसी भी फैसले से पहले ठंडे दिमाग से सोचें। दिल से नहीं, दिमाग से काम लें।

टैरो कार्ड राशिफल
- फोटो : amar ujala
विस्तार
25 June Ka Tarot Card Rashifal: टैरो कार्ड्स हमारे जीवन की दिशा, ऊर्जा और संभावनाओं को समझने का एक शक्तिशाली माध्यम हैं। इसमें कुल 78 कार्ड होते हैं, जिन्हें मेजर और माइनर आर्काना में बांटा गया है, और ये चार तत्वों अग्नि, जल, वायु और पृथ्वी से जुड़े होते हैं। इन तत्वों के आधार पर ही यह तय होता है कि आज का दिन आपके लिए किस दिशा में ऊर्जा लेकर आ रहा है।
विज्ञापन

Trending Videos
आज आपको पैसों से जुड़ी कोई बात सोच में डाल सकती है। कोई आपसे मदद मांग सकता है या आप किसी इन्वेस्टमेंट की तरफ आकर्षित हो सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें, बिना सोचे-समझे कोई भी फैसला लेना नुकसानदायक हो सकता है। आपका दिल आज किसी की मदद करने को तैयार है, लेकिन दिमाग से काम लेना ज़रूरी है। कोई आपकी उदारता का फायदा उठा सकता है, इसलिए देने और लेने दोनों में संतुलन बनाए रखें। इसके अलावा, आज आप किसी काम को लेकर बहुत जल्दबाज़ी में हो सकते हैं। हो सकता है आप किसी चीज़ में झट से कूद पड़ें, लेकिन बिना पूरी जानकारी के कोई बड़ा कदम उठाना ठीक नहीं रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।