{"_id":"686bc3e6812a2f0aef089de2","slug":"tarot-card-reading-8-july-2025-know-todaytarot-card-horoscope-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tarot Rashifal: मेष राशि वालों के लिए बेहद खास रहेगा दिन, पढ़ें दैनिक टैरो राशिफल","category":{"title":"Tarot","title_hn":"टैरो कार्ड","slug":"tarot"}}
Tarot Rashifal: मेष राशि वालों के लिए बेहद खास रहेगा दिन, पढ़ें दैनिक टैरो राशिफल
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा कुमारी
Updated Tue, 08 Jul 2025 11:02 AM IST
विज्ञापन
सार
Tarot Rashifal: टैरो कार्ड का व्यक्ति के जीवन पर खास प्रभाव पड़ता है। इसके माध्यम से भविष्य में होने वाली घटनाएं, लाभ-हानि, यात्रा, करियर और बिजनेस आदि की जानकारी प्राप्त होती हैं। आसान शब्दों में समझा जाए, तो टैरो कार्ड में कुल 78 कार्ड का डेक होता है, जिसको दो मुख्य भागों में बांटा गया है।

टैरो कार्ड राशिफल
- फोटो : amar ujala
विस्तार
Tarot Rashifal: टैरो कार्ड का व्यक्ति के जीवन पर खास प्रभाव पड़ता है। इसके माध्यम से भविष्य में होने वाली घटनाएं, लाभ-हानि, यात्रा, करियर और बिजनेस आदि की जानकारी प्राप्त होती हैं। आसान शब्दों में समझा जाए, तो टैरो कार्ड में कुल 78 कार्ड का डेक होता है, जिसको दो मुख्य भागों में बांटा गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
Navpancham Rajyog 2025: शनि-शुक्र के योग से बना नवपंचम राजयोग, इन राशियों को होगा जबरदस्त लाभ
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान मेजर आर्काना में 22 कार्ड को रखा गया है, जबकि माइनर आर्काना में 56 कार्ड है। इसके अलावा प्रत्येक को चार भागों में भी विभाजित किया जाता है, जो चार अलग-अलग तत्वों को प्रदर्शित करते हैं। जैसे छड़ी यानी वान्ड, जो अग्नि को दर्शाती है। फिर कप जो पानी को दर्शाता है। इन सभी कार्ड की सहायता से 12 राशियों के राशिफल की जानकारी प्राप्त की जाती हैं। इन्ही के द्वारा मेष राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, इसका अनुमान लगाया जा सकता है। टैरो कार्ड रीडर के अनुसार मेष राशि वालों के लिए दिन खास रहेगा।
देवगुरु बृहस्पति होंगे उदय, इन राशियों को मिलेगा भाग्य का अच्छा साथ और करियर में तरक्की
आप जीवन में कोई नई शुरूआत कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। अगर आपके घर-परिवार में पुरानी बातों को लेकर तनाव बना हुआ था, तो अब राहत मिलेगी। इस दौरान जो भी समस्या आपको परेशान कर रही थी, उससे भी मुक्ति मिलेगी। आइए अन्य राशियों के राशिफल को जानते हैं।
Kark Sankranti: कर्क संक्रांति पर बदलेगी ग्रहों की चाल, इन जातकों पर पड़ेगा भारी असर
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।