सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Bajaj Auto launchs its First Electric Three-Wheeler Bajaj Riki Know Price Range Features

Bajaj Riki: बजाज ने इलेक्ट्रिक रिक्शा बाजार में की एंट्री, लॉन्च की Riki, जानें कीमत, ड्राइविंग रेंज और फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 26 Nov 2025 07:03 PM IST
सार

भारत में तीन-पहिया वाहन सेगमेंट का सबसे बड़ा निर्माता बजाज ऑटो अब ई-रिक्शा बाजार में भी उतर गया है। कंपनी ने अपना पहला ई-रिक्शा Bajaj Riki लॉन्च किया है।

विज्ञापन
Bajaj Auto launchs its First Electric Three-Wheeler Bajaj Riki Know Price Range Features
Bajaj Riki Electric Three-Wheeler - फोटो : Bajaj Auto
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में तीन-पहिया वाहन सेगमेंट का सबसे बड़ा निर्माता Bajaj Auto (बजाज ऑटो) अब इलेक्ट्रिक रिक्शा बाजार में भी उतर गया है। कंपनी ने अपना पहला ई-रिक्शा Bajaj Riki (बजाज रिकी) लॉन्च किया है। जिससे तेजी से बढ़ते इस सेगमेंट में बड़ी हलचल की उम्मीद है।
Trending Videos


"ई-रिक्शा उद्योग की चुनौतियों का रखा ध्यान"
बजाज के अनुसार, कोविड के बाद ई-रिक्शा उद्योग में तेज उछाल आया है और हर महीने 45,000 से अधिक नए वाहन जुड़ रहे हैं। इसके बावजूद, यह सेगमेंट अब भी कई समस्याओं से जूझ रहा है, जैसे-
विज्ञापन
विज्ञापन
  • कमजोर रियल वर्ल्ड ड्राइविंग रेंज
  • कमजोर चेसिस
  • खराब ब्रेकिंग सिस्टम
  • सीमित सर्विस सपोर्ट
कंपनी का दावा है कि Riki को खास तौर पर इन कमियों को दूर करने के लिए डिजाइन किया गया है।

Riki का परीक्षण पटना, मुरादाबाद, गुवाहाटी और रायपुर में किया गया है। पहले चरण में यह मॉडल उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और असम के 100 से ज्यादा शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें - Sedan Cars: अक्तूबर 2025 के टॉप 5 बेस्ट-सेलिंग सेडान, जानें लगातार घटते सेगमेंट में किन मॉडलों ने पकड़ी रफ्तार

दो मॉडल में उपलब्ध- पैसेंजर और कार्गो वेरिएंट
Riki P40 सीरीज का पहला मॉडल, Riki P4005, 5.4 kWh बैटरी के साथ आता है। इसमें 149 किमी की सर्टिफाइड रेंज देता है (सेगमेंट में सबसे ज्यादा)। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,90,890 रुपये तय की है। 

व्यावसायिक सामान ढुलाई के लिए, कंपनी ने Riki C4005 पेश किया है, जिसमें 164 किमी रेंज, बड़ा कार्गो ट्रे, 28 प्रतिशत ग्रेडेबिलिटी दिया गया है। जिससे यह चढ़ाई वाले शहरी रास्तों पर आसानी से चल सकता है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2,00,876 रखी है।

बैटरी चार्जिंग और वारंटी
दोनों मॉडल 4.5 घंटे में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। और 3 साल की बैटरी वारंटी के साथ आते हैं। 

यह भी पढ़ें - EV Sales: भारत में 2025 में ईवी रजिस्ट्रेशन 20 लाख पार, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की रफ्तार हुई और तेज

चेसिस, ब्रेकिंग और सस्पेंशन
Riki में मोनोकॉक चेसिस दिया गया है, जिसकी वजह से वाहन की संरचनात्मक मजबूती और टिकाऊपन काफी बढ़ जाता है। इसके अलावा, Riki में इंडिपेंडेंट सस्पेंशन और हाइड्रोलिक ब्रेक जैसी सुविधाएं मिलती हैं। जो इस श्रेणी में आमतौर पर नहीं देखी जातीं। 

ये फीचर्स वाहन को अधिक स्थिर बनाते हैं, पलटने का जोखिम कम करते हैं और घनी शहरी ट्रैफिक में स्मूद ब्रेकिंग प्रदान करते हैं।

कंपनी का लक्ष्य Riki को उन मौजूदा विकल्पों से अलग स्थापित करना है, जो अभी भी लेड-एसिड बैटरी और बेसिक मैकेनिकल सेटअप पर निर्भर हैं।

यह भी पढ़ें - Dharmendra First Car: धर्मेंद्र और उनकी पहली कार की भावुक कहानी, Fiat 1100 से जुड़ी यादें, देखें वीडियो

लास्ट-माइल कनेक्टिविटी
बजाजा ऑटो के इन्ट्रा-सिटी बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट समरदीप सुभंध ने कहा कि ड्राइवरों और यात्रियों को ऐसे समय में भरोसेमंद वाहन चाहिए जब लास्ट-माइल मोबिलिटी शहरी परिवहन का अहम हिस्सा बन चुकी है।

उन्होंने कहा कि Riki को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह चालक की कमाई बढ़ाने के साथ-साथ बेहतर आराम और सुरक्षा भी प्रदान करे।

यह भी पढ़ें - Traffic Signal-Free: कोटा बना देश का पहला ट्रैफिक-सिग्नल मुक्त शहर, क्या यह मॉडल अन्य शहरों में भी हो सकता है लागू? 

यह भी पढ़ें - HUD Cars: भारत में HUD तकनीक वाली सबसे किफायती टॉप-5 कारें, अब बजट सेगमेंट में भी प्रीमियम फीचर
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed