सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   CV Industry GST reduction boost auto sector market commercial vehicle sales expected surge FY26

CV Industry: जीएसटी कटौती का कमाल, FY26 में टॉप गियर में दौड़ेगी कमर्शियल वाहन इंडस्ट्री, टूट सकता है रिकॉर्ड

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Tue, 27 Jan 2026 05:14 PM IST
विज्ञापन
सार

Commercial Vehicle Sales FY26: सरकार का 22 सितंबर 2025 से कमर्शियल वाहनों पर जीएसटी को घटाने का फैसला मास्टरस्ट्रोक साबित हो रहा है। इसके बाद से अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में सेल्स में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिससे कई वाहन को खरीदना आसान हो गया है। जानिए आंकड़े

CV Industry GST reduction boost auto sector market commercial vehicle sales expected surge FY26
FY26 में सीवी की बिक्री में उछाल की उम्मीद - फोटो : adobe stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

FY26 में कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री, जिसे आर्थिक गतिविधि का बैरोमीटर माना जाता है ने शानदार शुरुआत की है। 22 सिंतबर को जीएसटी सुधारों के तहत ज्यादातर कमर्शियल व्हीकल्स पर टैक्स 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया, जिसके बाद बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।

Trending Videos


SIAM के आंकड़ों के अनुसार, अक्तूबर-दिसंबर तिमाही से सीवी सेल्स 21.5% YoY यानी साल दर साल बढ़कर 2.90 लाख यूनिट्स अप्रैल–दिसंबर में कुल बिक्री 7.54 लाख यूनिट्स, करीब 10% की सालाना बढ़त के साथ हुई। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मानसून के बाद कंस्ट्रक्शन और माइनिंग गतिविधियों में तेजी, हाइवे, लॉजिस्टिक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर बढ़ा सरकारी खर्च, बेहतर फ्लीट यूटिलाइजेशन लेवल ने FY26 में सीवी सेक्टर को नई रफ्तार दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़े: Car Loan: ईएमआई के जाल में न फंसें! नई कार खरीदने से पहले लोन से जुड़ी ये पांच बातें जानना जरूरी

बढ़ी पुराने वाहनों को बदलने की मांग

अशोक लेलैंड के एमडी और सीईओ शेनु अग्रवाल के अनुसार, अगर मौजूदा मोमेंटम बना रहा, तो FY26 और FY27 कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री के लिए अब तक के सबसे अच्छे साल साबित हो सकते हैं। जीएसटी कट के बाद से पुराने वाहनों को बदलने की मांग भी तेज हो चुकी है।


इंडस्ट्री के अनुमान सीवी फ्लीट की औसत उम्र 11 साल तक पहुंच चुकी है। सामान्य तौर पर ये 7–8 साल होनी चाहिए। करीब 4.8 मिलियन पुराने सीवी (10–15 साल पुराने) अब रिप्लेसमेंट के लिए तैयार हैं, जिससे आने वाले समय में बिक्री को मजबूत सपोर्ट मिलेगा। 

किन सेगमेंट्स में दिखी सबसे ज्यादा ग्रोथ?
टाटा मोटर्स के एमडी और सीईओ गिरीश वाघ के अनुसार सबसे ज्यादा ग्रोथ ILMCV (इंटरमीडिएट, लाइट और मीडियम सीवी) में हुई। इसके बाद छोटे सीवी और हैवी ड्यूटी ट्रक्स की हुई है। उन्होंने कहा कि फ्रेट डिमांड BTKM के लिहाज से लगातार बढ़ रही है और आने वाले महीनों में वॉल्यूम्स में और उछाल देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़े: Luxury Cars: आखिर इतनी महंगी क्यों होती हैं लग्जरी कारें? जानिए आप असल में किस चीज की कीमत चुकाते हैं?

NSO के पहले एडवांस एस्टीमेट के मुताबिक भारत की GDP FY2 6 में 7.4% बढ़ने का अनुमान है। FY25 में ग्रोथ 6.5% रही थी।ऑटोमोबाइल, स्टील, सीमेंट, ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स जैसे सेक्टर्स से बढ़ती ट्रांसपोर्ट डिमांड CV बाजार को और मजबूती देगी।

टाटा मोटर्स और अशोक लेलैंड का दबदबा

मार्केट के दिग्गज टाटा मोटर्स और अशोक लेलैंड, जिनके पास बाजार की 53% हिस्सेदारी है, इस मोमेंटम को लेकर काफी उत्साहित हैं। टाटा मोटर्स के अनुसार, इंटरमीडिएट और हेवी-ड्यूटी ट्रकों में सबसे ज्यादा ग्रोथ देखी जा रही है। वहीं, अशोक लेलैंड का मानना है कि अगर यही रफ्तार रही, तो हम प्री-पैंडेमिक (2019) के सारे रिकॉर्ड पीछे छोड़ देंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed