सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Electric Vehicle Fire Safety 5 Essential Tips to Keep Your EV Safe from Fire EV Charging Tips

EV Fire Safety Tips: अपने इलेक्ट्रिक वाहन को आग से कैसे बचाएं, जानें पांच जरूरी टिप्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 10 Sep 2025 11:35 AM IST
विज्ञापन
सार

पश्चिम महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के इचलकरंजी इलाके में हाल ही में, सड़क किनारे खड़ी एक बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर अचानक आग की लपटों में घिर गई। अगर आपके पास भी इलेक्ट्रिक वाहन है, तो इन 5 टिप्स को अपनाकर आप हादसों से काफी हद तक बच सकते हैं।

Electric Vehicle Fire Safety 5 Essential Tips to Keep Your EV Safe from Fire EV Charging Tips
Bajaj Chetak Electric Scooter Caught fire in Ichalkaranji, Kolhapur - फोटो : X/@Nalanda_index
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिम महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के इचलकरंजी इलाके में हाल ही में, सड़क किनारे खड़ी एक बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर अचानक आग की लपटों में घिर गई। अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। घटना के बाद बजाज ऑटो ने कहा कि वह आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है। 
loader
Trending Videos


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, चूंकि चेतक की बॉडी मेटल की बनी होती है, इसलिए आग से सिर्फ उसकी वायरिंग और हार्नेस प्रभावित हुए। हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पानी का टैंकर भेजा और आग पर काबू पा लिया। बताया गया कि यह चेतक स्कूटर एक साल पुराना था और 10,000 किमी चल चुका था।
विज्ञापन
विज्ञापन






यह भी पढ़ें - GST 2.0: ऑटो कंपनियों के खातों पर 2,500 करोड़ रुपये का सेस इस तारीख को समाप्त हो जाएगा, जानें डिटेल्स 

यह भी पढ़ें - Sunroof Car Risk: सनरूफ से बाहर निकले बच्चे के सिर पर लगा ओवरहेड बैरियर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में छत्रपति संभाजीनगर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। जिस पर कंपनी ने कहा था कि असल में आग नहीं लगी थी बल्कि एक प्लास्टिक पार्ट से सिर्फ धुआं निकला था।

छत्रपति संभाजीनगर की घटना तब हुई जब इसके कुछ दिनों पहले ही कंपनी के सीईओ राजीव बजाज के प्रतिद्वंद्वी ओला स्कूटरों पर निशाना साधते हुए तंज कसा था कि "ओला तो ओला है, चेतक शोला है।"
 

यह घटना एक बार फिर ईवी सेफ्टी को लेकर चिंता बढ़ा देती है। हालांकि ईवी में आग लगने के मामले बहुत ज्यादा नहीं होते, लेकिन जब भी होते हैं, तो उनकी तीव्रता काफी ज्यादा होती है। अगर आपके पास भी इलेक्ट्रिक वाहन है, तो इन 5 टिप्स को अपनाकर आप हादसों से काफी हद तक बच सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Fancy Number: फैंसी नंबर प्लेट की दीवानगी! स्कूटर 55 हजार का, लेकिन नंबर प्लेट पर खर्च किए 28 गुना ज्यादा

बैटरी को ओवरचार्जिंग से बचाएं
अधिकतर ईवी में बैटरी को ओवरचार्ज होने से रोकने के लिए सेफ्टी सिस्टम लगे होते हैं, लेकिन फिर भी रोज़ाना बैटरी को 100% तक चार्ज करना सही नहीं है। बेहतर होगा कि आप बैटरी को 20% से 80% तक चार्ज करने की आदत डालें। इससे बैटरी हेल्थ अच्छी रहेगी और आग लगने का रिस्क कम होगा।

यह भी पढ़ें - Luxury Cars: सस्ती होंगी लग्जरी कारें, यूरोपीय यूनियन की महंगी कारों पर भारत दे सकता है टैक्स में राहत! 

बार-बार चार्जिंग करने से बचें
बार-बार बैटरी को फुल चार्ज करना बैटरी पर जोर डालता है और उसकी हेल्थ खराब करता है। लगातार चार्जिंग से बैटरी गरम होती है और खराब होने लगती है। कोशिश करें कि सफर खत्म होने के बाद कुछ देर रुककर ही चार्ज करें।

यह भी पढ़ें - World EV Day: म्यूनिख ऑटो शो 2025 में इलेक्ट्रिक कारों की धूम, पेश हुए एक से बढ़कर एक नए ईवी मॉडल

फास्ट चार्जिंग तभी करें जब जरूरी हो
फास्ट चार्जिंग सुविधाजनक होती है, लेकिन बार-बार इस्तेमाल करने से बैटरी की लाइफ कम हो जाती है। जब तक जरूरी न हो, फास्ट चार्जिंग से बचें। घर पर स्लो चार्जिंग को प्राथमिकता दें। इससे बैटरी की लाइफ लंबी होगी और गर्म होने की संभावना भी कम रहेगी।

यह भी पढ़ें - Automobile Industry: अब इंजन नहीं, सॉफ्टवेयर होगा ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की नई ताकत! रिपोर्ट में खुलासा 

हमेशा असली चार्जिंग इक्विपमेंट का इस्तेमाल करें
पैसे बचाने के चक्कर में बहुत से लोग लोकल या नकली चार्जर खरीद लेते हैं। यह बैटरी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। हमेशा ओरिजिनल और जेन्युइन चार्जिंग इक्विपमेंट ही इस्तेमाल करें ताकि आपकी ईवी सुरक्षित रहे।

यह भी पढ़ें - Car Buying: इस दिवाली कार खरीदने की बना रहे हैं योजना? ऑफर्स देखने से पहले ये पांच बातें जरूर जान लें 

छांव में चार्ज करें
सीधे धूप में ईवी को चार्ज करना बैटरी के लिए हानिकारक है। कोशिश करें कि चार्जिंग के समय गाड़ी को छांव में या ढंके हुए स्थान पर रखें। इससे बैटरी का तापमान नियंत्रित रहेगा और आग लगने का खतरा कम होगा।

यह भी पढ़ें - World EV Day 2025: कैसे बढ़ाएं अपनी इलेक्ट्रिक कार की रेंज, वर्ल्ड ईवी डे पर जानें खास टिप्स 

यह भी पढ़ें - Ducati: डुकाटी इंडिया ने लॉन्च की नई 2025 Multistrada V4 और V4 S, एडवेंचर टूरिंग का नया अंदाज 

यह भी पढ़ें - BSA Goldstar: बीएसए गोल्डस्टार ने भारत में पूरे किए एक साल, लॉन्च हुए लिमिटेड एडिशन ऑफर्स
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed