सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Maruti Suzuki Victoris SUV Launched in India Know Price Features Specifications

Maruti Suzuki Victoris: मारुति सुजुकी विक्टोरिस लॉन्च, क्रेटा-सेल्टोस-कुशाक को देगी टक्कर, जानें कीमत-फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 15 Sep 2025 07:14 PM IST
सार

मारुति सुजुकी ने अपनी नई एसयूवी Victoris (विक्टोरिस) भारत में लॉन्च कर दी है। मारुति सुजुकी विक्टोरिस में ग्रैंड विटारा की तरह तीन पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं। सुरक्षा के मामले में विक्टोरिस ने Bharat NCAP (भारत एनसीएपी) और Global NCAP (ग्लोबल एनसीएपी) दोनों क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है।

विज्ञापन
Maruti Suzuki Victoris SUV Launched in India Know Price Features Specifications
Maruti Suzuki Victoris - फोटो : Maruti Suzuki
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मारुति सुजुकी ने अपनी नई एसयूवी Victoris (विक्टोरिस) भारत में लॉन्च कर दी है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत करीब साढ़े 10 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, CNG वर्जन साढ़े 11 लाख रुपये से और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन साढ़े 16 लाख रुपये के कुछ कम से शुरू होते हैं। 
Trending Videos


यह भी पढ़ें - BMW S 1000 R: बीएमडब्ल्यू की हाइपर-नेकेड रोडस्टर बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत और दमदार फीचर्स
विज्ञापन
विज्ञापन


वेरिएंट्स और कीमतें
मारुति सुजुकी विक्टोरिस एसयूवी के पेट्रोल इंजन ऑप्शन की शुरुआत LXi वेरिएंट से होती है, इसके बाद VXi, ZXi, ZXi(O), ZXi Plus और ZXi Plus (O) आते हैं। CNG वेरिएंट सिर्फ LXi, VXi और ZXi में मिलता है। वहीं, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन VXi से शुरू होकर ZXi Plus (O) तक जाता है। 

यह भी पढ़ें - 2025 Royal Enfield Meteor 350: 2025 रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 क्रूजर बाइक लॉन्च, जानें कीमत और नए फीचर्स

दमदार इंजन और 3 पावरट्रेन
मारुति सुजुकी विक्टोरिस में ग्रैंड विटारा की तरह तीन पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। कुछ वेरिएंट्स में पेट्रोल इंजन के साथ 4-व्हील ड्राइव (4WD) का ऑप्शन भी मिलेगा।

सीएनजी वेरिएंट भी इसी इंजन पर आधारित है, लेकिन इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स नहीं मिलता। खास बात यह है कि इसमें अंडरबॉडी सीएनजी टैंक है। जिससे बूट स्पेस पेट्रोल वेरिएंट जितना ही रहता है।

हाइब्रिड वेरिएंट में ग्रैंड विटारा वाला स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन मिलता है। जिसे अब लोकल लेवल पर असेंबल किए गए लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है।
  • पेट्रोल इंजन: 101 bhp, 137 Nm टॉर्क
  • सीएनजी इंजन: 87 bhp, 121 Nm टॉर्क
  • स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड: 91 bhp, 122 Nm टॉर्क

यह भी पढ़ें - Traffic Fines: दिल्ली सरकार ट्रैफिक जुर्माना चुकाने के लिए एक मौका और छूट भी देगी, जानें डिटेल्स

लुक और डिजाइन
मारुति सुजुकी विक्टोरिस एसयूवी का डिजाइन काफी मॉडर्न और स्पोर्टी है। इसमें वर्टिकल हुड, एंगुलर LED हेडलैम्प्स और फ्रंट क्रोम स्ट्रिप दी गई है, जो इसे प्रीमियम लुक देती है। एसयूवी में 17-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

मारुति सुजुकी विक्टोरिस एसयूवी  को 10 रंगों में पेश किया गया है। जिसमें दो नए शेड इटर्नल ब्लू और मिस्टिक ग्रीन जैसे रंग शामिल हैं। पीछे की तरफ फुल-विड्थ LED टेललैम्प्स और जेस्चर-कंट्रोल पावर्ड टेलगेट मिलता है। टेललाइट का डिजाइन मारुति स्विफ्ट से प्रेरित है, लेकिन इसे 3D टच के साथ और ज्यादा ट्रेंडी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें - Electric Two-Wheeler: यह भारतीय राज्य इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी बढ़ाकर ₹30,000 करेगा, जानें डिटेल्स

इंटीरियर और फीचर्स
इंटीरियर दो ट्रिम लेवल में मिलेगा। डैशबोर्ड पर लेयर्ड डिजाइन, 64 कलर वाले एम्बियंट लाइटिंग, और 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।

फीचर लिस्ट काफी लंबी है- 
  • टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Alexa और 35+ ऐप्स के साथ)
  • ओटीए अपडेट और सुजुकी कनेक्ट (60+ फीचर्स के साथ)
  • ड्यूल-पेन सनरूफ
  • पीएम 2.5 एयर फिल्टर
  • 8-स्पीकर इंफिनिटी सराउंड साउंड (डॉल्बी एटमॉस के साथ)
  • 8-वे पावर्ड और वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट

यह भी पढ़ें - Bike Theft: यूके में भारतीय बाइक राइडर की चोरी हुई बाइक की जगह मिला तोहफा, भावुक हो कहा- कभी सोचा नहीं था

सेफ्टी- 5-स्टार रेटिंग और एडवांस टेक्नोलॉजी
सुरक्षा के मामले में विक्टोरिस ने Bharat NCAP (भारत एनसीएपी) और Global NCAP (ग्लोबल एनसीएपी) दोनों क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), पैदल यात्री सुरक्षा सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर दिए गए हैं।

इसके अलावा इसमें हेड्स-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS फीचर्स भी मिलते हैं। जिन्हें खासतौर पर भारतीय सड़कों को ध्यान में रखकर ट्यून किया गया है। 

यह भी पढ़ें - Automobile Industry: 80 प्रतिशत भारतीय गाड़ियों की लॉन्चिंग में क्यों होती है देरी? नए अध्ययन में खुलासा 

यह भी पढ़ें - Suzuki Avenis Naruto Shippuden: सुजुकी एवेनिस और नारुतो की जोड़ी, भारत में आया अनोखा एनीमे एडिशन 

यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: स्क्रैपिंग से मिलेगा बड़ा फायदा, 97 लाख गाड़ियों से ₹40,000 करोड़ जीएसटी की कमाई संभव 

यह भी पढ़ें - TVS Jupiter 110 Special Edition: टीवीएस ने लॉन्च किया जुपिटर 110 स्पेशल एडिशन, जानें कीमत और क्या है खास 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed