{"_id":"69344ebc3c470f0eeb059e2b","slug":"harley-davidson-x440t-motorcycle-launched-in-india-know-price-features-specifications-2025-12-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Harley Davidson X440T: हार्ले डेविडसन X440T मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, जानें कीमत और क्या है नया","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Harley Davidson X440T: हार्ले डेविडसन X440T मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, जानें कीमत और क्या है नया
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 06 Dec 2025 09:11 PM IST
सार
हार्ले डेविडसन ने भारतीय बाजार में X440 T लॉन्च कर दी है। बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है और डिलीवरी जनवरी 2026 में होगी।
विज्ञापन
Harley Davidson X440T
- फोटो : Harley Davidson
विज्ञापन
विस्तार
Harley Davidson (हार्ले डेविडसन) ने भारतीय बाजार में अपनी दूसरी सबसे छोटी मोटरसाइकिल X440T लॉन्च कर दी है। यह मॉडल X440 प्लेटफॉर्म पर आधारित है, लेकिन डिजाइन में कई खास बदलाव किए गए हैं। इसकी स्टाइलिंग में Harley XR1200 की झलक दिखती है। पीछे की ओर नया और भारी फेंडर दिया गया है, और सीट को पहले से ज्यादा आरामदायक बनाया गया है। इसके अलावा, पिलियन के लिए बड़े ग्रैब हैंडल भी जोड़े गए हैं।
बुकिंग और डिलीवरी
Harley Davidson X440T बाइक की बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है। और इसकी डिलीवरी जनवरी 2026 में शुरू होगी।
यह भी पढ़ें - Lamborghini: भूतिया लेम्बोर्गिनी की रहस्यमयी हरकत! बिना ड्राइवर खुद चल पड़ी सुपरकार, जानें पूरा मामला
Trending Videos
बुकिंग और डिलीवरी
Harley Davidson X440T बाइक की बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है। और इसकी डिलीवरी जनवरी 2026 में शुरू होगी।
यह भी पढ़ें - Lamborghini: भूतिया लेम्बोर्गिनी की रहस्यमयी हरकत! बिना ड्राइवर खुद चल पड़ी सुपरकार, जानें पूरा मामला
विज्ञापन
विज्ञापन
नए रंग और स्टाइलिंग अपडेट
नए मॉडल में पर्ल ब्लू, पर्ल रेड, विविड ब्लैक और पर्ल व्हाइट जैसे ताजा कलर ऑप्शन मिलते हैं। Harley-Davidson X440T की नई ब्रांडिंग टैंक पर दी गई है, साथ ही एक रेसिंग पिनस्ट्राइप बाइक की स्पोर्टी लुक बढ़ाती है।
फ्रंट प्रोफाइल X440 जैसा ही है, लेकिन X440T में बार-एंड मिरर और ब्लैक फ्रंट फेंडर मिलते हैं, जो इसे अलग पहचान देते हैं। सिंगल-साइड एग्ज़ॉस्ट में भी हल्का बदलाव देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें - EV Battery: सर्दियों में इलेक्ट्रिक कार चार्ज करते समय न करें ये गलती, वरना बैटरी की लाइफ होगी कम
नए मॉडल में पर्ल ब्लू, पर्ल रेड, विविड ब्लैक और पर्ल व्हाइट जैसे ताजा कलर ऑप्शन मिलते हैं। Harley-Davidson X440T की नई ब्रांडिंग टैंक पर दी गई है, साथ ही एक रेसिंग पिनस्ट्राइप बाइक की स्पोर्टी लुक बढ़ाती है।
फ्रंट प्रोफाइल X440 जैसा ही है, लेकिन X440T में बार-एंड मिरर और ब्लैक फ्रंट फेंडर मिलते हैं, जो इसे अलग पहचान देते हैं। सिंगल-साइड एग्ज़ॉस्ट में भी हल्का बदलाव देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें - EV Battery: सर्दियों में इलेक्ट्रिक कार चार्ज करते समय न करें ये गलती, वरना बैटरी की लाइफ होगी कम
मैकेनिकल फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी
X440T में नया इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल बाड़ी और राइड-बाय-वायर सिस्टम जोड़ा गया है। इसके साथ कई राइडर एड्स भी शामिल किए गए हैं। जैसे ट्रैक्शन कंट्रोल, स्विचेबल रियर ABS, राइड मोड्स- रोड और रेन (हालांकि रेन मोड के दौरान सेटिंग्स बदली नहीं जा सकतीं।)
इंजन वही 440cc का एयर-ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर है। यह इंजन 27 bhp की पावर और 38 Nm का टॉर्क देता है। माइलेज लगभग 35 किमी प्रति लीटर बताया गया है।
यह भी पढ़ें - TVS Ronin Agonda: टीवीएस रोनिन अगोंडा लॉन्च, जानें नई लिमिटेड एडिशन बाइक क्यों है खास
X440T में नया इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल बाड़ी और राइड-बाय-वायर सिस्टम जोड़ा गया है। इसके साथ कई राइडर एड्स भी शामिल किए गए हैं। जैसे ट्रैक्शन कंट्रोल, स्विचेबल रियर ABS, राइड मोड्स- रोड और रेन (हालांकि रेन मोड के दौरान सेटिंग्स बदली नहीं जा सकतीं।)
इंजन वही 440cc का एयर-ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर है। यह इंजन 27 bhp की पावर और 38 Nm का टॉर्क देता है। माइलेज लगभग 35 किमी प्रति लीटर बताया गया है।
यह भी पढ़ें - TVS Ronin Agonda: टीवीएस रोनिन अगोंडा लॉन्च, जानें नई लिमिटेड एडिशन बाइक क्यों है खास
राइड और हैंडलिंग
इसका कर्ब वजन 192 किलोग्राम है। फ्रंट में 18-इंच और रियर में 17-इंच का व्हील मिलता है। बाइक के हार्डवेयर-
यह लॉन्च हार्ले डेविडसन की नई क्रूजर लाइनअप के साथ आया है। जिससे कंपनी की भारतीय बाजार में उपस्थिति और मजबूत होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें - Petrol Pump: पेट्रोल भरवाते समय ये गलतियां न करें, छोटी लापरवाही से हो सकता है बड़ा नुकसान
यह भी पढ़ें - Dubai Police Car: दुबई पुलिस की सुपरकार फ्लीट में शामिल हुई बेहद दुर्लभ Ferrari Purosangue Mansory, जानें इसकी खासियत
यह भी पढ़ें - Modi-Putin Car: न मर्सिडीज, न रेंज रोवर, आखिर फॉर्च्यूनर ही क्यों बनी मोदी-पुतिन की सवारी? जानें असल वजहें
इसका कर्ब वजन 192 किलोग्राम है। फ्रंट में 18-इंच और रियर में 17-इंच का व्हील मिलता है। बाइक के हार्डवेयर-
- 43mm KYB USD फोर्क (130mm ट्रैवल)
- रियर गैस-चार्ज्ड ट्विन शॉक्स
- ट्रेलिस फ्रेम चेसिस
- 1,418 mm व्हीलबेस
- 170 mm ग्राउंड क्लीयरेंस
यह लॉन्च हार्ले डेविडसन की नई क्रूजर लाइनअप के साथ आया है। जिससे कंपनी की भारतीय बाजार में उपस्थिति और मजबूत होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें - Petrol Pump: पेट्रोल भरवाते समय ये गलतियां न करें, छोटी लापरवाही से हो सकता है बड़ा नुकसान
यह भी पढ़ें - Dubai Police Car: दुबई पुलिस की सुपरकार फ्लीट में शामिल हुई बेहद दुर्लभ Ferrari Purosangue Mansory, जानें इसकी खासियत
यह भी पढ़ें - Modi-Putin Car: न मर्सिडीज, न रेंज रोवर, आखिर फॉर्च्यूनर ही क्यों बनी मोदी-पुतिन की सवारी? जानें असल वजहें