सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   how to prevent stains on car in holi car care tips for holi 2025

Holi: क्या आपको यह चिंता सता रही है कि कहीं होली में कार पर दाग न लग जाए? तो अपनाएं ये असरदार तरकीबें

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 13 Mar 2025 02:04 PM IST
विज्ञापन
सार

होली का त्योहार रंगों और मस्ती से भरा होता है, लेकिन यह आपकी कार के लिए मुसीबत भी बन सकता है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, यहां कुछ आसान और असरदार टिप्स दिए गए हैं। जो आपकी कार को रंगों के दाग से बचाने में मदद करेंगे।

how to prevent stains on car in holi car care tips for holi 2025
Car in Holi - फोटो : Amar Ujala
loader
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

होली का त्योहार रंगों और मस्ती से भरा होता है, लेकिन यह आपकी कार के लिए मुसीबत भी बन सकता है। उड़ते हुए गुलाल और पानी भरे गुब्बारे कार की सतह पर गहरे दाग छोड़ सकते हैं, जिन्हें हटाना कई बार कार क्लीनिंग एक्सपर्ट्स के लिए भी मुश्किल हो जाता है। होली के बाद आपकी कार एक रंग-पट्टी जैसी दिख सकती है! लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, यहां कुछ आसान और असरदार टिप्स दिए गए हैं। जो आपकी कार को रंगों के दाग से बचाने में मदद करेंगे। 
Trending Videos

यह भी पढ़ें - Auto Sales: फरवरी में यात्री वाहनों की बिक्री में हल्की बढ़त, लेकिन दोपहिया वाहनों में गिरावट, सियाम ने जारी किए आंकड़े
विज्ञापन
विज्ञापन

ढकी हुई पार्किंग में खड़ी करें कार
जैसा कि कहा जाता है, "इलाज से बचाव बेहतर होता है।" होली के रंगों से अपनी कार को बचाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि इसे कवर वाली पार्किंग में रखें। अगर ऐसी जगह उपलब्ध नहीं है, तो कम से कम कार कवर जरूर लगाएं। ताकि यह रंग और अन्य प्राकृतिक नुकसान से बची रहे। इसके अलावा, अगर संभव हो, तो कार को होली खेल रही भीड़ से दूर खड़ा करें।

यह भी पढ़ें - Simple OneS: सिंपल एनर्जी का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वनएस लॉन्च, जानें रेंज और कीमत

how to prevent stains on car in holi car care tips for holi 2025
Car in Holi - फोटो : Amar Ujala
कार वैक्स का इस्तेमाल करें
कार की पेंट पर अतिरिक्त सुरक्षा परत बनाने के लिए कार वैक्स लगाना फायदेमंद होता है। वैक्स लगाने के बाद कार की सतह से रंगों के दाग को हटाना आसान हो जाता है। इसके अलावा, यह धूप, धूल और पक्षियों की बीट जैसे अन्य खतरों से भी कार को लंबे समय तक बचाने में मदद करता है। 

यह भी पढ़ें - 2025 KTM 390 Duke: 2025 केटीएम 390 ड्यूक मोटरसाइकिल हुई लॉन्च, मिला क्रूज कंट्रोल का फीचर, जानें कीमत

कार की खिड़कियां बंद रखें
चाहे कार कहीं भी खड़ी हो, उसकी खिड़कियां हमेशा बंद रखें। यह सिर्फ होली के लिए नहीं, बल्कि आम दिनों में भी एक अच्छी आदत है। खिड़कियां बंद रखने से कार के अंदर रंग, पानी, धूल और कीड़े-मकौड़े नहीं जा पाएंगे, जिससे इंटीरियर सुरक्षित रहेगा। 

यह भी पढ़ें - 2025 Honda CB350RS: 2025 होंडा CB350RS नई कलर स्कीम के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

कार के इंटीरियर की सुरक्षा करें
अगर आप होली खेलने के बाद कार में बैठ रहे हैं, तो कोशिश करें कि गीले या रंग लगे कपड़े पहनकर अंदर न जाएं। बेहतर होगा कि कपड़े बदलकर जाएं या फिर कार की सीटों पर तौलिए बिछा लें। इससे रंग और पानी सीटों पर नहीं लगेगा। डैशबोर्ड को रंगों से बचाने के लिए इसे प्लास्टिक शीट या क्लिंग रैप से ढक सकते हैं। 

यह भी पढ़ें - 2025 Yamaha FZ-S Fi Hybrid: भारत की पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल 2025 यामाहा FZ-S Fi हाइब्रिड लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

होली के बाद तुरंत कार धोएं
अगर आपकी कार पर रंग या पानी के दाग लग गए हैं, तो उन्हें जितनी जल्दी हो सके साफ कर लें। इसके लिए कार शैम्पू और पानी का इस्तेमाल करें। साथ ही, कार के इंटीरियर को साफ करने के लिए अच्छे क्वालिटी के इंटीरियर क्लीनर का इस्तेमाल करें। अगर दाग जिद्दी हैं, तो कार वॉश सेंटर से प्रोफेशनल क्लीनिंग करवाना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

इन आसान टिप्स को अपनाकर आप होली के रंगों को खुलकर एन्जॉय कर सकते हैं। बिना इस चिंता के कि आपकी कार गंदगी और दाग-धब्बों से खराब हो जाएगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed