सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   India Becomes First to Produce Bio-Bitumen Commercially: How This Green Innovation Can Cut Air Pollution

Bio-Bitumen: भारत बायो-बिटुमेन बनाने वाला पहला देश बना, यह हरित तकनीक कैसे घटाएगी वायु प्रदूषण?

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 09 Jan 2026 10:54 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत ने बायो-बिटुमेन का कमर्शियल उत्पादन करने वाला पहला देश बनकर इतिहास रच दिया है। यह एक जबरदस्त तरक्की है जिसका मकसद हवा में प्रदूषण को कम करना और इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाना है।

India Becomes First to Produce Bio-Bitumen Commercially: How This Green Innovation Can Cut Air Pollution
National Highway - फोटो : X/@Nitin_Gadkari
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत ने एक बड़ी तकनीकी उपलब्धि हासिल करते हुए दुनिया का पहला देश बनने का गौरव हासिल किया है, जिसने बायो-बिटुमेन का व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया है। यह पारंपरिक पेट्रोलियम आधारित बिटुमेन का एक टिकाऊ विकल्प है, जिसे कृषि अवशेषों, खासतौर पर धान की पराली से तैयार किया जाता है। इस पहल का उद्देश्य सड़क निर्माण को अधिक पर्यावरण-अनुकूल बनाना और वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या से निपटना है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Delhi Lok Adalat 2026: 10 जनवरी को ट्रैफिक चालान माफ कैसे करवाएं? जानें इसके लिए चाहिए होंगे कौन से कागजात?
विज्ञापन
विज्ञापन

बायो-बिटुमेन क्या है और यह कैसे बनाया जाता है?
बायो-बिटुमेन सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने वाला एक बाइंडिंग मटेरियल है, जो पारंपरिक बिटुमेन का 20 से 30 प्रतिशत तक विकल्प बन सकता है, बिना गुणवत्ता या मजबूती से समझौता किए। इसे पायरोलिसिस प्रक्रिया के जरिए तैयार किया जाता है। जिसमें कृषि अपशिष्ट को ऑक्सीजन रहित वातावरण में गर्म किया जाता है। इससे बनने वाले बायो-ऑयल को आगे परिष्कृत कर बिटुमेन में मिलाया जाता है। यह प्रक्रिया न सिर्फ निर्माण लागत घटाती है, बल्कि फसल अवशेष जलाने से होने वाले प्रदूषण को भी कम करती है।

यह भी पढ़ें - Vehicle Scrapping: भारत में वाहन स्क्रैपिंग की रफ्तार कितनी तेज हुई? गडकरी ने बताए कितने निजी और सरकारी वाहन हुए स्कैप

यह तकनीक वायु प्रदूषण को कैसे कम करेगी?
उत्तर भारत में हर साल पराली जलाने से हवा की गुणवत्ता गंभीर रूप से प्रभावित होती है। बायो-बिटुमेन इस समस्या का व्यावहारिक समाधान पेश करता है क्योंकि इसमें पराली को जलाने के बजाय उपयोग में लाया जाता है।
मुख्य प्रभाव इस प्रकार हैं:
  • पराली जलाने की जरूरत घटेगी, जिससे स्मॉग और PM2.5 जैसे प्रदूषक कम होंगे।
  • कृषि अपशिष्ट को आर्थिक संसाधन में बदला जा सकेगा।
  • निर्माण और परिवहन से जुड़ी उत्सर्जन लागत में कमी आएगी।

यह भी पढ़ें - FASTag: फास्टैग वार्षिक पास को लेकर क्यों जारी की गई चेतावनी? धोखाधड़ी से बचने की अहम जानकारी

इस पहल के पीछे कौन है और सरकार क्या कहती है?
इस परियोजना का नेतृत्व वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) कर रही है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इसे भारत के "फॉसिल फ्यूल से बायो-आधारित समाधानों की ओर संक्रमण" का अहम कदम बताया है। यह पहल सर्कुलर इकोनॉमी और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों के अनुरूप है।

यह भी पढ़ें - Tesla: टेस्ला ने यूके में लॉन्च की सबसे सस्ती Model 3, नया वेरिएंट कम कीमत, बेहतर रेंज और स्मार्ट फीचर्स के साथ

सड़क और बुनियादी ढांचे पर इसका क्या असर होगा?
बायो-बिटुमेन से बनी सड़कों की उम्र अधिक होने और रखरखाव लागत कम रहने की उम्मीद है। इसका पहला सफल प्रयोग जोराबाट-शिलांग एक्सप्रेसवे पर किया जा चुका है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार, इस तकनीक से भारत हर साल करीब 25,000-30,000 करोड़ रुपये की बचत कर सकता है, क्योंकि आयातित बिटुमेन पर निर्भरता घटेगी।

यह भी पढ़ें - AVAS: सरकार ने ईवी के लिए ध्वनिक वाहन चेतावनी प्रणाली को बनाया अनिवार्य, पैदल यात्रियों की सुरक्षा पर जोर, जानें डिटेल्स

आगे की राह क्या है?
कृषि अपशिष्ट को उपयोगी संसाधन में बदलने वाली यह पहल न सिर्फ पर्यावरणीय संकट का समाधान देती है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचे और प्रदूषण नियंत्रण - तीनों मोर्चों पर लाभ पहुंचाती है। आने वाले वर्षों में बायो-बिटुमेन भारत की सड़कों के साथ-साथ स्वच्छ हवा की दिशा में भी एक मजबूत आधार बन सकता है। 

यह भी पढ़ें - Suzuki e-Access: सुजुकी ई-एक्सेस इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत, रेंज और फीचर्स 

यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: गडकरी ने कहा- पीएम मोदी जल्द ही पूरे भारत में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए शुरू करेंगे कैशलेस इलाज योजना 

यह भी पढ़ें - Car Selling vs Scrapping: पुरानी कार बेचें या स्क्रैप कराएं? सही फैसला लेने की आसान गाइड 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed