सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Tesla Model Y Crashes and Catches Fire in Chicago After Driver’s Medical Emergency Viral Video Surfaces

EV Fire: शिकागो में टेस्ला मॉडल Y हादसा, ड्राइवर की तबीयत बिगड़ने के बाद कार में लगी भीषण आग, वीडियो वायरल

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 10 Jan 2026 02:01 PM IST
विज्ञापन
सार

शिकागो में एक टेस्ला कार क्रैश हो गई और उसमें आग लग गई, जब उसे चला रहे शख्स के साथ एक मेडिकल इमरजेंसी हो गई। घटनास्थल की तस्वीरों में टेस्ला पूरी तरह जली हुई दिख रही थी, और इमरजेंसी बचाव दल क्षतिग्रस्त गाड़ी की ध्यान से जांच कर रहे थे।

Tesla Model Y Crashes and Catches Fire in Chicago After Driver’s Medical Emergency Viral Video Surfaces
Tesla Y Model Fire - फोटो : X/@eMotion22424257
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शिकागो के पास नेपर्विल इलाके में शुक्रवार शाम एक गंभीर हादसा सामने आया, जब एक टेस्ला मॉडल Y दुर्घटनाग्रस्त होकर आग की चपेट में आ गई। यह घटना शाम करीब 5 बजे रूट 59 पर हुई। बताया जा रहा है कि कार चला रहे व्यक्ति को अचानक मेडिकल इमरजेंसी हो गई, जिसके चलते वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Bio-Bitumen: भारत बायो-बिटुमेन बनाने वाला पहला देश बना, यह हरित तकनीक कैसे घटाएगी वायु प्रदूषण?
विज्ञापन
विज्ञापन

हादसे की वजह क्या थी?
स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, 37 वर्षीय व्यक्ति 2025 Tesla Model Y (2025 टेस्ला मॉडल Y) चला रहा था, तभी उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। पहले कार ने सड़क पर चल रहे एक अन्य वाहन को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। इसके बाद कार एक पेड़ से टकराई और तुरंत उसमें आग लग गई। 

यह भी पढ़ें - Delhi Lok Adalat 2026: 10 जनवरी को ट्रैफिक चालान माफ कैसे करवाएं? जानें इसके लिए चाहिए होंगे कौन से कागजात?

ड्राइवर को कैसे बचाया गया?
हादसे के वक्त मौके पर मौजूद एक ऑफ-ड्यूटी नेपर्विल पुलिस अधिकारी ने बिना देर किए कार्रवाई की। उन्होंने जलती हुई कार से ड्राइवर को बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। इसके तुरंत बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और हालात को संभाला।

यह भी पढ़ें - Vehicle Scrapping: भारत में वाहन स्क्रैपिंग की रफ्तार कितनी तेज हुई? गडकरी ने बताए कितने निजी और सरकारी वाहन हुए स्कैप

घटनास्थल पर क्या दिखा?
मौके से सामने आए वीडियो और तस्वीरों में टेस्ला पूरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई दी। सड़क और आसपास के हिस्से में मलबा बिखरा हुआ था। कार से काला धुआं उठता दिखा, जबकि दमकलकर्मी आग बुझाने और वाहन को ठंडा करने में जुटे रहे। हेलिकॉप्टरों की मदद से भी इलाके की निगरानी की गई।
 

ईवी में आग बुझाने के लिए कौन-सी तकनीक इस्तेमाल हुई?
फायर ब्रिगेड ने इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी में लगी आग को काबू में करने के लिए एक विशेष उपकरण का इस्तेमाल किया, जिसे "पोसाइडन नोजल" कहा जाता है। यह उपकरण खासतौर पर ईवी बैटरी में आग लगने की स्थिति में ठंडा करने और आग बुझाने के लिए बनाया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, इस तकनीक से बैटरी को सुरक्षित तरीके से ठंडा करना संभव होता है।

यह भी पढ़ें - FASTag: फास्टैग वार्षिक पास को लेकर क्यों जारी की गई चेतावनी? धोखाधड़ी से बचने की अहम जानकारी

क्या टेस्ला में आग लगने के ऐसे मामले पहले भी सामने आए हैं?
यह पहला मामला नहीं है। सोशल मीडिया पर पहले भी टेस्ला वाहनों में आग लगने के वीडियो सामने आते रहे हैं। हाल ही में वायरल एक अन्य वीडियो में एक लाल टेस्ला कार चलते-चलते पीछे से आग पकड़ लेती है, जिसके बाद ड्राइवर तुरंत बाहर निकलकर सुरक्षित दूरी बना लेता है।
 

 

ड्राइवर की हालत और जांच का क्या अपडेट है?
फिलहाल ड्राइवर की चोटों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही हादसे से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

यह भी पढ़ें - AVAS: सरकार ने ईवी के लिए ध्वनिक वाहन चेतावनी प्रणाली को बनाया अनिवार्य, पैदल यात्रियों की सुरक्षा पर जोर, जानें डिटेल्स 

यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: गडकरी ने कहा- पीएम मोदी जल्द ही पूरे भारत में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए शुरू करेंगे कैशलेस इलाज योजना 

यह भी पढ़ें - Car Selling vs Scrapping: पुरानी कार बेचें या स्क्रैप कराएं? सही फैसला लेने की आसान गाइड 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed