SIAM: भारतीय ऑटो सेक्टर में ग्लोबल उछाल, 2025 में 24% बढ़ा निर्यात, जानें ताजा आंकड़े
भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर ने 2025 में वैश्विक बाजारों में मजबूत प्रदर्शन किया है। SIAM के ताजा आंकड़ों के अनुसार, विदेशी बाजारों में कारों, दोपहिया, तिपहिया और कमर्शियल वाहनों की बढ़ती मांग के चलते भारत का ऑटो एक्सपोर्ट 24.1 प्रतिशत बढ़कर 63.25 लाख यूनिट्स तक पहुंच गया। जानें विस्तार से..
विस्तार
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 2025 में भारत से ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट में 24.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इससे कुल एक्सपोर्ट बढ़कर 63,25,211 यूनिट्स हो गया, जबकि 2024 में ये 50,98,474 यूनिट्स था।
इस दौरान पैसेंजर कार उत्पादन 1,50,644 यूनिट्स रहा, जबकि घरेलू बिक्री 1,19,236 यूनिट्स पर पहुंच गई। अप्रैल-दिसंबर के दौरान की बात करें तो कुल पैसेंजर कार बिक्री 10.03 लाख यूनिट्स दर्ज की गई, जो पिछले साल की समान अवधि के 9.76 लाख यूनिट्स से अधिक है।
पैसेंजर व्हीकल्स ने दिखाई मजबूती
पैसेंजर व्हीकल्स का एक्सपोर्ट 16 प्रतिशत बढ़कर 8,63,233 यूनिट्स हो गया। इसमें सबसे ज्यादा यूटिलिटी व्हीकल्स का रहा। इनकी डिलीवरी 32 प्रतिशत बढ़कर 4,27,219 यूनिट्स पहुंच गई। वहीं, पैसेंजर कारों की शिपमेंट में 3 प्रतिशत की मामूली लेकिन स्थिर बढ़ोतरी दर्ज की गई। SIAM की रिपोर्ट का कहना है कि मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मांग अभी भी स्थिर ही है। इससे भारतीय ऑटोमोबाइल की ग्लोबल मौजूदगी मजबूत बनी हुई है।
मारुति सुजुकी बनी एक्सपोर्ट लीडर
मारुति सुजुकी ने 2025 में भी अपना एक्सपोर्ट का सेगमेंट में नेतृत्व बरकरार रखा। इस साल कंपनी ने 3.95 लाख यूनिट्स का निर्यात किया और FY26 के लिए 4 लाख यूनिट्स एक्सपोर्ट का लक्ष्य तय किया। कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर राहुल भारती ने कहा कि भारत से होने वाले कुल पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्ट में मारुति सुजुकी की हिस्सेदारी 46 प्रतिशत है।
टू-व्हीलर एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल
दो पहिया वाहनों के एक्सपोर्ट भी बेहतरीन रहा। टू-व्हीलर एक्सपोर्ट 24 प्रतिशत बढ़कर 49,39,706 यूनिट्स पहुंच गया। मोटरसाइकिल शिपमेंट की बात करें तो ये 27% से बढ़कर 43,01,927 यूनिट्स हो गया है। वहीं, स्कूटर शिपमेंट में भी अच्छी की बढ़ाेत्तरी दर्ज हुई। ये आठ प्रतिशत से बढ़कर 6,20,241 यूनिट्स हो गया।
सबसे ज्यादा ग्रोथ किसमें?
सबसे ज्यादा ग्रोथ थ्री-व्हीलर एक्सपोर्ट में हुई। इसमें कुल 43 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई और ये 4,25,527 यूनिट्स तक पहुंच गया। वहीं कमर्शियल व्हीकल्स का एक्सपोर्ट 27 प्रतिशत बढ़कर 91,759 यूनिट्स हो गया।