{"_id":"696d2de325e93c3d2b06aa66","slug":"top-5-best-cng-cars-in-india-mileage-engine-specs-and-starting-prices-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Best CNG Cars in India: भारत में धूम मचा रही हैं ये 5 दमदार CNG गाड़ियां; माइलेज और फीचर्स की पूरी जानकारी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Best CNG Cars in India: भारत में धूम मचा रही हैं ये 5 दमदार CNG गाड़ियां; माइलेज और फीचर्स की पूरी जानकारी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Mon, 19 Jan 2026 10:23 AM IST
विज्ञापन
सार
भारत में बढ़ती पेट्रोल कीमतों के बीच CNG कारें किफायती रनिंग कॉस्ट और शानदार माइलेज के कारण तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। इस लेख में हम आपको 5 बेहतरीन CNG कारों के बारे में बताएंगे, जिनमें टाटा पंच iCNG, मारुति सुजुकी स्विफ्ट S-CNG, ह्यूंदै एक्सटर Hy-CNG, टाटा नेक्सन iCNG और मारुति सुजुकी ब्रेजा S-CNG शामिल हैं।
CNG कार (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
भारत में सीएनजी (CNG) कारों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। अब यह केवल बचत का सौदा नहीं रहीं, बल्कि सीएनजी सेगमेंट में बेहतरीन टेक्नोलॉजी, शानदार परफॉर्मेंस और उच्च सुरक्षा मानकों को भी जोड़ दिया गया है। जिससे ये बचत और वैल्यू का एक फुल पैकेज बन जाती है। इस लेख में हम आपको 5 ऐसी SUVs और हैचबैक की सूची दी गई है जो CNG अवतार में बेहतरीन विकल्प हैं:
Trending Videos
1. टाटा पंच iCNG
टाटा पंच iCNG में कंपनी ने 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन का इस्तेमाल किया है, जो सीएनजी मोड में 73.5 PS की पावर और 103 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस गाड़ी की सबसे बड़ी खासियत इसकी 'ट्विन-सिलिंडर टेक्नोलॉजी' है, जिसकी वजह से सीएनजी किट होने के बावजूद आपको सामान रखने के लिए पर्याप्त बूट स्पेस मिलता है। यह एसयूवी एक किलो सीएनजी में 26.99 किलोमीटर तक का एआरएआई (ARAI) सर्टिफाइड माइलेज देती है। बाजार में इसके सीएनजी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.23 लाख रुपये से शुरू होती है। सुरक्षा के लिहाज से इसे ग्लोबल NCAP से 5-स्टार रेटिंग मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट S-CNG
नई जनरेशन की मारुति सुजुकी स्विफ्ट S-CNG में बिल्कुल नया 1.2-लीटर Z-सीरीज (3-सिलिंडर) इंजन दिया गया है। यह इंजन 69.75 PS की पावर और 101.8 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। माइलेज के मामले में यह गाड़ी अपने सेगमेंट में सबसे आगे है, जो 32.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का शानदार माइलेज देती है। इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड और 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
3. ह्यूंदै एक्सटर Hy-CNG
ह्यूंदै एक्सटर Hy-CNG में 1.2-लीटर बाई-फ्यूल कप्पा पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 69 PS की पावर और 95.2 Nm का टॉर्क देता है। टाटा पंच की तरह इसमें भी 'Hy-CNG Duo' यानी डुअल सिलिंडर तकनीक दी गई है, जिससे डिग्गी में अच्छी जगह बचती है। यह कार 27.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। इसके सीएनजी मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये है। फीचर्स के तौर पर इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ और डैशकैम जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
4. टाटा नेक्सन iCNG
टाटा नेक्सन iCNG देश की पहली ऐसी कार है जो टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ सीएनजी का विकल्प देती है। इसमें 1.2-लीटर का 3-सिलिंडर टर्बो रेवोट्रॉन इंजन लगा है, जो 100 PS की दमदार पावर और 170 Nm का बेहतरीन टॉर्क जनरेट करता है। परफॉर्मेंस के साथ-साथ यह गाड़ी लगभग 17 से 24 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देने में सक्षम है। इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमतें 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं।
5. मारुति सुजुकी ब्रेजा S-CNG
मारुति सुजुकी ब्रेजा S-CNG एक भरोसेमंद फैमिली एसयूवी है, जिसमें 1.5-लीटर का बड़ा एडवांस्ड K-सीरीज इंजन दिया गया है। यह इंजन 87.8 PS की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क देता है। बड़ी गाड़ी होने के बावजूद यह 25.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का बेहतरीन माइलेज देती है। इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 9.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले (HUD) और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं।