{"_id":"6931ccfe4806e86ed807b301","slug":"karnataka-introduces-high-tech-smart-rc-and-driving-licence-cards-step-by-step-guide-to-apply-2025-12-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Smart RC-DL Cards: कर्नाटक में नए स्मार्ट आरसी-डीएल कार्ड लॉन्च, जानें क्या बदल और कैसे करें आवेदन","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Smart RC-DL Cards: कर्नाटक में नए स्मार्ट आरसी-डीएल कार्ड लॉन्च, जानें क्या बदल और कैसे करें आवेदन
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:33 PM IST
सार
ये नए स्मार्ट आरसी और जीएल कार्ड QR कोड से लैस हैं। जिनकी मदद से वाहन मालिक और लाइसेंस धारक सिर्फ एक स्कैन में अपनी जानकारी देख सकते हैं।
विज्ञापन
Driving Licence
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
कर्नाटक परिवहन विभाग ने वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) (आरसी) और ड्राइविंग लाइसेंस (DL) (डीएल) के लिए नई स्मार्ट कार्ड प्रणाली लॉन्च कर दी है। यह उन्नत सुविधा 1 दिसंबर 2025 से लागू हो गई है और अगले पांच वर्षों तक मान्य रहेगी। यह कदम केंद्र सरकार की 1 मार्च 2019 की अधिसूचना के तहत लिया गया है, जिसका उद्देश्य पूरे देश में आरसी और डीएल के लिए एक समान स्मार्ट कार्ड प्रारूप को लागू करना है। ताकि वन नेशन, वन कार्ड की अवधारणा को मजबूत किया जा सके।
यह भी पढ़ें - Car Safety: ह्यूंदै ग्रैंड i10 को GNCAP में 0-स्टार, अफ्रीकी बाजार के लिए भारत में बनी कार की सुरक्षा पर सवाल
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Car Safety: ह्यूंदै ग्रैंड i10 को GNCAP में 0-स्टार, अफ्रीकी बाजार के लिए भारत में बनी कार की सुरक्षा पर सवाल
विज्ञापन
विज्ञापन
हाई-टेक मशीनों से बड़े पैमाने पर कार्ड प्रिंटिंग
नई प्रणाली के लिए इटली से आयातित दो S-7000 हाई-कैपेसिटी स्मार्ट कार्ड प्रिंटिंग मशीनें स्थापित की गई हैं। प्रत्येक मशीन प्रति घंटे 500-600 कार्ड प्रिंट कर सकती है, जिससे कुल क्षमता प्रतिदिन लगभग 16,000 कार्ड हो जाती है। अधिकारियों का कहना है कि भारत में इतनी उच्च क्षमता वाला यह पहला कार्ड-प्रिंटिंग सेटअप है।
यह भी पढ़ें - Kei Cars: अमेरिका में जापानी केई कारों का रास्ता साफ, राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश से खुले दरवाजे
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: नितिन गडकरी ने कहा- उनके पास है टोयोटा मिराई कार, जो भविष्य के ईंधन हाइड्रोजन से चलती है
नई प्रणाली के लिए इटली से आयातित दो S-7000 हाई-कैपेसिटी स्मार्ट कार्ड प्रिंटिंग मशीनें स्थापित की गई हैं। प्रत्येक मशीन प्रति घंटे 500-600 कार्ड प्रिंट कर सकती है, जिससे कुल क्षमता प्रतिदिन लगभग 16,000 कार्ड हो जाती है। अधिकारियों का कहना है कि भारत में इतनी उच्च क्षमता वाला यह पहला कार्ड-प्रिंटिंग सेटअप है।
यह भी पढ़ें - Kei Cars: अमेरिका में जापानी केई कारों का रास्ता साफ, राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश से खुले दरवाजे
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: नितिन गडकरी ने कहा- उनके पास है टोयोटा मिराई कार, जो भविष्य के ईंधन हाइड्रोजन से चलती है
QR कोड से त्वरित जानकारी तक पहुंच
नए स्मार्ट आरसी और जीएल कार्ड QR कोड से लैस हैं। जिनकी मदद से वाहन मालिक और लाइसेंस धारक सिर्फ एक स्कैन में अपनी जानकारी देख सकते हैं। परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने स्पष्ट किया कि यह कार्ड केवल उन्हीं आवेदकों को मिलेगा जो इसके लिए अनुरोध करेंगे।
DL-RC स्मार्ट कार्ड की फीस
स्मार्ट कार्ड के लिए 200 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इसमें से 135 रुपये सरकार को और 64.46 रुपये सेवा प्रदाताओं को दिया जाएगा। प्रतिदिन करीब 15,000 कार्ड प्रिंट किए जाएंगे और शांति नगर मुख्यालय से राज्यभर के जिलों में भेजे जाएंगे।
यह भी पढ़ें - EV Recall: रिवियन ने 34,824 डिलीवरी वैन वापस मंगाईं, इलेक्ट्रिक वाहन में आई यह खराबी
यह भी पढ़ें - Chinese Cars: चीन में बनी, लेकिन घरेलू बाजार में नहीं बिकी! बीजिंग दुनियाभर में बिना बिकी पेट्रोल कारों की बाढ़ क्यों ला रहा है?
नए स्मार्ट आरसी और जीएल कार्ड QR कोड से लैस हैं। जिनकी मदद से वाहन मालिक और लाइसेंस धारक सिर्फ एक स्कैन में अपनी जानकारी देख सकते हैं। परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने स्पष्ट किया कि यह कार्ड केवल उन्हीं आवेदकों को मिलेगा जो इसके लिए अनुरोध करेंगे।
DL-RC स्मार्ट कार्ड की फीस
स्मार्ट कार्ड के लिए 200 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इसमें से 135 रुपये सरकार को और 64.46 रुपये सेवा प्रदाताओं को दिया जाएगा। प्रतिदिन करीब 15,000 कार्ड प्रिंट किए जाएंगे और शांति नगर मुख्यालय से राज्यभर के जिलों में भेजे जाएंगे।
यह भी पढ़ें - EV Recall: रिवियन ने 34,824 डिलीवरी वैन वापस मंगाईं, इलेक्ट्रिक वाहन में आई यह खराबी
यह भी पढ़ें - Chinese Cars: चीन में बनी, लेकिन घरेलू बाजार में नहीं बिकी! बीजिंग दुनियाभर में बिना बिकी पेट्रोल कारों की बाढ़ क्यों ला रहा है?
कौन कर सकता है आवेदन
पुराने आरसी और डीएल कार्ड वैध रहेंगे, लेकिन नया स्मार्ट कार्ड पाने के लिए आवेदक को अलग से आवेदन करना होगा। वर्तमान कार्डधारक भी 200 रुपये का शुल्क देकर अपने दस्तावेजों को स्मार्ट कार्ड में अपग्रेड करा सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस स्मार्ट कार्ड का वितरण 15 दिसंबर 2025 से शुरू होगा।
यह भी पढ़ें - HR88B8888: भारत की सबसे महंगी नंबर प्लेट की बोली रद्द, ₹1.17 करोड़ का भुगतान करने में नाकाम रहे शख्स की होगी जांच
यह भी पढ़ें - Car Air Purifier: क्या एयर प्यूरीफायर सच में आपकी कार के अंदर की हवा को साफ कर सकता है? जानें डिटेल्स
पुराने आरसी और डीएल कार्ड वैध रहेंगे, लेकिन नया स्मार्ट कार्ड पाने के लिए आवेदक को अलग से आवेदन करना होगा। वर्तमान कार्डधारक भी 200 रुपये का शुल्क देकर अपने दस्तावेजों को स्मार्ट कार्ड में अपग्रेड करा सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस स्मार्ट कार्ड का वितरण 15 दिसंबर 2025 से शुरू होगा।
यह भी पढ़ें - HR88B8888: भारत की सबसे महंगी नंबर प्लेट की बोली रद्द, ₹1.17 करोड़ का भुगतान करने में नाकाम रहे शख्स की होगी जांच
यह भी पढ़ें - Car Air Purifier: क्या एयर प्यूरीफायर सच में आपकी कार के अंदर की हवा को साफ कर सकता है? जानें डिटेल्स
पुराने RC बुक और नए स्मार्ट कार्ड में अंतर
नए स्मार्ट कार्ड में एडवांस्ड सुरक्षा फीचर हैं जो छेड़छाड़ और नकली बनाने की कोशिशों को रोकते हैं। यह वाटर-रेसिस्टेंट और ज्यादा टिकाऊ है, जबकि पुरानी पेपर-बेस्ड RC बुक जल्दी खराब हो जाती थी। कॉम्पैक्ट आकार के कारण इसे रखना और साथ लेकर चलना भी बेहद आसान है।
यह भी पढ़ें - Traffic Challan: लाखों वाहन चालकों की उम्मीदों को झटका, दिल्ली का एकमुश्त ट्रैफिक चालान माफी प्रस्ताव अटका
यह भी पढ़ें - Challan Discount: हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की 'छूट प्रणाली' पर उठाए सवाल, कहा- ट्रैफिक चालान पर छूट से कानून का डर कम होता है
नए स्मार्ट कार्ड में एडवांस्ड सुरक्षा फीचर हैं जो छेड़छाड़ और नकली बनाने की कोशिशों को रोकते हैं। यह वाटर-रेसिस्टेंट और ज्यादा टिकाऊ है, जबकि पुरानी पेपर-बेस्ड RC बुक जल्दी खराब हो जाती थी। कॉम्पैक्ट आकार के कारण इसे रखना और साथ लेकर चलना भी बेहद आसान है।
यह भी पढ़ें - Traffic Challan: लाखों वाहन चालकों की उम्मीदों को झटका, दिल्ली का एकमुश्त ट्रैफिक चालान माफी प्रस्ताव अटका
यह भी पढ़ें - Challan Discount: हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की 'छूट प्रणाली' पर उठाए सवाल, कहा- ट्रैफिक चालान पर छूट से कानून का डर कम होता है
स्मार्ट RC-DL कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया
नई स्मार्ट कार्ड सुविधा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत सरल है। इच्छुक आवेदक नजदीकी आरटीओ जाकर फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। आवश्यक दस्तावेज जमा करने और निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा। प्रक्रिया पूरी होने पर स्मार्ट कार्ड आवेदक को पोस्ट, ईमेल या आरटीओ कलेक्शन के माध्यम से उपलब्ध करा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Safe Driving: आपकी जान बचा सकता है यह एक ड्राइविंग सीक्रेट! सड़क सुरक्षा का सबसे अनदेखा पहलू
यह भी पढ़ें - Car Headlights: चमकदार हेडलाइट्स से बढ़ती परेशानी, क्यों रात में गाड़ी चलाना हो रहा है मुश्किल भरा
नई स्मार्ट कार्ड सुविधा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत सरल है। इच्छुक आवेदक नजदीकी आरटीओ जाकर फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। आवश्यक दस्तावेज जमा करने और निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा। प्रक्रिया पूरी होने पर स्मार्ट कार्ड आवेदक को पोस्ट, ईमेल या आरटीओ कलेक्शन के माध्यम से उपलब्ध करा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Safe Driving: आपकी जान बचा सकता है यह एक ड्राइविंग सीक्रेट! सड़क सुरक्षा का सबसे अनदेखा पहलू
यह भी पढ़ें - Car Headlights: चमकदार हेडलाइट्स से बढ़ती परेशानी, क्यों रात में गाड़ी चलाना हो रहा है मुश्किल भरा