सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   NHAI Explains Toll Rules List of Exempted Vehicles From Toll Tax in India

Toll Fee Rule: एनएचएआई ने बताए टोल नियम, किन्हें बिल्कुल भी नहीं देना होगा शुल्क, किन्हें मिलेगी रियायत

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 19 Jan 2026 08:34 PM IST
विज्ञापन
सार

हम सभी नेशनल हाईवे इस्तेमाल करते समय टोल चार्ज देते हैं। ज्यादातर मामलों में यूजर फीस देना जरूरी है। लेकिन कुछ कैटेगरी के लोगों और गाड़ियों को इससे छूट दी जाती है। जानें पूरी डिटेल्स।

NHAI Explains Toll Rules List of Exempted Vehicles From Toll Tax in India
टोल प्लाजा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करते समय टोल शुल्क देना आम तौर पर अनिवार्य होता है। हालांकि, नियमों के तहत कुछ खास लोगों और वाहनों को टोल से पूरी छूट दी गई है। जबकि कुछ श्रेणियों को रियायती पास की सुविधा मिलती है।
Trending Videos


भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) (एनएचएआई) ने हाल ही में साफ किया है कि टोल से जुड़ी सभी छूट और रियायतें राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दर निर्धारण और संग्रह) नियम, 2008 के तहत दी जाती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - EV Retrofitting: दिल्ली की इलेक्ट्रिक व्हीकल रेट्रोफिटिंग योजना पर वाहन उद्योग में मतभेद, सुरक्षा पर सवाल

टोल छूट किन नियमों के तहत मिलती है
एनएचएआई के मुताबिक, नियम 11 के अंतर्गत कुछ विशेष व्यक्तियों और वाहनों को टोल शुल्क से पूरी छूट दी गई है। वहीं, नियम 9 में कुछ यात्रियों के लिए रियायती पास, जैसे स्थानीय निवासियों के लिए मासिक पास और जिला स्तर की रियायतों का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें - Traffic Fines: दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप स्टेज-4 है लागू, जानें किन वाहनों पर है रोक और क्या हैं नए जुर्माने

किन लोगों को टोल शुल्क से पूरी छूट है
नियमों के अनुसार, निम्नलिखित श्रेणियों को टोल नहीं देना होता:
  • संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्ति और जनप्रतिनिधि
  • भारत के राष्ट्रपति
  • उपराष्ट्रपति
  • प्रधानमंत्री
  • राज्यपाल
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश
  • लोकसभा अध्यक्ष
  • केंद्रीय कैबिनेट मंत्री
  • राज्यों के मुख्यमंत्री
  • सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश
  • केंद्रीय राज्य मंत्री
  • केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल
  • राज्य विधानसभाओं के अध्यक्ष/परिषद के सभापति
  • उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीश
  • सांसद
  • विधायक और विधान परिषद सदस्य (अपने-अपने राज्य में, वैध पहचान पत्र के साथ)

यह भी पढ़ें - EV: जर्मनी का तीन अरब यूरो का ईवी प्लान, इलेक्ट्रिक कार खरीदारों को मिलेंगे 6,000 यूरो तक

वरिष्ठ सरकारी और रक्षा अधिकारी
  • सेना प्रमुख (पूर्ण जनरल रैंक या समकक्ष)
  • आर्मी कमांडर और उप-सेना प्रमुख सहित समकक्ष रैंक
  • राज्य के मुख्य सचिव (उसी राज्य में)
  • भारत सरकार के सचिव
  • लोकसभा और राज्यसभा के सचिव

यह भी पढ़ें - E-Challan Scams: एक क्लिक में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, ई-चालान SMS स्कैम का नया जाल

रक्षा, आपात और विशेष श्रेणियां
  • राजकीय यात्रा पर आए विदेशी अतिथि
  • परमवीर चक्र, अशोक चक्र, महावीर चक्र, कीर्ति चक्र, वीर चक्र और शौर्य चक्र से सम्मानित व्यक्ति (प्रमाणित फोटो आईडी के साथ)
  • रक्षा मंत्रालय के वे वाहन जिन्हें कानून के तहत छूट प्राप्त है
  • केंद्रीय और राज्य सशस्त्र बल, अर्द्धसैनिक बल और पुलिस (वर्दी में)
  • कार्यपालक मजिस्ट्रेट
  • फायर ब्रिगेड और अग्निशमन सेवा के वाहन

यह भी पढ़ें - Duplicate RC: क्या आपकी आरसी खो गई है? जानें डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पाने का आसान तरीका

जनसेवा से जुड़े वाहन
  • एनएचएआई या अन्य सरकारी एजेंसियों के वाहन, जो हाईवे के निरीक्षण, सर्वे, निर्माण, संचालन या रखरखाव में लगे हों
  • एंबुलेंस
  • शव वाहन
  • दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए वाहन

यह भी पढ़ें - Wrong-Side Driving: रॉन्ग साइड ड्राइविंग पर दिल्ली पुलिस का कड़ी कार्रवाई, अब तक दर्ज हुईं 124 एफआईआर

किन लोगों को टोल में छूट (डिस्काउंट) मिल सकती है
कुछ यात्रियों को टोल शुल्क में रियायत दी जाती है, बशर्ते वे तय शर्तें पूरी करते हों।
  • स्थानीय निवासियों के लिए मासिक पास
  • निजी (गैर-व्यावसायिक) वाहन मालिक
  • टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर के दायरे में निवास
  • रोजमर्रा के आवागमन के लिए उसी मार्ग का उपयोग
  • यात्रा अगले टोल प्लाजा से आगे नहीं जानी चाहिए
  • मासिक शुल्क 150 रुपये (आधार दर, जिसे समय-समय पर संशोधित किया जाता है)
  • यदि सर्विस रोड या वैकल्पिक मार्ग मौजूद हो, तो पास जारी नहीं किया जाता

यह भी पढ़ें - Taxi Service: 31 जनवरी से 10 मेट्रो स्टेशनों पर मिलेंगी बाइक टैक्सी, ऑटो और कैब सेवाएं, डीएमआरसी की नई पहल 

जिला स्तर पर रियायत
  • किसी जिले में पंजीकृत निजी वाहन (नेशनल परमिट वाहन को छोड़कर)
  • यदि राष्ट्रीय राजमार्ग, पुल, बाईपास या टनल उसी जिले में स्थित हो
  • जिले के भीतर सभी टोल प्लाजा पर निर्धारित शुल्क का 50% ही देना होगा
  • जहां सर्विस रोड या वैकल्पिक मार्ग हो, वहां यह रियायत लागू नहीं होती


 

किन हालात में टोल बिल्कुल नहीं लगता
अगर कोई वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग के केवल एक हिस्से का उपयोग करता है और किसी भी टोल प्लाजा को पार नहीं करता, तो न तो पास की जरूरत होती है और न ही कोई टोल शुल्क लिया जाता है। 

यह भी पढ़ें - Split Rear Seats SUV: ये हैं वो पांच एसयूवी जिनमें मिलती हैं स्प्लिट रियर सीट्स, कीमत 15 लाख रुपये से कम 

यह भी पढ़ें - Toll Tax: एक अप्रैल से टोल प्लाजा पर नगद भुगतान बंद होने वाला है? जानें क्या है बड़ा अपडेट 

यह भी पढ़ें - Hybrid Car Mileage: हाइब्रिड कार से माइलेज कैसे बढ़ाएं? जानिए फ्यूल एफिशिएंसी निकालने के स्मार्ट तरीके

यह भी पढ़ें - Car Offers: MY2025 कारों पर भारी डिस्काउंट, हैचबैक से SUV और EV तक मिल रहे बड़े ऑफर, जानें डिटेल्स 


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed