भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ओला जल्द ही एक और ईवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीवाली से पहले ही कंपनी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में पेश कर सकती है।
कितनी होगी कीमत
2 of 4
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
- फोटो : ola
कंपनी की ओर से मौजूदा समय में जिन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को भारतीय बाजार में उपलब्ध करवाया गया है। उनकी फेम-2 सब्सिडी के बाद एक्स शोरूम कीमत 99 हजार रुपये से शुरू होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओला के नए स्कूटर की संभावित कीमत 80 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो ओला की ओर से पेश किया जाने वाला नया स्कूटर कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है।
कंपनी के सीईओ ने दी जानकारी
3 of 4
For Reference Only
- फोटो : सोशल मीडिया
गुरूवार को कंपनी के सीईओ और सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने भी ट्वीट कर जानकारी साझा की है। ट्वीट में उन्होंने बताया कि इस महीने हम लॉन्च इवेंट के लिए कुछ बड़ी योजना बना रहे हैं। इससे भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस दीवाली तक नया स्कूटर पेश कर सकती है।
यह भी पढ़ें - Moto GP: अब भारत में भी दिखेगा मोटो जीपी की रफ्तार का रोमांच, अगले साल के इस महीने में होगा आयोजन
भारत में हैं ओला के दो स्कूटर
4 of 4
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
- फोटो : ola
ओला भारतीय बाजार में एसवन और एसवन प्रो स्कूटर की बिक्री करती है। एसवन इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज के बाद 141 किलोमीटर की एआरएआई प्रमाणित रेंज ऑफर करता है। इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटे तक जाती है और यह सिर्फ 3.8 सेकेंड में ही जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर लेता है। इसे पूरा चार्ज करने में पांच घंटे लगते हैं। एसवन में ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। वहीं एसवन प्रो स्कूटर सिंगल चार्ज के बाद 180 किलोमीटर की एआरएआई प्रमाणित रेंज ऑफर करता है। इसकी टॉप स्पीड 116 किलोमीटर प्रति घंटे तक जाती है और यह सिर्फ तीन सेकेंड में ही जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर लेता है। इसमें 4 kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है जिसे पूरा चार्ज करने में छह घंटे 30 मिनट लगते हैं।
यह भी पढ़ें - PUC Certificate: क्या होता है पीयूसी सर्टिफिकेट, कैसे और कहां मिलता है, यहां मिलेगी पूरी जानकारी